अमनौर में अपराधियों ने बंधन बैंक के कर्मी को गोली मार किया हत्या
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के एसएच 104 अमनौर-भेल्दी मुख्य पथ स्थित अपहर हाइस्कूल के पास बाइक सवार अपराधियो ने बंधन बैंक के एक कर्मी को गोली मारकर हुआ फरार।जिससे युवक की मौत पल भर में हो गई।घटना सोमवार के अहले सुबह की है।मृतक युवक तरैया थाना क्षेत्र के उसरी चांदपूरा गांव के पूर्व जिला पार्षद डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह उर्फ ढेला सिंह का 28 वर्षीय पुत्र कुणाल कुमार सिंह बताया जाता है।
दिन दहाड़े चलते सड़क के बीच गोली मारकर की गई हत्या से लोगो मे दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना को सुन लोगो की हुजूम जुट गई।अमनौर थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार भेल्दी पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुँच घटना की तहकीकात में जुट गए।पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्मार्टम के लिए छपरा भेज दिया।घटना के सम्बंध में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दोनों युवक अलग अलग बाइक पर सवार होकर अमनौर की तरफ से भेल्दी की तरफ जा रहे थे।
अचानक हरि जी उच्च बिद्यालय के पूर्व अपाची पर सवार युवक गोली मारकर तेजी से भागते चला।ग्रामीण गोली की आवाज सुन दौरे,देखा एक युवक खून से लतपथ हुए सड़क पर गिरा हुआ है लोगो ने पुलिस को सूचित किया।मृतक युवक घर से अकेले चला था,पीठ पर बैग था जिसमे कपड़ा रखे हुए था। युवक आरा में बंधन बैंक में काम करता था।रविवार को छुट्टी में घर आया हुआ था।मृतक युवक तीन भाई में बड़ा था।एक भाई की मौत पूर्व में ही नदी में डूबने से हो गई थी।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : बहियारा चवर में अपाची बाइक पर पर नीलगाय कूदी, एक की मौत, दूसरा घायल
श्रावण माह के तीसरे सोमवारी को मेंहदार मंदिर में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
गोपालगंज पुलिस ने बालाहता फायरिंग का किया उद्भेदन
सीएम की लगी फटकार…तो एक्टिव हुई पुलिस
मुझे भ्रष्टाचार की कई शिकायतें मिल रहीं, मेरे ‘लव लेटर्स’ का जवाब जल्दी दो- पंजाब गवर्नर
रघुनाथपुर: सावन की तीसरी व मलमास की पहली सोमवारी पर शिवालयों में लगी भक्तो की भीड़
क्या है भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का इतिहास, कब हुई थी शुरुआत?
क्या ASI सर्वे से खुलेंगे ज्ञानवापी के सारे राज?