इंडो-नेपाल बॉर्डर के पास बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, बोधगया में रह रहा था; इंडियन पासपोर्ट भी मिले
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
इंडो-नेपाल बॉर्डर के पास से एक बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार किया गया है। नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश कर चुका था। रक्सौल बॉर्डर के पास सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ा। हैरान करने वाली बात यह है कि उसके पास इंडियन पासपोर्ट मिली है। उसकी पहचान नेपाल बरुवा के पुत्र श्रवण बरुवा (32) के रूप में हुई है। जांच एजेंसियों श्रवण बरुवा से पूछताछ कर रही है। गृह मंत्रालय को भी इस मामले की जानकारी दे दी गई है।
बोधगया में क्यों रह रहा था, यह बड़ा सवाल
जांच में यह बात सामने आई है कि श्रवण बरुवा बोधगया में रह रहा था। अब सवाल उठता है कि बांग्लादेशी नागरिक का इंडिया में कैसे पासपोर्ट बन गया और वह बोधगया में कितने दिनों से रह रहा था। वहां किस मकसद से रह रहा था। आखिर इन सब में कौन उसकी मदद कर रहा था। उसे किससे और क्यों पासपोर्ट बनवाया? यह जांच का विषय है। फिलहाल इस मामले में अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
कई जांच एजेंसी कर रही पूछताछ
जैसे ही इस बात की भनक जांच एजेसी को लगी है। सभी के हाथ पाव फूलने लगे हैं। सभी जांच एजेंसी के सदस्य एमिग्रेशन ऑफिस पहुंचे हैं। बांग्लादेशी नागरिक से आईबी की टीम, एसएसबी व अन्य जांच एजेंसी पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़े
बिजली की करेंट लगने से युवक की मौत, परिजन शोक में डूबे
छपरा में एक साथ नेता, पत्रकार, एनजीओ सहित सैकड़ों प्रतिष्ठित लोगों का आईडी हैक
सिसवन की खबरें : प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्थल का किया निरीक्षण