आखिरकार पकड़ा ही गई बांंग्लादेशी महिला
दिल्ली-पटना पुलिस को थी तलाश, पूर्वांचल एक्सप्रेस से जीआरपी ने दबोचा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मुजफ्फरपुर: राजकीय रेल थाने की पुलिस ने पूर्वांचल एक्सप्रेस में सफर कर रही बांग्लादेश की महिला को पकड़ा है, उससे पूछताछ की जा रही है।
खुफिया सूत्रों से जानकारी मिलने के बाद जीआरपी ने यहां से गुजरने वाली तीन ट्रेनों को खंगाला। अंत में वह गोरखपुर-हावड़ा पूर्वांचल एक्सप्रेस में पकड़ी गई।
पुलिस मुख्यालय को दी गई जानकारी
रेल एसपी डॉ. कुमार अशीष ने महिला के पकड़े जाने की पुष्टि की है। हालांकि, जांच पूरी होने तक किसी तरह की जानकारी देने से उन्होंने इनकार किया है। इसकी जानकारी पटना पुलिस मुख्यालय को दे दी गई है। वहां की टीम पूछताछ करेगी। मालूम हो कि नई दिल्ली-न्यू जलपाइगुड़ी जाने वाली ट्रेन की बी-2 कोच में सफर करने की जानकारी मिलने पर मुजफ्फरपुर में ट्रेन के रुकने के बाद
तलााशी ली गई। इस ट्रेन में महिला नहीं मिली, उसके बाद एक अन्य ट्रेन में भी जांच की गई। इसमें भी महिला के बारे में जानकारी नहीं मिली महिला की वीजा अवधि हो चुकी है समाप्त तीसरी ट्रेन गोरखपुर-हावड़ा पूर्वांचल एक्सप्रेस में जांच के क्रम में उसे पकड़ा गया, उसके वीजा की अवधि समाप्त होने पर विदेश मंत्रालय से उसकी जानकारी मिली थी। बांग्लादेश की यह महिला भारत में किस उद्देश्य से आई और कहां-कहां रुकी, इसकी जानकारी ली जा रही है।
बताया जा रहा कि महिला को पकड़ने के लिए दिल्ली से लेकर पटना की पुलिस लगी थी। दिल्ली से चलने के बाद उसने गोरखपुर तक का सफर सफर किया यहां से वह हावड़ा जाने के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस में सवार हुई थी। इसकी सूचना गोरखपुर से पटना पुलिस मुख्यालय को मिली। कई स्टेशन पार कर जाने के बाद मुजफ्फरपुर जीआरपी ने उसे पकड़ा
यह भी पढ़े
आखिरकार पकड़ा ही गई बांंग्लादेशी महिला
भारत के नए संसद भवन कैसे पहुंचा फौकॉल्ट पेंडुलम?
ये असली कहानी है उत्तर प्रदेश के इटावा जिले की
राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्ति का क्या है मामला?
Train Accident:आंध्र प्रदेश के CM ने भी की मुआवजा देने की घोषणा