छठ करने वाली दो हजार व्रतियों के बीच बनियापुर विधायक ने पूजन सामग्री व साड़ी का किया वितरण
कोरेया पंचायत में दो छठ घाटों का उद्घाटन मुखिया प्रतिनिधि नागेश्वर चौहान द्वारा किया गया
मशरक में टोटो गाड़ी पलटने से 3 घायल, सरकारी अस्पताल में भर्ती
श्रीनारद मीडिया विक्की बाबा मशरक छपरा सारण
महाराजगंज लोकसभा के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के मार्गदर्शन में मशरक थाना क्षेत्र के बड़हिया टोला गांव में बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने दो हजार से अधिक व्रतियों को नि:शुल्क साड़ी एवं छठ का सामग्री के वितरण किया। मौके पर वितरण में तरैया विधानसभा प्रत्याशी युवराज सुधीर सिंह, अधिवक्ता रितुराज सिंह समेत अन्य शामिल रहें। आपकों बता दें कि छठव्रतियों को प्रतिवर्ष सामग्रियों के वितरण की पहल पर छठव्रतियों ने सभी सदस्यों को आशिर्वाद दिया।
मौके पर बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू हो चुका है। छठ व्रतियों के बीच सभी पूजा सामग्री का वितरण किया गया। इसका उद्देश्य समाज के जरुरतमंदों को सहयोग करना है। ऐसे लोग जो महंगाई की वजह से कई प्रकार की चुनौतियाँ झेल रहे हैं, उन्हें पूजा में सहयोग प्रदान किया गया। वहीं तरैया विधानसभा प्रत्याशी युवराज सुधीर सिंह ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत के प्रति छठ व्रतियों को पूजन सामग्री का वितरण किया गया।छठी माता बिहार समेत सारण जिलावासियों को सुख संपति, धन्य-धान्य से परिपूर्ण करें।यही उनकी कामना है।
छठ महापर्व पर पूजन सामग्री का वितरण उनके आदर्श पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह और उनके पापा दीनानाथ सिंह के द्वारा वर्षों से किया जाता रहा है उन्हीं के दिशा-निर्देश और छठी माता के आशीर्वाद से लगातार छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया जा रहा है।
कोरेया पंचायत में दो छठ घाटों का उद्घाटन मुखिया प्रतिनिधि नागेश्वर चौहान द्वारा किया गया
आस्था का महापर्व छठ पूजा नहाए खाए के साथ शुरू हो चुका है वही आज खरना के दिन कोरेया पंचायत में दो छठ घाट निर्माण के बाद आज इसका विधिवत उद्घाटन किया गया जिसमें बसौता गांव वही वार्ड नंबर 2 में वार्ड सदस्य द्वारा फीता काटकर छठ घाट का उद्घाटन किया गया जिसमें उद्घाटन के समय काफी संख्या में व्रतधारी महिला एवं पुरुष मौजूद रहे कोरिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नागेश्वर चौहान द्वारा छठ से एक दिन पूर्व व्रत धारी के लिए घाट का निर्माण कर जनता के लिए समर्पित किया
इस छठ घाट उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से वार्ड सदस्य वीरेंद्र सिंह वार्ड सदस्य सीता देवी, सरवन भगत रोहित भगत लोग भगत राजूराम मुन्ना भगत प्रदीप भगत रामेश्वर राम तथा कई महिलाएं उपस्थित थी वही छठ घाट के उद्घाटन के बाद समाजसेवी नागेश्वर चौहान ने क्या कुछ कहा.
मशरक में टोटो गाड़ी पलटने से 3 घायल, सरकारी अस्पताल में भर्ती
मशरक थाना क्षेत्र के बेन छपरा गांव में तेज रफ्तार से जा रहीं टोटो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के घुमावदार रास्ते पर गढ़े में पलट गई जिसमें सवार 3 लोग घायल हालत में इलाज के लिए सरकारी अस्पताल मशरक में भर्ती कराया गया जहां घायलों की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के पचखंडा गांव निवासी शत्रुघ्न शर्मा की 45 वर्षीय पत्नी गीता देवी और सिरसा जलालपुर गांव निवासी राजेश्वर महतो की 63 वर्षीय पत्नी जसो देवी, मुकेश महतो की 10 वर्षीय पुत्री पुनम कुमारी के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया।घटना के बारे में घायल महिला ने बताया कि वे सभी बैटरी से चलने वाली टोटो में सवार होकर मशरक आ रहें थें कि तेज रफ्तार से चल रही टोटो बेनछपरा गांव में सड़क के घुमावदार रास्ते पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई जिसमें सवार 3 शख्स घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
- यह भी पढ़े…………
- राजपुर में अनिल सिन्हा ने छठ व्रतियों के बीच किया पूजा सामग्री का वितरण
- रामनगर में भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री आयरन लेडी भारत रत्न स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती मनाई गई