बनियापुर राजद विधायक ने बंसोही में किया सड़क निर्माण का शिलान्यास
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक प्रखंड के बंसोही गांव में एस एच-73 से गांव में जानें वाली ग्रामीण सड़क जो युगुल ब्रिज कंट्रक्शन के द्वारा ढेर किलोमीटर की दूरी में एक करोड़ की लागत से निर्माण कराया जा रहा है ।
उस ग्रामीण सड़क का रविवार को बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने विधिवत पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया। मौके पर बच्चा सिंह, युगुल ब्रिज कंट्रक्शन कंपनी के प्रोपराइटर युगुल सिंह,छोटे लाल महतो,सरोज सिंह, नागेन्द्र सिंह, विरेन्द्र सिंह,रमेश सिंह,अरविंद चौहान समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
विधायक ने कहा कि बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के मशरक प्रखंड का विकास करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है।
सुदूरवर्ती गांव व टोलों को भी सड़क से जोड़ने का लक्ष्य है।विधायक ने कहा कि सड़़क निर्माण होने से एक बड़ी आबादी विकास की मुख्य धारा से जुड़ जाएगी। लंबे अरसे से ग्रामीणों द्वारा सड़़क बनाने की मांग की जा रही थी। जिसकी नींव रख कर उन्होंने अपने वादे को पूरा करने का काम किया है।
सड़क निर्माण को लेकर आसपास के ग्रामीण काफी खुश नजर आए। उन्होंने यह भी बताया कि करीब एक दर्जन अन्य सड़कों की मंजूरी प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत मिलने वाली है। इनका भी शीघ्र शिलान्यास किया जाएगा।
यह भी पढ़े
दियारा के शराब माफियाओं में ड्रोन की दहशत.
13 फरवरी ? भारत कोकिला ‘सरोजिनी नायडू’ की जयंती पर विशेष
13 फरवरी ? विश्व रेडियो दिवस पर विशेष ?
बड़े पैमाने पर पुलिस अफसरों की प्रोन्नति की तैयारी.
पंचदेवरी के युवक की सड़क दुर्घटना में सूरत में मौत