बनियापुर राजद विधायक प्रभारी मंत्री से मिले विधानसभा क्षेत्र की विकास पर की चर्चा
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड के बाजार क्षेत्र निवासी और बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने शुक्रवार को सारण जिले के प्रभारी मंत्री सुमित सिंह से छपरा समाहरणालय में मिलें। जिला प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह के द्वारा सारण जिले के सभी अधिकारियों के संग संभावित बाढ़ और कोरोना पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह भी उपस्थित रहे। उन्होंने बनियापुर विधानसभा क्षेत्र से बनियापुर और मशरक प्रखंड की बाढ़ और कोरोना की परिस्थितियों से प्रभारी मंत्री को अवगत कराया। जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। वही मंत्री ने कहा कि सभी पदाधिकारी ड्यूटी समझकर अपने कार्य को करें ताकि आम-जन को राहत मिल सके। अगर कहीं शिकायत मिलती है तो जाँच कराकर उसका त्वरित निष्पादन किया जाय। अतिवृष्टि के कारण हुए जल-जमाव की समस्या को दूर करने का प्रयास किया जाय और अगर अतिक्रमण इसमें बाधक है तो उसे शीघ्र हटाया जाय। वही राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने कहा कि वे बनियापुर विधानसभा में बनियापुर और मशरक के विकास के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने बाढ़ और कोरोना से क्षेत्र की परिस्थितियां काफी दुर्लभ हो जाती है इसके लिए प्रभारी मंत्री को इस समस्या पर उचित कदम उठाने के लिए समस्याओं से अवगत कराया गया।
यह भी पढ़े
झारखंड में हवाला के लिंक तलाशने के लिए हुई छापेमारी, तैनात दिखी पुलिस.
अपहृता बरामद, 164 के बयान के लिय सिवान गयी
स्वर्ण ब्यवसायी को गोली मारने के विरोध में पुरानी बाजार की सभी दुकाने बंद रही