भाड़े का बैंक अकाउंट और खेल लाखों का, बिहार पुलिस का ये खुलासा जान चौंक जाएंगे
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
सीतामढ़ी जिले में साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे है। साइबर अपराधी विभिन्न माध्यमों से लोगों से ठगी करते है। ये अपराधी ठगी के लिए नए नए ढंग और तरीके इजाद करते है और उसमें सफल भी रहते है। पिछले दिनों एजेंसी दिलाने के नाम पर पुलिस ने पटना से एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया था, तो अब दो और साइबर अपराधी बेतिया जिला से गिरफ्तार किए गए है। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इन दोनों ने ठगी के लिए अजब ही तरीका अख्तियार कर लिया था। इनके तरीकों को जान कर आप भी हैरान रह जाएंगे। साइबर अपराधियों का संगठित गिरोह पुलिस की जांच में पता चला है कि साइबर ठगों का एक संगठित गिरोह काम करता है। यह गिरोह लोगों को तरह – तरह का झांसा देकर पैसे ठगता है। खास बात यह कि ठगी का यह धंधा पूरे जोर से चल रहा है। प्रतिदिन लोग साइबर ठगों के शिकार बन रहे हैं। फिर भी लोग संभल नहीं रहे हैं।
वे झांसे में आ ही जा रहे हैं। गिरोह के सदस्य नौकरी दिलाने, किसी कंपनी में काम दिला देने और किसी चीज का एजेंसी दिलाने समेत कई तरह चिकनी चुपड़ी बातों में लोगों को फंसा कर उनसे मोटी रकम ऐंठ लेते हैं। ठगी का शिकार होने के बाद लोगों को आभास होता है। फिर ऐसे लोग साइबर थाने में पहुंच कर शिकायत करते हैं। भाड़े के खाते में मंगवाते थे पैसा स्थानीय साइबर थाना पुलिस से किसी ने शिकायत की थी कि उसके बैंक खाता से मोटी रकम की ठगी कर ली गई है। इस केस को सुलझाने के लिए एसपी मनोज कुमार तिवारी ने सीतामढ़ी साइबर थानाध्यक्ष सह यातायात डीएसपी दीपक कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की थी।
इस टीम में पुलिस अवर निरीक्षक अजय कुमार और जितेंद्र कुमार भी शामिल थे। टीम ने काफी मशक्कत कर बेतिया के उन दो अपराधियों की पहचान ही नहीं की, बल्कि उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया जो लोगों से पैसे की ठगी करते थे। भाड़े का बैंक अकाउंट और शिकार की कमाई साफ डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार ठग क्रमशः बेतिया जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के सवैया देवराज गांव के नेयाज अहमद का पुत्र आसिफ इकबाल और उसी गांव के नजमुलेश अहमद का पुत्र फहद अंसारी है।
ये दोनों लोगों को झांसा देकर और बेवकूफ बना पैसे की ठगी करते थे। बताया कि अपराधियों का गिरोह लोगों को डरा धमका कर भी पैसे ऐंठ लेते थे। खास बात यह कि गिरोह भाड़े के बैंक खाता में पैसा मंगवाता था। दोनों अपराधियों से छह मोबाइल सिम कार्ड भी जब्त किया गया है।
यह भी पढ़े
संकट की घड़ी में पूरा देश वायनाड पीड़ितों के साथ- PM मोदी
बिहार-झारखंड में मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर सीताराम रजवार गिरफ्तार
पं दीनदयाल नगर में भगवान शंकर का प्रतिदिन होता है अलग-अलग श्रृंगार
बिहार पृथ्वी दिवस पर विद्यार्थियों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प