बैंक का ऋण चुकता नहीं किये जाने पर मइया जी कोल्डस्टोरेज पर बैंक ने किया दखल कब्जा

बैंक का ऋण चुकता नहीं किये जाने पर मइया जी कोल्डस्टोरेज पर बैंक ने किया दखल कब्जा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

कोल्डस्टोरेज का मालिक बैंक का 7 करोड़ 55 लाख रुपया प्लस ब्याज का ऋण का अदायगी नही किया

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

सारण जिले के अमनौर प्रखंड के ख़ोरी पाकर गोविंद अवस्थित मइया जी कोल्ड स्टोरेज प्रा.ली.मल्टी परपस,को इंडियन बैंक के प्राधिकृत अधिकारियों ने फिजिकल पोजिशन लिया।कोल्डस्टोरेज के मालिक निशक विशुनपुर निवासी अर्जुन कुमार सिंह द्वारा बंधक सम्पति के आधार पर इंडियन बैंक शाखा मढौरा से ऋण लिया हुआ था ।

लिया गया बैंक ऋण की अदायगी नही करने के फलस्वरूप गुरुवार को जिला धिकारी के आदेश के आलोक में इंडियन बैंक के प्राधिकृत अधिकारी रूपेश नंदन द्वारा ऋणी के बंधक परिसम्पत्ति सांकेतिक रूप से अधिकरण करते हुए भौतिक रूप से कोल्स्टोरज पर भौतिक रूप से दखल कब्जा किया गया।

जिला धिकारी द्वारा प्रतिनियुक्त  दंडाधिकारी स्थानीय सीओ मृत्युंजय कुमार,थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी,दो सेक्शन सशस्त्र बल एक लाठी बल व सेक्शन महिला पुलिस बल के मौजूदगी में दखल कब्जा की गई।

इस दौरान जोनल ऑफिसर के अधिकारी अभय कुमार,मोहरा ब्रांच के शाखा प्रबंधक रत्न कुमार,एवं वडा रिकवरी के एजेंट बिमल कुमार टीम में मौजूद थे।

बैंक के प्राधिकृत अधिकारी रूपेश नंदन ने बताया कि कोल्ड स्टोरेज के मालिक अर्जुन कुमार सिंह द्वारा बैंक से 7 करोड़ 55 लाख रुपया व ब्याज का अदायगी नही किया गया जिसके फलस्वरूप बैंक करवाई किया।

 

सीओ अंचलाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि बैंक के अधिनस्त हुआ,कोल्ड स्टोरेज बैंक के निगरानी में चलता रहेगा,किसानों द्वारा स्टोर किया गया आलू सुरक्षित रहेगा,समय पर उनके पर्ची के आधार पर उनका आलू बितरण होते रहेगा।बैंक अधिकारियों ने सुबह से ही कोल्डस्टोरेज का सम्पतियों का आकलन करते रहे,इसके सभी कार्यालयों को दंडाधिकारी के उपस्थिति में शील कर दिया गया है।

 

देशी शराब के साथ पुलिस ने पति पत्नी को भेजा जेल।

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

आये दिन विशाक्त देशी शराब पीने से कई लोगो की जान चली गई,।फिर भी लोग शराब पीने व बेचने से बाज नही आ रहे है।गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने धर्मपुरजाफर चवर के पास एक कुटिया में छापेमारी किया जहा दर्जनों लोग शराब पी रहे थे।शराबी पुलिस को देखते हुए फरार हो गए।पुलिस ने झोपड़ी की तलासी लिया।जहा उन्हें भारी मात्रा में देशी शराब बरामद हुई।थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि झोपड़ी से 182 लीटर देशी शराब बरामद हुई है।धंधेबाज पति पत्नी को गिरफ्तार कर छपरा जेल भेज दिया।गिरफ्तार धंधेवाज तरैया थाना क्षेत्र के मोझोपुर गांव के वुनेल नट व इनकी पत्नी रिंकू देवी बताई जाती है।जो धर्मपुरजाफर चवर के पास एक कुटिया में चोरी छुपे शराब बिक्री कर रहे थे।

यह भी पढ़े

मशरक की खबरें :  नई एंबुलेंस से मरीजों को जल्द सदर अस्पताल पहुंचाने में होगी सुविधा : डॉ एस के विधार्थी

 सिधवलिया की नौ खबरें :  चाँदपरना गाँव के अंकुश पांडेय की घर से हुई लाखों की सपंति चोरी

 सीवान में अवैध शराब की छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, गिरफ्तार कारोबारी को छुड़ाया

जदयू नेता ने  सीवान को सूखाग्रस्त घोषित करने की किया मांग  

मॉरीशस के राष्ट्रपति ने सीवान के लाल के श्रीमुख से श्रीराम कथा का किया श्रवण

Leave a Reply

error: Content is protected !!