पटना में बैंक डकैती का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड की गर्लफ्रेंड के घर से पैसा बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार की राजधानी पटना में दिनदहाड़े बैंक से करीब 21 लाख रुपये लूटने वाले बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. दरअसल पटना में 5 अगस्त को दुल्हन बाजार थाना क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में हथियारबंद अपराधियों ने बैंककर्मियों को बंधक बनाकर 20 लाख 48 हजार रुपए लूट लिए थे.लूट की इस वारदात के बाद पटना (पश्चिम) एसपी के निर्देश पर एसआईटी टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की गई थी.
इसी दौरान लूट की घटना में शामिल दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी अभिनव धीमान ने बताया की एसआईटी टीम गठित कर मामले का अनुसंधान शुरू किया गया था. टेक्निकल जांच के जरिए घटना में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसकी निशानदेही पर इस लूट की साजिश रचने वाले मास्टरमाइंड संतोष उर्फ़ बकरिया की प्रेमिका आरती देवी के घर से 2 लाख 28 हजार रुपए नकद बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही 13 मोबाइल, हरे रंग की टोपी और काला बैग भी जब्त किया गया है.
पांच आरोपी अभी भी फरार इस लूट कांड में शामिल पांच अपराधी अभी भी फरार चल रहे हैं, बाकी अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार अपराधी संतोष और घनश्याम गिरी को पुलिस ने पकड़ लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.एसपी ने कहा लूट के बाकी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम लगातार छापेमारी कर रही है. सभी फरार अपराधियों को जल्द से जल्द पुलिस गिरफ्तार कर पूरे मामले का उद्भेदन कर देगी.
यह भी पढ़े
संकट की घड़ी में पूरा देश वायनाड पीड़ितों के साथ- PM मोदी
बिहार-झारखंड में मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर सीताराम रजवार गिरफ्तार
पं दीनदयाल नगर में भगवान शंकर का प्रतिदिन होता है अलग-अलग श्रृंगार
बिहार पृथ्वी दिवस पर विद्यार्थियों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प