थाने से 500 मीटर दूर 16 लाख की बैंक डकैती:जमुई में SBI में ग्राहक बनकर घुसे 5 बदमाश
स्टाफ-कस्टमर्स को गन पॉइंट पर लिया
श्रीनारद मीडिया‚ स्टेट डेस्कः
बिहार के जमुई में मंगलवार सुबह बैंक खुलते ही SBI बैंक में 16 लाख की डकैती हुई है। चकाई थाने से महज 500 मीटर दूर करीब साढ़े 10 बजे 5 लोग बैंक के अंदर ग्राहक बनकर दाखिल हुए।
अंदर का माहौल देखने के बाद सभी ने हथियार निकाले और कर्मचारियों को गन पॉइंट पर ले लिया। स्टाफ और कस्टमर्स को एक ओर खड़ा कर दिया।
इसके बाद हथियार के बल पर कैश और ज्वेलरी का लॉकर खुलवाया। 20 मिनट के अंदर पूरी वारदात को अंजाम देकर सभी भाग निकले।
बाइक से आए थे अपराधी
सुबह-सुबह कर्मचारियों ने चकाई SBI बैंक को जैसे ही खोला। बाइक पर 5 लोग आए और बैंक के अंदर दाखिल हुए। 12 लाख का गोल्ड और 4 लाख कैश लेकर बदमाश फरार हो गए। डकैती करने के बाद सभी गिरिडीह की ओर भाग निकले।
घटना की जानकारी के बाद चकाई थाने की पुलिस और एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दे की कुछ दिन पहले ही जमुई एसपी शौर्य सुमन ने क्राइम कंट्रोल करने को लेकर टाउन थाने में एक बैठक बुलाई थी और उस बैठक में खासकर बैंक की सुरक्षा को लेकर चर्चा भी की थी। उसके बावजूद इस लूट की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है।
यह भी पढ़े
SRH vs MI IPL 2023 LIVE: हैदराबाद और मुंबई की टक्कर, छह हजारी बनने के करीब रोहित शर्मा