बैंक के स्टाफ से एक लाख की लूट, विरोध करने पर अपराधियों ने मारी गोली
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के बेगूसराय में मंझौल थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाका रमौली गाछी के समीप बैंक के स्टाफ को बदमाशों ने लूटपाट के दौरान गोली मार दी। घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के रमौली के पास की है। स्थानीय मुखिया एवं लोगों के सहयोग से जख्मी को इलाज के लिए मंझौल अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। अपराधियों ने एक लाख रुपये लूट लिया है।जहां बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया है।
जख्मी की पहचान बेगूसराय शहर के नगर थाना अंतर्गत हर्रक वार्ड- 12 के रहने वाले रुद्रकांत झा का पुत्र विष्णु कुमार के रूप में हुई है। वही स्थाई पता डंडारी थाना क्षेत्र के मुहाब्बा गांव के वार्ड- 5 स्थित महिपा टोल के रहने वाले हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार जख्मी विष्णु आईसीआइसीआइ बैंक फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एग्जीक्यूटिव के रूप में काम करता है। वह देर शाम को काम खत्म कर पहसारा की ओर से बेगूसराय लौट रहा था। तभी नावकोठी थाना क्षेत्र के रमौली इलाके में घटना घटी है। युवक को पैर में गोली लगी है। सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल वो खतरे से बाहर है।
यह भी पढ़े
गया के हथियार तस्कर को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
मणिपुर के सीएम ने क्यों दिया त्यागपत्र ?
घर में दिनभर ‘खटपट’, शाम होते ही सब हो जाते ‘शांत’, कमरे में झांककर देखी पुलिस तो हो गई हैरान
सेवा, संवाद व सहकार का संगम महाकुंभ-2025+
पवित्र महाकुंभ में शरारती तत्वों की नापाक डिजिटल हरकतें
बच्चों के सर्वांगीण विकास में अभिभावकों की होती महत्ती भूमिका-राहुल तिवारी