सीवान में बैंककर्मी की गोली मारकर हत्या
पेट-पीठ में मारी 2 गोली
90 हजार लूटे, मोबाइल, दस्तावेज, टैबलेट लेकर हुए फरार
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार):
सीवान में बंधन बैंक के रिलेशनशिप ऑफिसर की लूट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वारदात पचरुखी थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव की है। युवक कैश कलेक्ट करने निकले थे।
इसी दौरान दो बाइक पर आए 6 बदमाशों ने उनसे पैसे छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर पेट और पीठ में गोली मार दी। पैसे, मोबाइल, दस्तावेज लेकर सभी फरार हो गए।मृतक की पहचान सारण के मुफस्सिल थाना अंतर्गत करिंगा कोठी गांव निवासी फागू बैठा का 23 वर्षीय पुत्र अजय कुमार बैठा के रूप में हुई है।
अजय पचरुखी बाजार स्थित बंधन बैंक का रिलेशनशिप ऑफिसर था। बुधवार को सुबह 10 बजे अजय बैंक में रिपोर्ट करने के बाद दरौंदा थाना क्षेत्र के इंदापुर गांव में लोन का कलेक्शन करने के निकला था। वहीं, पैसा कलेक्ट करने के बाद वापस लौटते वक्त चांदपुर गांव के पास तीन बाइक पर सवार छह की संख्या में हथियार से लैस नकाबपोश अपराधियों ने उसे घेर लिया। उसके पास रखे कलेक्शन के पैसे छीनने लगे। इधर, अजय ने जब इसका विरोध किया तो अपराधियों ने एक पीठ और एक पेट में गोली मार दी।
लगभग 90 हजार की लूट करके फरार हो गए। इसके साथ ही मोबाइल, टैबलेट और अन्य जरूरी कागजात भी ले गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बंधन बैंककर्मी को दी। बंधन बैंक कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
अजय के सहकर्मियों ने बताया कि वह बीते एक साल से पचरुखी बंधन बैंक में अपनी सेवा दे रहा था। वह रिलेशनशिप ऑफिसर के पद पर तैनात था, जिसका काम फील्ड से लोन की राशि कलेक्शन करना था। कर्मी ने बताया कि लगभग 83, 515 कलेक्शन की राशि थी, अजय ने सिस्टम में अपडेट कर दिया था। बाकी अन्य और कलेक्शन की राशि अपडेट नहीं है।पचरुखी थाना अध्यक्ष रामबालक यादव ने कहा कि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस से सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।
यह भी पढ़े
जरूरत पड़ी तो LoC पार करेंगे-राजनाथ सिंह
बिजली का ट्रांसफार्मर की चोरी, ग्रामीणों ने चोरों की चोरी करते बनाया वीडियो
भारत में महिला आयोगों की क्या प्रभावशीलता है?