निजीकरण के विरोध में बैंककर्मियों ने किया दो दिवसीय हड़ताल
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला मुख्यालय सहित अनुमंडल, प्रखंड मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न बैंकों ने निजीकरण के खिलाफ सहित अन्य मांगों के समर्थन में गुरूवार को दो दिवसीय हड़ताल पर चले गये।
महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कर्मियों और पदाधिकारियों ने बैंक में ताला जड हड़ताल का समर्थन किया वहीं मुख्यालय व आस पास के बैंकों को भी बंद कराया।
उन्होंने अपने पास स्थित एक्सिस बैंक को भी बंद कराया। इस मौके पर प्रबंधक अरविंद मिश्रा, सहायक प्रबंधक अब्दुल्लाह अंसारी, एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक अमित रंजन, दीपक कुमार, रूपेश पांडेय विकास सिंह,स्वपनिल सिंह, अवधेश साह आदि ने अपने मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया।
वहीं बैंक बंद होने से आम जन जीवन काफी प्रभावित देखा गया। ग्राहक बैंक आये लेकिन बैंक में ताला लटका देख मायूस होकर घर वापस चले गये।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: विजय दिवस के अवसर पर सैनिकों के शौर्य को किया गया याद
पटना हाई कोर्ट ने मुजफ्फरपुर के डीएम पर दस हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया
कोविड टीकाकरण अभियान में बेहतर कार्य करने वाले कोविड ए,एन, एम,एवं वेरिफायर को बीडीओ ने किया पुरस्कृत
जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में मशरक की स्वाति को मिला तृतीय स्थान, छात्रों में खुशी