Breaking

बांका पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर 01 व्यक्ती को गिरफ्तार किया

बांका पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर 01 व्यक्ती को गिरफ्तार किया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

उद्भेदन के दौरान पुलिस ने विभिन्न अर्धनिर्मित हथियारों के साथ देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बांका के बाराहाट थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के अरकट्टा गांव से एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। साथ ही मौके से एक युवक को देसी कट्टे के साथ एवं दो बाइक सहित गिरफ्तार किया। पकड़े गए युवक की पहचान झारखंड के गोड्डा जिला अंतर्गत गंगटा फसिया निवासी मोहम्मद परवेज अंसारी पिता इसराइल अंसारी के तौर पर हुई ।

प्रेस वार्ता के दौरान गिरफ्तारी से जुड़ी जानकारी देते हुए बांका एसडीपीओ बिपिन बिहारी ने शनिवार देर शाम बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ विपिन बिहारी के नेतृत्व में टीम गठित किया गया। जिसमें शामिल पुलिस निरीक्षक बौसी, थानाध्यक्ष सतीश कुमार ,पुलिस अवर निरीक्षक राधेश्याम सिंह, सिपाही शैलेंद्र कुमार, बाबर खान पुलिस बल के साथ क्षेत्र के अरकट्टा गांव निवासी मोहम्मद आफताब उर्फ मुमताज के घर छापेमारी की गई ।

इस दौरान मौके से एक युवक को दो बाइक सहित गिरफ्तार किया गया । मौके से एक देसी कट्टा, तीन अर्द्ध निर्मित देसी कट्टा, 6 फायरिंग पिन, दो अर्ध निर्मित बैरल, एक मैगजीन बनाने वाला यंत्र, एक टी रिंच, ड्रिल मशीन, छ पीस छेनी, एवं हथियार बनाने में उपयोग किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के औजार तथा हथियार में उपयोग होने वाले अर्ध निर्मित पुर्जे बरामद किए गए। मौके से फरार गृहस्वामी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

यह भी पढ़े

ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य जी महाराज के आदेशानुसार आद्य भगवत्पाद के टूटे विग्रह को ढका गया

प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में शिक्षिकों की समस्‍याओं पर हुई चर्चा

पानी के लिए मचा हाहाकार, नल जल योजना के तहत लोगों को नहीं मिल रही पीने की पानी

स्वतंत्रता जी महाराज के 76वें जन्‍मोत्सव पर 2100 कुंडीय विश्व शांति वैदिक महायज्ञ का होगा आयोजन

Leave a Reply

error: Content is protected !!