27 मार्च से 4 अप्रैल के बीच कई दिन बंद रहेंगे बैंक?

27 मार्च से 4 अप्रैल के बीच कई दिन बंद रहेंगे बैंक?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

पेट्रोल 18 पैसे और डीजल 17 पैसे हुआ सस्ता.

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

अगर आपको बैंक से संबंधित कोई काम है तो उसे जल्दी निपटा लें, नहीं आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। 27 मार्च से 4 अप्रैल तक सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों में सिर्फ दो दिन ही काम होगा। ऐसे में अगर आप इन तारीखों के बीच बैंक जाते हैं तो आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ा सकता है।

अगले सप्ताह होली के कारण भी बैंक बंद रहेंगे, साथ ही वित्तीय वर्ष का आखिरी महीना होने के कारण 31 मार्च और 1 अप्रैल को बैंक में सामान्य दिनों की तरह काम नहीं होंगे। इसके बाद 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे के कारण बैंक बंद रहेंगे। फिर 3 अप्रैल को बैंक की सामान्य गतिविधियां फिर से शुरू होगी। लेकिन अगले ही रविवार होने के कारण एक बार फिर बैंक बंद रहेंगे।

27 मार्च से 4 के बीच कब-कब खुलेंगे 

27 मार्च – अंतिम शनिवार छुट्टी
28 मार्च- रविवार साप्ताहिक छुट्टी
29 मार्च- होली की छुट्टी
30 मार्च- पटना के ब्रांच में होली की छुट्टी, लेकिन अन्य जगह बैंक खुले रहेंगे
31 मार्च- वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन सामान्य कार्य नहीं होंगे
1 अप्रैल- वित्तीय वर्ष का पहला दिन सामान्य कार्य नहीं होंगे
2 अप्रैल- गुड फ्राइडे छुट्टी
3 अप्रैल – शनिवार बैंक खुलेंगे
4 अप्रैल- रविवार साप्ताहिक छुट्टी

रकारी तेल कंपनियों ने आज 24 दिन बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया है। आज डीजल 17 पैसे और पेट्रोल 18 पैसे सस्ता हुआ है। पांच राज्यों में चुनाव की वजह से पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर आज राहत भरी खबर मिली है। हालांकि, इस राहत के बावजूद दिल्ली-मुंबई में पेट्रोल का रेट अपने ऑल टाइम हाई पर है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में अभी पेट्रोल के दाम 100.65 रुपये प्रति लीटर और बीकानेर में 99.82 रुपये प्रति लीटर दाम आ गया है। आज बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल का दाम 90.99 रुपये, जबकि डीजल का दाम 81.30 रुपये है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 97.40 रुपये व डीजल की कीमत 88.42 रुपये प्रति लीटर हो गई है। 

चुनावों से पहले कम हुए दाम

बेंट क्रूड ऑयल के रेट 12 मार्च 2021 के अपने पीक 69.13 डॉलर प्रति बैरल से 13 फीसदी तक कम हो गए हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम घटने के बावजूद घरेलू तेल कंपनियों ने दाम नहीं घटाए क्योंकि वह पहले अपने घाटे को रिकवर कर रहीं थी। राज्यों में होने वाले चुनावों के कारण कंपनियों ने 27 फरवरी 2021 से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था।

कच्चे तेल की कीमतों में आई नरमी

ब्रेंट क्रूड 5 फरवरी 2021 को 60 डॉलर प्रति बैरल था और एक महीने के दौरान इसके दाम नए पीक पर पहुंच गये। ओपेक देशों के कच्चे तेल की सप्लाई कम करने से 11 मार्च 2021 को दाम 69.63 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए। अप्रैल 2020 में कोरोना के कारण ज्यादातर ग्लोबल अर्थव्यवस्थाओं में लॉकडाउन के कारण कच्चे तेल की डिमांड में कमी आई जिसके कारण कीमतें 20 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गई, तब सप्लाई में ग्लोबल आउटपुट का दसवां हिस्सा कम किया गया। हालांकि, ओपेक देशों ने कच्चे तेल की मांग पहले वाले स्तर पर आने के बाद भी सप्लाई को नहीं बढ़ाया।

आगे और कम हो सकते हैं पेट्रोल और डीजल के दाम

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमतें बढ़ने के बाद भी घरेलू बाजार में चुनावों के कारण पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होने के आसार कम हैं। पश्चिम बंगाल समेत देश के पांच राज्यों में चुनाव होने हैं। सूत्रों के मुताबिक चुनावों से पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों में और गिरावट देखने को मिल सकती है। 27 मार्च से चुनाव शुरू होने वाले है और अप्रैल महीने तक चलेंगे।

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
मुंबई97.4088.42
चेन्नई92.9586.29
कोलकाता91.1884.18
दिल्ली90.9981.30

(स्रोत – आईओसी)

ऐसे बढ़ जाता है पेट्रोल-डीजल का रेट

पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। अगर केंद्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकारों का वैट हटा दें तो डीजल और पेट्रोल का रेट लगभग 27 रुपये लीटर रहता, लेकिन चाहे केंद्र हो या राज्य सरकार, दोनों किसी भी कीमत पर टैक्स नहीं हटा सकती। क्योंकि राजस्व का एक बड़ा हिस्सा यहीं से आता है। इस पैसे से विकास होता है।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!