हसनपुरा में पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही सार्वजनिक स्थलों पर लगे बैनर-पोस्टर हटाये गये
2 पंचायतों के 96 हजार 300 मतदाता 171 मतदान केन्द्रों पर करेंगे मतदान
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार):
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 की अधिसूचना मंगलवार अपराह्न जारी हो गया। चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही पूरे बिहार में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गया। आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन को ले मंगलवार संध्या बीडीओ राजेश्वर राम, सीओ प्रभात कुमार व थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार के नेतृत्व में प्रखंड के हसनपुरा टैक्सी स्टैंड, रजनपुरा, गोला बाजार अरण्डा, उसरी, शेखपुरा समेत अन्य बाजारों में लगे राजनीतिक पार्टियों व प्रत्याशियों के बैनर पोस्टर हटाये गये।
वही सभी विकास मित्रो, पंचायत कार्यपालक सहायको, पंचायत सचिव समेत पंचायत स्तरीय कर्मियों को आदर्श चुनाव आचार संहिता के सख्ती से पालन को ले कई दिशा-निर्देश दिये गये। वही सहायक अब्दुल रहमान अंसारी ने बताया कि पंचायत चुनाव को ले नामांकन टेबल, कोषांगों, पीसीसीपी समेत लगभग सभी तैयारियां पुरी कर ली गई है। हसनपुरा में तीसरे चरण में आगामी 8 अक्टूबर को पंचायत चुनाव निर्धारित है।
पंचायत चुनाव 2021 में प्रखंड के 12 पंचायतो के 96 हजार 300 मतदाता 171 मतदान केन्द्रों पर आगामी 8 अक्टुबर को 12 मुखिया, 12 सरपंच, 162 वार्ड सदस्य, 162 पंच, 16 पंचायत समिति सदस्य व 2 जिला परिषद सहित कुल 366 पदों के लिये अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मुखिया, वार्ड सदस्य, बीडीसी व जिला परिषद का चुनाव एम 2 मॉडल के ईवीएम से जबकि सरपंच व पंच का चुनाव बैलेट पेपर से होगा। मौके पर बीसीओ सह प्रभारी बीपीआरओ शम्भू कुमार, जेएसएस सह प्रभारी बीएओ अभय मिश्र, प्रखंड प्रधान सहायक अखिलेश्वर मिश्र, प्रखंड नाजिर बालक, कार्यपालक सहायक अकीबुल हक, रविन्द्र कुशवाहा समेत सभी विकास मित्र व पंचायत कार्यपालक सहायक मौजूद थे।
यह भी पढ़े
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के आदेश को नहीं मान रहे भरतपुरा विद्यालय के एच एम
समानता के अधिकार के सिद्धांत पर ही,सैनिक स्कूलों में पढ़ेंगी बेटियां.
क्या दिमागों की एकता लड़ाई के मैदान में दिल की एकता में भी बदलेगी?
*तीज व कजरी पर जलेबा खाकर महिलाएं गाएंगी कजरी, रखेंगी अखंड सौभाग्य और संतान के लिये निर्जला व्रत*