आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को ले हटाये गये बैनर-पोस्टर
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड में नगर पंचायत बड़हरिया के चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही प्रशासन हरकत में आ चुका है। सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि के नेतृत्व में आदर्श आचार कोषांग के प्रभारी सह राजस्व पदाधिकारी राकेश आनंद ने आदर्श आचार संहिता अनुपालन को लेकर नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भावी प्रत्याशियों के लगे बैनर -पोस्टर हटाकर में आचार संहिता का अनुपालन किया।
उन्होंने प्रखंड मुख्यालय के बड़हरिया बाजार, थाना चौक और जामो चौक स्थित स्थानों पर लगे बैनर,पोस्टर और हॉर्डिंग हटवाकर साबित कर दिया कि हरहाल में आदर्श आचार संहिता का पालन होगा।
आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाकों के विभिन्न मार्गों के बिजली के खंभों और सार्वजनिक स्थलों पर लगे संभावित प्रत्याशियों के बैनर,पोस्टर और हार्डिंग हटाने का काम शुरू हो चुका है। इसके पूर्व सभी संभावित उम्मीदवारों को आगाह को किया गया था कि वे सार्वजनिक स्थलों से अपना बैनर, पोस्टर और हॉर्डिंग स्वतः हटा लें।
एआरओ सह बीडीओ प्रणव कुमार गिरि और आदर्श आचार संहिता कोषांग प्रभारी सह राजस्व पदाधिकारी राकेश आनंद ने कहा कि पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में लगे बैनर-पोस्टर हटाने के साथ ही आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जायेगा।इसके लिए अन्य पदाधिकारियों की भी नजर होगी।उन्होंने कहा कि अधिसूचना जारी होने के बाद किसी भी संभावित प्रत्याशी का बैनर, पोस्टर,हॉर्डिंग सार्वजनिक स्थल पर पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े
चेहल्लुम को लेकर नगर थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक
सिधवलिया की खबरें : मांगों को लेकर कार्यपालक सहायक संघ ने सौंपा ज्ञापन