बीएओ ने खरीफ योजनाओं को लेकर की समीक्षात्मक बैठक
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड कृषि कार्यालय के ई-किसान भवन में साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन प्रखंड कृषि पदाधिकारी सूर्य मोहन झा की अध्यक्षता में की गई।बैठक में प्रखंड की सभी पंचायतों के कृषि समन्यवक, किसान सलाहकार, बीटीएम एटीएम, प्रखंड लेखापाल,कार्यपालक सहायक आदि उपस्थित थे।सर्वप्रथम प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी श्री झा ने पंचायतवार सभी कृषि समन्यवक और किसान सलाहकार से अनुदानित दर पर ढैंचा और धान बीज लक्ष्य के अनुसार उठाव तथा मिट्टी नमूना ग्रिड और नमूना संग्रह की समीक्षा की।
प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी श्री झा ने कम बीज उठाव वाले पंचायत के कृषि समन्यवक और किसान सलाहकार को आगाह किया कि सोमवार तक बीज नहीं उठाव होने पर उनके ऊपर उचित कार्यवाही की जायेगी। उनका वेतन बंद कर दिया जायेगा।
बीएओ श्री झा द्वारा कलस्टर में मड़ुआ और मक्का की खेती के किए पंचायत, राजस्व गांव व नोडल पदाधिकरी का चयन भी किया गया।
साथ में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुक किसान का इकेवाइसी, एनपीसीआइ और फिजिकल वेरिफिकेशन का कार्य अति शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।
प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्री झा ने बताया कि प्रखंड स्तरीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 10 -06- 2024 दिन सोमवार को प्रखंड कृषि कार्यालय ई किसान भवन बड़हरिया में सुबह 11 बजे से किया जाएगा। जिसमें कृषि विभाग जैसे बीज,बागवानी, मिट्टी जांच, बीज उपचार, आत्मा योजना , और पशुपालन, फसल बीमा, सहित अन्य विभाग के पदाधिकरी द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। किसानों की समस्या का समाधान भी किया जाएगा।जिसमे प्रखण्ड के सभी किसान सादर आमन्त्रित किये गये हैं।
यह भी पढ़े
ATM में हेराफेरी करने वाले तीन साइबर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे
अपराधियों ने दिनदहाड़े पूर्व पार्षद के बेटे को मारी दो गोलियां, नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती
जेल में बंद लोग वोट नहीं डाल सकते पर चुनाव कैसे लड़ सकते है?