मानवीय समता के प्रकाशपुंज थे बापू.उनके विचार आज भी प्रासंगिक : उदय शंकर गुड्डू

मानवीय समता के प्रकाशपुंज थे बापू.उनके विचार आज भी प्रासंगिक : उदय शंकर गुड्डू

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ, बिहार प्रदेश ने गांधी जयंती धूम धाम से मनाया

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):

बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में न्ई बाजार स्थित संघ के कैम्प कार्यालय होनहार किंडरगार्टन छपरा के प्रांगण मेहमूद हालात में बापू के विचारों की प्रासंगिकता” विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष उदयशंकर गुड्डू ने की.वहीं कार्यक्रम का संचालन संघ के प्रदेश महासचिव तसौवर हुसैन ने किया.कार्यक्रम की शुरुआत बापू के तैलचित्र पर पुष्प अर्पण के साथ हुई. वहीं इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे स्कूली बच्चों ने बापू के प्रिय भजन -“वैष्णव जन ते पीर पराई जानी रे,सुनाकर बापू के सपनों को साकार करने का संकल्प दोहराया जहां इस अवसर पर सामाजिक सद्भावना से जुडे अन्य बुद्धिजीवी संगठनों के गणमान्य भी शामिल हुए.

जयंती समारोह को मुख्य रूप से विचार गोष्ठी को “*मौजूदा हालात में बापू के विचारों की प्रासंगिकता” विषय पर विचार व्यक्त करते हुए बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष उदयशंकर गुड्डू ने अपने संबोधन में कहा कि आज मुल्क के हालात बेहतर नहीं है.साम्प्रदायिक ताकते बड़ी तेजी के साथ पांव पसार रहीं है.झूठ एवं नफरत का माहौल पैदा किया किया जा रहा है.साम्प्रदायिक सद्भाव को बिगाडकर ध्रुवीकरण करने व समाज को बांटने की भी मुहिम तेज कर दी गई है.

संवैधानिक संस्थानों को लगातार कमजोर किया जा रहा है.लेकिन इन सारी समस्याओ के निदान की दिशा में महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा,करुणा व मानवता के विचारों के सहिष्णु रास्ते ही मौजूदा हालात मे आशा के किरण के रूप में दिखाई दे रहे है जिसे बापू ने पूरी मानवता के हित में अपने सत्य के प्रयोगशाला में अहिंसा को सींचा था.जरूरत है आज देश व दुनिया के अंदर जन-जन तक बापू के विचारों को पहुंचाने की.तभी हमारा देश उन्नत और खुशहाल होगा और प्रगति की राह प्रशस्त कर सत्य एवं अहिंसा का मार्ग दिखाएगा

.विचार गोष्ठी को संघ के प्रदेश महासचिव तसौवर हुसैन के अलावा अभिषेक रंजन, प्रकाशवीर,रेहान अशरफ, अलीजा,एस राजा आदि ने अपना विचार व्यक्त किए वहीं सारण जिला राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी अमित प्रकाश गिरि व अन्य संगठन से जुडे सामाजिक बुद्धिजीवियों ने कहा कि समूची मानवता के हित मे बापू के विचार हमेशा प्रासंगिक रहेंगे.इस अवसर पर काफी संख्या में शिक्षक, बुद्धिजीवी,रंगकर्मी व सामाजिक संगठन से जुडे कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे.

 

यह भी पढ़े

सप्तमी को कालरात्रि स्वरूपा अंबिका भवानी के दर्शन को उमड़ा जन शैलाब

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पद चिन्हों पर चलकर ही देश का होगा विकास : हरेंद्र प्रसाद सिंह

जदयू जिला कार्यालय में गांधी जी की जयंती धूम धाम से मनाया गया

बिहार में नर देवी मंदिर में शाम ढलने के बाद होते हैं अलौकिक चमत्कार

संविधान निर्माण में गांधी की भूमिका विषय पर संगोष्‍ठी आयोजित

भगवानपुर हाट की खबरें :  शारदीय नवरात्रि के सातवेंं दिन  पूजा को ले निकाली गई कलश यात्रा

एक राज्यविहीन व्यक्ति की सत्य घटना: फिल्म ‘द टर्मिनल मैन’ में

सांसद रूढ़ी के प्रयास से मुख्यमंत्री चिकित्सा राहत कोष से 5 लाख का स्वीकृति पत्र 

Leave a Reply

error: Content is protected !!