बाराबंकी जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने पारिजात धाम का किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, सिरौलीगौसपुर बाराबंकी(यूपी):
यूपी के बाराबंकी जिले के तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के बरौलिया गांव स्थित पारिजात धाम में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बुधवार को निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले पारिजात वृक्ष के दर्शन-पूजन किए।
परिसर की स्थिति देखकर जिलाधिकारी ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने परिसर में फैली गंदगी की सफाई और कूड़ा निस्तारण के लिए उचित स्थान चिन्हित करने को कहा। फव्वारों की मरम्मत कर उन्हें चालू रखने, लॉन में नई घास लगवाने और नर्सरी के रखरखाव तथा परिसर में तालाब सरोवर पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
मेला परिसर में खराब पड़ी लाइटों की मरम्मत, बंद पड़ी कैंटीन को पुनः चालू करने या वैकल्पिक उपयोग के लिए भी निर्देश जारी किए। जिलाधिकारी ने बताया कि पारिजात वृक्ष के संरक्षण के लिए नियमित रूप से दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है। पारिजात धाम के बाद श्री कोटवाधाम पहुंचे जिलाधिकारी ने अघहरन सरोवर व बड़े बाबा के दरबार पहुच कर उन्होंने दर्शन पूजन किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी प्रीति सिंह, तहसीलदार शरद सिंह, खंड विकास अधिकारी अदिति श्रीवास्तव, एसडीओ वन विभाग वरुण प्रताप सिंह, वन क्षेत्राधिकारी अल्पना पांडे, तहसीलदार शरद सिंह,डिप्टी रेंजर मोहित श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान जयप्रकाश वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
तत्पश्चात जिला अधिकारी शशांक त्रिपाठी श्रीकोटवाधाम बड़े बाबा के दरबार पंहुच कर समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा के दर्शन पूजन के पश्चात पवित्र अभरन सरोवर अमृत सरोवर का निरीक्षण किया एंव उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को अभरन सरोवर के अधूरे पड़े काम को पूरा कराने के निर्देश दिए।
इस मौके पर महन्त नीलेन्द्र बक्श दास,बी डी ओ मोनिका पाठक, साहेब प्रसाद यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बदोसरांय सन्तोष कुमार उपनिरीक्षक सालिक राय आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर मंगलवार को कलश यात्रा निकाली
क्या पहलगाम हमले का पाकिस्तानी लिंक है ?
पहलगाम आतंकी हमला के विरोध में निकला कैंडल मार्च
संपूर्ण संसार सीताराममय है : आचार्य श्यामसुन्दर जी
अपहरण की घटना का महज दो घण्टों के अंदर पुलिस उदभेदन कर अपहृता को किया बरामद