Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the newsmatic domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/imagequo/domains/shrinaradmedia.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
 बाराबंकी की खबरें :  थाना फतेहपुर व कुर्सी क्षेत्र में की गयी 39 वाहनों की नीलामी - श्रीनारद मीडिया

 बाराबंकी की खबरें :  थाना फतेहपुर व कुर्सी क्षेत्र में की गयी 39 वाहनों की नीलामी

 

बाराबंकी की खबरें :  थाना फतेहपुर व कुर्सी क्षेत्र में की गयी 39 वाहनों की नीलामी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी, (यूपी):

सर्किल फतेहपुर के थाना फतेहपुर व कुर्सी पर दाखिल कुल 39 वाहनों की नीलामी कर निस्तारण किया गया ।
जनपद के विभिन्न थाना परिसरों में लंबित मुकदमों से संबंधित दाखिल वाहनों के समयबद्ध तरीके से निस्तारण के लिए पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत श्रीमान उप जिला मजिस्ट्रेट, फतेहपुर के आदेश के क्रम में थाना फतेहपुर पर काफी दिनों से लावारिश हालत में थाना रिकार्ड में दाखिल 12 वाहन तथा थाना कुर्सी पर 207 एम.वी. एक्ट में दाखिल 28 वाहनों की नीलामी की गई । सभी लावारिस वाहनों के वाहन स्वामियों का पता लगा कर वाहनों को अवमुक्त कराने हेतु बार-बार अवगत कराने के पश्चात भी वाहन स्वामियों द्वारा अपने वाहनों को अवमुक्त नही कराया गया ।

उक्त वाहनों के थाना परिसर में खड़े-खड़े जर्जर होने से सरकारी राजस्व की हानि हो रही थी। उक्त वाहनों का आर0टी0ओं द्वारा मूल्यांकन कराया गया तद्पश्चात श्रीमान नायाब तहसीलदार मजिस्ट्रेट फतेहपुर की अध्यक्षता में फतेहपुर सर्किल के थाना फतेहपुर व कुर्सी के कुल 39 वाहनों की नीलामी की गयी ।

उक्त नीलामी में क्षेत्राधिकारी फतेहपुर तथा सहायक सम्भागीय परिवाहन अधिकारी/आर0आई0 उपस्थित रहे ।

 

 

नौनिहालो को पोषाहार न देने की सी डी पी से शिकायत

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी, (यूपी):

सिरौलीगौसपुर

ग्राम पंचायत हजरतपुर की आंगनबाड़ी द्वारा नौनिहाल बच्चों को पोषाहार न देने की शिकायत बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय से की गयी जिस पर परियोजना अधिकारी ने कहा जांच कराकर पोषाहार दिलाया जायेगा।

मामला तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत हजरतपुर का है जंहा के कौशल कुमार यादव शिव प्रसाद रामपति महादेव अजय वर्मा राकेश आदि ग्रामीण ने आई जी आर एस द्वारा शिकायत करके बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय पंहचे अपनी समस्या के बाबत उच्च अधिकारियों को जानकारी दी बाल विकास परियोजना अधिकारी अर्चना वर्मा ने शिकायत करने आये ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही उनके बच्चों को पोषाहार वितरित कराया जायेगा ।

 

 

नौनिहालो को पोषाहार न देने की सी डी पी ओ से शिकायत

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी, (यूपी):

सिरौलीगौसपुर

ग्राम पंचायत हजरतपुर की आंगनबाड़ी द्वारा नौनिहाल बच्चों को पोषाहार न देने की शिकायत बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय से की गयी जिस पर परियोजना अधिकारी ने कहा जांच कराकर पोषाहार दिलाया जायेगा।

मामला तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत हजरतपुर का है जंहा के कौशल कुमार यादव शिव प्रसाद रामपति महादेव अजय वर्मा राकेश आदि ग्रामीण ने आई जी आर एस द्वारा शिकायत करके बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय पंहचे अपनी समस्या के बाबत उच्च अधिकारियों को जानकारी दी बाल विकास परियोजना अधिकारी अर्चना वर्मा ने शिकायत करने आये ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही उनके बच्चों को पोषाहार वितरित कराया जायेगा ।

 

 

विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

महिलाए पुरुषों की अपेक्षा तेजी से कर रही है विकास : संजय कुमार

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी, (यूपी):

उ0प्र0राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मंशानुरूप जनपद न्यायाधीश श्री रवीन्द्र नाथ दूबे की निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाराबंकी तत्वाधान में टी0आर0सी0 लॉ कालेज द्वारा ग्राम गाल्हामऊ विकासखंड-हरख तहसील नवाबगंज जनपद बाराबंकी में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत महिलाओं को प्राप्त कानूनी अधिकार विषयक पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजय कुमार, टी0आर0सी0 लॉ कालेज प्रबंधक डा0 सुजीत चतुर्वेदी, प्राचार्य डा0 अश्विनी कुमार गुप्ता, प्रवक्ता नवीन कुमार सिंह ग्राम प्रधान हिमाशु सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से लवकुश कनौजिया, मोहित कुमार वर्मा, मोहित प्रजापति इसके अतिरिक्त टी0आर0सी0 लॉ कालेज के विधि छात्र एवं महिलाएं व पुरूष उपस्थित थे।

संजय कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने अपने सम्बोधन में कथन किया कि समाज के प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं का स्तर सुधरता जा रहा है और महिलाएं आज पुरूषों से अधिक तेजी से अपना विकास कर रही है। ऐसे में जहां भी महिलाओं को विधिक सेवा की आवश्यकता पड़ती है,

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाराबंकी उन सभी को निरन्तर एवं मुफ्त विधिक सेवा प्रदान करता है। जागरूकता एवं साक्षरता शिविर, सेमिनार, पुस्तकों, पोस्टरों एवं समाचार पत्रों के लेख आदि के माध्यम से भी को विधिक जानकारियां प्रदान करने का कार्य जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाराबंकी द्वारा किया जा रहा है।

डा0 अश्विनी कुमार गुप्ता प्रचार्य टी0आर0सी0 लॉ कालेज द्वारा विधिक जानकारी देते हुए बताया गया कि छोटे-छोटे विवादों का समाधान एवं वैवाहिक वादो का निस्तारण जरिये मध्यस्थता आसानी से कराया जा सकता है। जिससे पक्षकार मुकदमें बाजी से बच सकते है एवं कम समय में अपने वाद का निपटारा आसानी से करा सकते है।

शिविर में विधि छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विधिक जानकारियां दी गई, इसके अतिरिक्त लवकुश कनौजिया द्वारा महिलाओं के अधिकार से संबंधित पुस्तकें एवं पम्पलेट्स का वितरण किया गया।

कार्यक्रम का संचालन वीर विक्रम द्वारा किया गया। कार्यक्रम से लोग लाभान्वित हुए और उनके द्वारा पुनः ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित करने की अपेक्षा की गई।

 

 

एससी एक्ट कोर्ट में चल रहा खेल का, वीडियो वायरल

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी, (यूपी):
बाराबंकी: वैसे भी हाईकोर्ट को लोग न्याय का मंदिर कहते हैं हाईकोर्ट के ही भरोसे लोग अपनी सारी संपत्ति सब कुछ निछावर कर देते हैं लेकिन यह खबर पढ़कर आप भी हाईकोर्ट के कुछ भ्रष्टाचारी अधिकारी की खाऊ कमाऊ नीति के कारण, लोग भरोसा छोड़ने को मजबूर हो जाएंगे। यह पूरा मामला बाराबंकी जनपद के एससी एक्ट कोर्ट का है जहां पर सरकारी वकील सुनीत अवस्थी अपने पीठासीन अधिकारी अशोक कुमार यादव के लिए एक मुकदमे में निर्णय के लिए 10 लाख रुपये देने या पीठासीन अधिकारी व सरकारी वकील सुनीत अवस्थी के साथ शारिरीक संबंध बनाने का प्रस्ताव रखा जा रहा है। जिसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वाइरल हो रहा है। आपको बताते चले कि मुकदमा संख्या 390/2020 की पैरवी एक महिला अधिवक्ता कर रही थी। जिसकी 25/12/2021 व 9/12/2021 05/01/२०२२ को नियत था पर लेकिन पीठासीन अधिकारी व सरकारी वकील सुनीत अवस्थी द्वारा महिला के साथ दुराचार करने में असफल होने व दस लाख रुपये न मिलने से नाराज होकर 29/04/2022 की तारीख नियत करते हुए, अभी तक उक्त निर्णय पारित नही किया गया। व महिला से प्रत्येक पेशी पर पीठासीन अधिकारी व सरकारी वकील सुनीत अवस्थी 10 लाख रुपये व शारिरीक सम्बन्ध बनाने का प्रस्ताव रखते रहे। जिससे महिला बड़ी डरी हुई है। महिला ने बताया कि मैं बहुत मानसिक क्लेश में हूं, मैं अपने को बहुत अपमानित महसूस कर रही हूं। ऐसे दुराचारित्र व्यक्तियों का किसी भी न्यायिक कार्य मे संलिप्त होना, अधिवक्ता समाज व वादी प्रतिवादी के लिए नासूर है। उक्त घटना का वीडियो किसी ने बना लिया व इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वाइरल हो रहा है।

 

 

फैली गंदगी बनी ग्राम पंचायत मरकामऊ की पहचान

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी, (यूपी):

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी

ग्राम पंचायत किन्तूर की सफाई व्यवस्था इन दिनों पटरी से उतर चुकी है गांव में कीचड़ से लबरेज नालियों के गंदे पानी का मुख्य मार्गों पर ठहराव जगह जगह पर लगे कूड़े के ढेर शासन की सफाई व्यवस्था को मुंह चिढ़ा रहे हैं ।

विकासखंड सिरौलीगौसपुर की ग्राम पंचायत मरकामऊ की सफाई व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है जहां पर सफाई कर्मी की तैनाती न होने से मुख्य मार्गों के किनारे बनी नालियां गंदगी से पट चुकी हैं जिसका आलम यह है कि गांव के गली कूचो में गंदे पानी का ठहराव बना रहता है वही ग्राम पंचायत में लगी पानी की टंकी की वाटर सप्लाई हेतु लगी टोटियां‌ टूट कर गायब होने के चलते लगातार जल प्रवाह बना रहता है जिससे जलभराव की स्थिति बनी हुई है वहीं मौर्यन टोला में प्लाट की जमीन तथा पासिन मोहल्ले में भी गंदा पानी मुख्य मार्गों पर कीचड़ के साथ फैला हुआ है

इस संबंध में विशाल सोनकर दीपक रामसागर आदि लोगों ने बताया कि ग्राम पंचायत में नालियों का गंदा पानी मुख्य मार्गों पर बहने के चलते लोगों को आवागमन में जहां काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही सफाई व्यवस्था नगण्य होने की वजह से ग्रामीणों में संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है ।

 

 

पुलिस ने अवैध तमन्चे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया

अवैध तमन्चे के साथ आरोपी गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी, (यूपी):

भेलसर(अयोध्या)थाना मवई की पुलिस ने अवैध तमन्चे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
मवई थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रहे थे।अभीयान के दौरान प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह को मुखबिर द्दारा सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति कहीं जाने के लिए सुनबा मोड़ के पास खड़ा है।तभी थानाध्यक्ष ने उपनिरीक्षक चौकी प्रभारी सैदपुर प्रदीप कुमार यादव के नेतृत्व मे हेड का0 भूपेश सिंह व का0 सरस् यादव की टीम को भेजा। मुखबिर द्दारा बताए गए स्थान पर पहुंचकर चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार यादव ने अपनी पुलिस टीम के साथ अभियुक्त जगमोहन पुत्र चिनगी 30 वर्ष निवासी ग्राम सुनबा थाना मवई को सुनबा मोड़ ग्राम सुनबा से 1 अदद तमन्चा 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार कर लिया।सभियुक के विरुद्ध मवई थाना में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।चौकी प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त पर स्थानीय थाना पर कई मुकदमें दर्ज हैं।

 

 

अवैध तमंचा के साथ गौकश गैंगस्टर एक्ट में वांछित गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी, (यूपी):

भेलसर(अयोध्या)थाना मवई की पुलिस ने अवैध तमंचा के साथ गौकश गैंगस्टर एक्ट में वांछित को गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष मवई पुलिस टीम के साथ अपराधियों पर नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना प्रभारी नीरज सिंह को मुखनिर द्दारा सूचना मिली कि गौकस व गैंगेस्टर एक्ट का आरोपी कहीं जाने के लिए नेवरा गैस एजेंसी के पास खड़ा है।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह,हेड का0 राधेश्याम व विनोद कुमार की टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर भेजा।उपनिरीक्षक करमवीर सिंह की पुलिस टीम ने नेवरा गैस एजेन्सी के सामने से आरोपी जियाउल ठाकुर उर्फ जियाउल हक पुत्र मोहम्मद याकूब ग्राम संडवा थाना मवई को 1अदद तमन्चा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। उपनिरीक्षक करमवीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी पर मवई थाना में लगभग आधा दर्जन मुकदमा संगीन धाराओं में दर्ज हैं।

 

यह भी पढे़

कैलगढ़ के मलिक टोला में की गयी धान की सीधी बुआई

चार सालों से फरार बड़हरिया के हत्यारोपित के घर पुलिस ने छिपकाया इश्तेहार

आठवे दिन बहाल हुई विद्युत सेवा 

विवादित पोखरे में जहर डालने से लाखों की मछलियां मरी , गांव में तनाव

योगदान के बाद शिक्षा पदाधिकारी ने कहा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर दिया जाएगा

प्रगतिशील सोच के पुरोधा पंडित नेहरू.

हाई टेंशन लाइन के चपेट में आई गाय का किया गया पोस्टमार्ट

युवक की पीट-पीट कर ली जान

Leave a Reply

error: Content is protected !!