बाराबंकी की खबरें : एबीवीपी बदोसराय नगर इकाई का किया गया पुनर्गठन
प्राची गुप्ता बनी नगर मंत्री व नगर अध्यक्ष बने रामकिशुन
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर इकाई बदोसराय का पुनर्गठन
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
एबीवीपी बदोसराय नगर इकाई पुनर्गठन में नगर अध्यक्ष के रूप में रामकिशुन गुरु जी व नगर मंत्री प्राची गुप्ता जी को मनोनित किया गया
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रामसनेहीघाट जिले के बदोसराय नगर की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा स्व श्री बेनी प्रसाद वर्मा ब्लॉक सभागार में हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती जी व युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि कर किया गया इकाई पुनर्गठन में चुनाव अधिकारी के रूप में पूर्व विभाग संयोजक सह अभिषेक पांडे साथ ही जिला संयोजक रामसनेहीघाट आदित्य श्रीवास्तव,जिला संगठन मंत्री शुभम पांडे जी,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेश मौर्य जी रहे।
जिसमें नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी आदरणीय रामकिशुन जी को एवं नगर मन्त्री प्राची गुप्ता जी को सौंपी गई। नगर सह मंत्री के रूप मे पल्लवी वर्मा,शशिधर पांडे,विश्वास मिश्रा, मोहित कुमार। नगर उपाध्यक्ष- सत्येंद्र मौर्य,विनोद यादव व नगर SFD प्रमुख – अतुल कुमार सह प्रमुख मोनिका रावत, आदित्य कुमार। SFS प्रमुख- मित्रसेन यादव, मो0.अतहर राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख-गोल्डी मौर्या, सह प्रमुख पम्मी कनोजिया. नगर कार्यकारिणी सदस्य सोमनी, सिद्धार्थ, सौरभ, शिवानी प्रजापतिइंटर कॉलेज कार्य प्रमुख नाजरीन बानो महाविद्यालय कार्य प्रमुख अमन पांडे जी को बनाया गया इस मौके पर महेश पटेल, अर्जुन कुमार, अमन मौर्य, आलोक कनौजिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
श्रावण मास के दृष्टिगत जनपद बाराबंकी में महत्तवपूर्ण मेले में श्रद्धालुओं के आवागमन के देखते हुए किया गया यातायात मार्ग का परिवर्तन
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
श्रावण मास के प्रथम सोमवार के दृष्टिगत रखते हुए जनपद में लगने वाले दो महत्वपूर्ण मेले में श्रद्धालुओं के आवागमन हेतु निम्न मार्गो पर भारी वाहन (ट्रक, बस, डम्फर आदि) का आवागमन दिनांक-17.07.2022 को समय 12.00 बजे से दिनांक-18.07.2022 को सायं 18.00 बजे तक पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
जिसका विवरण निम्नवत है-
1- प्रतिबन्धित मार्ग- सफेदाबाद रेलवे क्रासिंग व असैनी अण्डर पास के रास्ते देवा जाने वाले वाहनों का प्रवेश शहर की ओर प्रतिबन्धित रहेगा।
वैकल्पिक मार्ग- देवा शहर की ओर जाने वाले वाहन लखनऊ-अयोध्या हाइवे से होते हुए किसान पथ के रास्ते अपने गंतव्य को जायेगें।
2- प्रतिबन्धित मार्ग- हैदरगढ़ व पल्हरी अण्डर पास के रास्ते शहर में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों का पूर्णतः प्रतिबन्ध रहेगा।
3- प्रतिबन्धित मार्ग- पल्हरी ओवरब्रिज कट/ चौपला की ओर से रामनगर होते हुए बहराइच, गोण्डा को जाने वाले वाहनों का पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
वैकल्पिक मार्ग- जलवल रोड को जाने वाले वाहन चौपला, रसौली, सफदरगंज, बदोसराय, मरकामऊ, चौकाघाट होते हुए जलवल रोड को जायेगें।
4- प्रतिबन्धित मार्ग- कस्बा कोठी से मंजीठा की ओर भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
वैकल्पिक मार्ग- हैदरगढ़ से मंजीठा की ओर आने वाले भारी वाहन नई सड़क रामसनेहीघाट होते हुए गंतव्य को जायेगें।
यह भी पढ़े
नाबालिग को रेप के बाद जबरन पिलाया तेजाब, हालत गंभीर.
घर पर सो रहे स्थानीय नेता के पिता की गोली मारकर हत्या
ट्रेन के इंजनों में शौचालयों की कमी के कारण महिला ट्रेन चालकों को होती हैं परेशानियां
विपक्ष की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मार्गरेट आल्वा, जगदीश धनखड़ से है सीधा मुकाबला
मशरक में विद्युत चोरी से जलाने और राजस्व चोरी को लेकर 7 लोगों पर प्राथमिकी