बाराबंकी की खबरें : एबीवीपी बदोसराय इकाई ने मनाया युवा दिवस
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी)
बाराबंकी(सिरौलीगौसपुर)- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बदोसराय नगर इकाई द्वारा श्री सुंदर लाल इंटर कॉलेज एवं एम.आई इंटर कॉलेज में आज स्वामी विवेकानंद जी की जन्म जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के शुभ अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया उद्बोधन में कॉलेज प्रबंधक आद.राकेश दीक्षित ने अखंड आर्यावर्त की पावन धरा कोलकाता (1863 ) में जन्म लेकर मात्र 39 वर्ष के जीवन में अपने ओजस्वी और स्नेहमयी वाणी से संपूर्ण विश्व को भारतीय अध्यात्म तथा सनातन संस्कृति से परिचय कराने वाले व्यक्ति थे,आद.
प्रधानाचार्य मनोज यादव गुरु जी ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी वह शख्स हैं जिनसे आज सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भरस्वामी विवेकानंद जी वह शख्स हैं जिनसे आज सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के करोड़ों युवा प्रेरणा लेते हैं उनकेस्वामी विवेकानंद जी वह शख्स हैं जिनसे आज सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के करोड़ों युवा प्रेरणा लेते हैं उन के अनमोल विचार और
कही गई बातें युवाओं में जोश का काम करती हैं कार्यक्रम में प्रमुख रुप से प्रदेश कार्यकारी सदस्य वीरू शशिधर पांडे एवं कॉलेज प्रधानाचार्य राजकुमार यादव,बदोसराय नगर मंत्री प्राची गुप्ता, नगर विस्तारक अश्वनी मौर्या,आयुष गुप्ता,धीरज नागवंशी आदि अध्यापक गण बंधु उपस्थित रहेl
60 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी)
मोहम्मद पुर खाला जनपद बाराबंकी
01. ➡ थाना मो0पुर खाला पुलिस ने 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 60 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद-
थाना मो0पुर खाला पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण 1. राजू सोनी पुत्र स्व0 सहजराम सोनी निवासी गुड़मंडी कस्बा सूरतगंज थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी 2. संजय कुमार मिश्रा पुत्र शिवकुमार मिश्रा निवासी मो0 पचघरा थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी को आज दिनांक 12.01.2023 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के पास से कुल 60 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना मो0पुर खाला पर मु0अ0सं0 11-12/2023 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।
यह भी पढ़े
एनवाईके ने स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया
एक और हिल स्टेशन में बिगड़ सकते हैं हालात
बिहार की लेडी डॉन : चार देशी कट्टा,एक मैगजीन के साथ हुई गिरफ्तार
वाराणसी राजातालाब में मां और बेटा, बेटी की निर्मम हत्या, दामाद पर शक की सूई
सीवान में चित्रकला प्रतियोगिता 22 जनवरी को
सारण प्रमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ चुनाव में जुझारू और ऊर्जावान सुजीत टीम की लहर : ज्योति भूषण सिंह