Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the newsmatic domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/imagequo/domains/shrinaradmedia.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
बाराबंकी की खबरें : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व शास्त्री जी की जयंती मनाई गई  - श्रीनारद मीडिया

बाराबंकी की खबरें : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व शास्त्री जी की जयंती मनाई गई 

बाराबंकी की खबरें : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व शास्त्री जी की जयंती मनाई गई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, सिरौलीगौसपुर बाराबंकी (बिहार):

सत्य और अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म दिवस क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में परंपरागत रूप से मनाया गया ।

राष्ट्रपिता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर अशर्फी लाल यादव जनता मांटेसरी स्कूल बदोसराय में बच्चों द्वारा गांधी यात्रा लघु एकांकी के माध्यम से मंचन किया गया गांधी जी द्वारा भारत छोड़ो आंदोलन व असहयोग आंदोलन के क्रांतिकारी विचारों के मंचन को देख कर के दर्शक देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो गए । गांधी जी का आरएन यादव कक्षा 8 दादी मां का अपूर्वा वर्मा कक्षा 8 अभय कनौजिया नाथूराम गोडसे शिव विश्वकर्मा ने गांधी जी के पिता का किरदार निभाया विद्यालय के बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये ।

इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाध्यापक अश्विनी कुमार यादव ने बापू जी व शास्त्री जी की प्रतिमा का माल्यार्पण करते हुए उनके जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला ।

इसी क्रम में कम कंपोजिट विद्यालय विद्यालय किन्तूर में प्रधानाध्यापक सौरभ दीक्षित अभय प्रताप सिंह विवेक कुमार ने बापू व शास्त्री जी की जयंती मनाई ।

इसके अतिरिक्त क्षेत्र के तहसील मुख्यालय ब्लॉक मुख्यालय संयुक्त चिकित्सालय बदोसराय मरकामऊ सिरौलीगौसपुर बरौलिया मेलारायगंज सैदनपुर जैसे विभिन्न परिषदीय विद्यालयों के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व शास्त्री जी का जन्म दिवस माल्यार्पण व ध्वजारोहण करके मनाया गया

बॉक्स

ब्लॉक प्रमुख ने किया इंटरलॉकिंग मार्ग का लोकार्पण

ब्लाक प्रमुख सिरौलीगौसपुर रेनू वर्मा ने 2 अक्टूबर के मौके पर रामनगर बदोसराय मार्ग से अशर्फी लाल यादव जनता मांटेसरी स्कूल तक क्षेत्र पंचायत निधि से बनाए गए करीब 100 मीटर इंटरलॉकिंग मार्ग का लोकार्पण किया ।

 

मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, सिरौलीगौसपुर बाराबंकी (बिहार):

सीएचसी सिरौलीगौसपुर अंतर्गत सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर महात्मा गांधी की जयंती पर प्रतिमा का माल्यार्पण व ध्वजारोहण करके मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया जहां पर मरीजों की जांचें करके उनमें निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया।

सीएचसी सिरौलीगौसपुर के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बदोसराय में डॉक्टर फरहत अली के द्वारा मेले में आए 29 मरीजों की जांचें करके उन्हें दवाओं का वितरण किया गया इसी प्रकार से नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैदनपुर में चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर जगदीश की मौजूदगी ने 55 मरीज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महमूदाबाद में 32 मरीज देख करके उन्हें निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया इस दौरान सर्दी जुखाम बुखार के अतिरिक्त प्रेगनेंसी चर्म रोग संबंधी मरीज देखे गए ।

इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बदोसराय में फार्मासिस्ट आरपी मिश्रा राम तीरथ वार्ड बॉय त्रिभुवन सिंह टीवी के विशेषज्ञ धीरेंद्र कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।

 

गैंगस्टर एक्ट के तहत  अपराधी की संपति कुर्क किया गया

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, सिरौलीगौसपुर बाराबंकी (बिहार):

बाराबंकी पुलिस/प्रशासन द्वारा गोवंशीय पशुओं का वध/तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्य/अभियुक्त की अचल सम्पत्ति कीमत लगभग 20 लाख रुपये को धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया-

थाना कोठी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 50/2022 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के गैंग सदस्य/अभियुक्त फुरकान उर्फ फुरखान पुत्र स्व0 असगर निवासी सरैया (सराय सालिम) मजरे जरगावां थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी द्वारा संगठित गिरोह बनाकर गोवंशीय पशुओं का वध/तस्करी जैसे आपराधिक कृत्य कारित कर अवैध तरीके से धनोपार्जन कर अवैध अचल सम्पत्ति अर्जित की गई थी । बाराबंकी पुलिस एवं प्रशासन द्वारा उक्त सम्पत्ति को अन्तर्गत धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत कुर्क किया गया-

अभियुक्त फुरकान उर्फ फुरखान पुत्र स्व0 असगर निवासी सरैया(सराय सालिम)मजरे जरगावां थाना असन्द्रा बाराबंकी –
कुर्क अचल सम्पत्ति का विवरण- (कीमत लगभग बीस लाख रुपये)
1- ग्राम सरैया(सराय सालिम)मजरे जरगावां थाना असन्द्रा में भूमि कीमत लगभग 7,00,000/- रुपये
2- ग्राम सरैया(सराय सालिम)मजरे जरगावां थाना असन्द्रा में निर्मित मकान कीमत लगभग 13,00,000/- रुपये

आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 12/2020 धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11(घ) पशु क्रूरता अधिनियम व 307/34 भादवि थाना कोठी जनपद बाराबंकी।
2. मु0अ0सं0 31/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोठी जनपद बाराबंकी।
3. मु0अ0सं032/2020 धारा 307 भादवि थाना कोठी जनपद बाराबंकी।
4. मु0अ0सं0 50/2022 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना कोठी जनपद बाराबंकी।

 

 

विधान परिषद सदस्य ने कुंतेश्वर धाम में पहुंचकर माता रानी की उतारी आरती व दी सौगातें

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, सिरौलीगौसपुर बाराबंकी (बिहार):

नवरात्रि के मौके पर कुंतेश्वर धाम में सजाए गए माता रानी के दरबार में विधान परिषद सदस्य ने पहुंचकर आरती उतारी व आशीर्वाद प्राप्त करते हुए इसे पर्यटक स्थल में शामिल किए जाने की बात के साथ-साथ और कई सौगातें दी हैं।

महाभारत कालीन तीर्थ स्थल कुंतेश्वर धाम में कुंतेश्वर उत्थान समिति के अध्यक्ष जयचंद यादव ने ग्रामीणों के सहयोग से माता रानी का दरबार सजाया है जहां पर विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह ने पहुंचकर माता रानी की आरती उतार कर आशीर्वाद प्राप्त किया तत्पश्चात उन्होंने कहा कि कुंतेश्वर धाम को पर्यटक स्थल में शामिल किया जाएगा साथ ही साथ यहां आने वाली सड़क का चौड़ीकरण करते हुए बदोसराय के मुख्य चौराहे पर प्रवेश द्वार भी बनाया जाएगा इसके अतिरिक्त मंदिर परिसर में हाई मास्क लाइटें लगाई जाएंगी जिससे यहां आने वाले पर्यटकों व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े ।

इस अवसर पर मेडी लाल मौर्य संदीप मौर्य जयचंद यादव विकास मौर्य के अतिरिक्त सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

 

बापू ने सिखाया प्रेम और शांति का पाठ: अनुप्रिया पटेल

अरूणा आसफ अली अवार्ड सम्मानित हुई केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल

पूर्व आई.पी.एस राजेश पाण्डेय ने चलाया चरखा, दिया स्वदेशी और एकाग्रता का संदेश

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, सिरौलीगौसपुर बाराबंकी (बिहार):

बाराबंकी। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्म जयंती पर गांधी जयंती समारोह ट्रस्ट द्वारा आयोजित सामाजिक सहभागिता सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अथिति सम्मिलित हुई। उन्होने कई सामाजिक चिभूतियों को सम्मानित किया। इस दौरान गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट द्वारा केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल को अरूणा आसफ अली अवार्ड से सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह से पूर्व उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि गाँधीजी सहिष्णुता, त्याग, संयम और सादगी की प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने अपने जीवन के अलौकिक आदर्शाे, मूल्यों और सिद्धांतों के द्वारा समस्त विश्व के समक्ष अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। उनके विचार, वाणी एवं व्यवहार में एकरूपता ही उनका जीवन दर्शन है। उन्होंने आगे कहा कि विश्व के बहुत से नेताओं ने गांधीजी के जीवन से प्रेरणा ली है। सम्पूर्ण विश्व आज भी उन्हें एक इंसान के रूप में याद करता है जिन्होंने सिखाया प्रेम और शांति से भी कैसे जीता जा सकता है। अमेरिका में मार्टिन लूथर किंग, दक्षिण अफ्रीका में नेल्सन मंडेला और धार्मिक गुरु दलाई लामा बापू को अपना प्रेरणा स्रोत मानते हैं। आज गाँधी जयंती के अवसर पर सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर सहभागिता करने वाले युवाओं को सम्मानित करके गौरवान्वित महसूस कर रही हूं।
उक्त समारोह से पूर्व 8 बजे गांधी भजन से कार्यक्रम की शुरूआत हुई। वहीं पूर्व प्रशासनिक अधिकारी एवं यूपीडा व पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के नोडल सिक्योरिटी ऑफिसर राजेश कुमार पाण्डेय ने गांधी भवन में झण्डारोहण कर चरखा कताई की और स्वदेशी को बढ़ावा दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उमेर किदवई ने की। कार्यक्रम का संचालन पाटेश्वरी प्रसाद ने किया।
इस मौके पर गांधीवादी राजनाथ शर्मा, एस.एस नेहरा एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट, भाजपा नेता सुधीर अग्रवाल, संजय सिंह एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट, राजेंद्र वर्मा एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट, विनय कुमार सिंह, मृत्युंजय शर्मा, वासिक रफीक वारसी, नासिर खान, तौकीर कर्रार, मो. अहमद शहंशाह, सरदार राजा सिंह, देवेन्द्र प्रताप सिंह ज्ञानू आदि लोग मौजूद रहे।

सामाजिक सहभागिता सम्मान से सम्मानित हुई विभूतियां

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, सिरौलीगौसपुर बाराबंकी (बिहार):

किसान नेता राकेश टिकैत को महात्मा गांधी शान्ति अवार्ड, केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल को अरुणा आसफ अली अवार्ड, सरदार बेअंत सिंह (एड.) को मरणोपरांत उनकी पत्नी वीरेन्दर कौर को डॉ. राममनोहर लोहिया अवार्ड, पूर्व विधायक सरवर अली खान को यूसुफ मेहर अली अवार्ड, भाजपा नेता सुधीर अग्रवाल को दीनदयाल उपाध्याय अवार्ड, जिला पंचायत सदस्य सुश्री नेहा सिंह आनंद को डॉ बी.आर अम्बेडकर अवार्ड, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. ए.ए. अंसारी को डॉ रफ़ी चिकित्सा अवार्ड के अलावा पूर्व कैबिनेट मंत्री अरन्दि कुमार सिंह गोप, प्रख्यात नेत्र सर्जन डॉ विवेक सिंह वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता साकेत संत मौर्य, सामाजिक कार्यकर्ता नासिर खान, भाकियू नेता मेराज ज़ैदी, बदोसरायं ग्राम प्रधान निसार मेहंदी, सभासद देवेन्द्र प्रताप सिंह ‘ज्ञानू‘ एवं सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता संजय सिंह को सामाजिक सहभागिता सम्मान से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़े

मानवीय समता के प्रकाशपुंज थे बापू.उनके विचार आज भी प्रासंगिक : उदय शंकर गुड्डू

कालरात्रि स्वरूपा अंबिका भवानी के दर्शन को उमड़ा जन शैलाब

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पद चिन्हों पर चलकर ही देश का होगा विकास : हरेंद्र प्रसाद सिंह

जदयू जिला कार्यालय में गांधी जी की जयंती धूम धाम से मनाया गया

Leave a Reply

error: Content is protected !!