बाराबंकी की खबरें :  पर स्वार्थ के लिए मनुष्य को रहना चाहिए सदैव तत्पर : विष्णु शास्त्री

 

बाराबंकी की खबरें :  पर स्वार्थ के लिए मनुष्य को रहना चाहिए सदैव तत्पर : विष्णु शास्त्री

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

वह शरीर व्यर्थ है जो दूसरे के काम न आए मनुष्य को पर स्वार्थ के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, सिरौलीगौसपुर बाराबंकी (यूपी):

यह बात कस्बा बदोसराय में चल रही श्रीमद्भागवत कथा प्रसंग के दौरान कथा व्यास विष्णु शास्त्री ने कही उन्होंने कहा कि बाली वध सुग्रीव का राज्याभिषेक होने के बाद सीता की खोज में वानर वीर समुद्र के किनारे एकत्रित होते हैं जहां पर संपाती नामक वृद्ध गिद्ध मिलता है वह उन्हें सीता का पता बताता है और कहता है जो इस विशालकाय समुद्र को लांघ सके वही सीता की खोज कर पाएगा क्योंकि लंका तक जाने के लिए समुद्र ही एकमात्र रास्ता है तत्पश्चात सारे बैनर समुद्र के किनारे सोच में पड़ जाते हैं अपना अपना बल सभी बखान करते हैं हनुमान जी अलग एक कोने में बैठे राम-राम कर रहे होते हैं जामवंत जी उनके पास जाकर उनके बल को याद दिलाते हैं और कहते हैं राम काज के लिए ही तुम्हारा अवतरण हुआ है इतने में हनुमान जी आकाश से उड़ते हुए आगे बढ़ते हैं तो वहां पर सुरसा नाम की राक्षसी जिसे देवताओं ने हनुमान जी के बल बुद्धि की परीक्षा लेने के लिए भेजा था वह उनका रास्ता रोकती है तत्पश्चात हनुमान जी लंका पहुंच जाते हैं जहां पर लंकिनी की राम से भेंट होती है उन्हें जाने से मना करने पर उसे एक मुठिका मारते हैं जिससे उसकी मौत हो जाती है आगे बढ़ने पर विभीषण को दर्शन देते हैं जिनसे यह मालूम होता है कि मां सीता अशोक वाटिका में हैं जहां पहुंचकर पेड़ से अंगूठी देते हैं तत्पश्चात सीता और हनुमान का संवाद परिचयात्मक होता है फिर मां सीता से हनुमान जी कहते हैं मां मुझे बहुत भूख लगी है यदि आपकी आज्ञा हो तो वाटिका में लगे फलों को खा ले जिस पर माता की आज्ञा पाकर वाटिका में पहुंचकर फल खाने के बाद पेड को उखाड़ कर फेंक रहे हैं रावण के रखवाले राक्षस गण मना करते हैं जिन्हें पिटाई कर के भगा दिया जाता है इस दौरान रावण के बेटे अक्षय कुमार का वध कर देते हैं अंत में मेघनाथ आता है और उन्हें बांधकर रावण के दरबार में पेश करता है जहां राक्षस उनकी पूछ में कपड़े लपेट कर आग लगा देते हैं जिससे रावण की सोने की लंका धू-धू कर जलने लगती है लंका दहन का प्रसंग सुनकर श्रोता भाव बिभोर हो गये ।

 

 

समय पर एम्बुलेंस सेवा न मिलने पर नवजात बच्ची ने मान ली जिन्दगी से हार

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, सिरौलीगौसपुर बाराबंकी (यूपी):

 

समय पर एम्बुलेंस न पहुंचने के चलते नवजात बालिका ने आखिर अपनी जिंदगी से इलाज के दौरान हार मान लिया ।

विदित हो कि लावारिस नवजात बालिका मित्तई के पास जंगल में श्यामू पुत्र विन्द्रा प्रसाद निवासी बछैतिया मजरे महराउंड थाना देवा को 20 जनवरी की सुबह मिली थी। लावारिस नवजात शिशु के मिलने की सूचना चाइल्ड लाइन 1098 पर शाम 5:00 बजे मिली। सूचना पर चाइल्ड लाइन टीम पुलिस की मदद से बालिका को रिकवर कराकर जिला अस्पताल, बाराबंकी में भर्ती कराया गया।

बालिका की हालत अत्यंत गम्भीर होने के कारण व जिला अस्पताल में वेंटिलेटर न होने के कारण नवजात को डॉक्टर ने रात्रि 9:30 बजे लोहिया अस्पताल को रिफर कर दिया गया। चाइल्ड लाइन टीम रात्रि 9:30 बजे से ए.एल.एस. एम्बुलेंस को बुलाने का प्रयास करती रही और 01 घंटा 25 मिनट बाद 10:45 बजे एम्बुलेंस आई और टीम नवजात को लोहिया अस्पताल रात्रि 11:40 बजे लोहिया अस्पताल निकट इकाना स्टेडियम, शहीद पथ लखनऊ पहुंची जहां इलाज के दौरान नवजात की मृत्यु हो गई। जिस दम्पत्ति को बालिका मिली थी उसने किसी दाई को बुलाकर नाल घर मे ही कटवाया है। और उसने नवजात को ऊपर से दूध पिला दिया जिससे उसका श्वसन तंत्र जाम हो गया है। नवजात के उपचार के लिए चाइल्ड लाइन टीम से उमादेवी, प्रदीप कुमार, अमित कुमार, अंचल कुमार, जियालाल आदि टीम लगी रही। रात्रि 10:45 बजे तक मैं भी अस्पताल में शिशु के बेहतर इलाज का प्रयास करवाता रहा। लोहिया अस्पताल ले जाने की कार्यवाही में एक घंटा 20 मिनट से अधिक समय से ए.एल.एस. एम्बुलेंस का इंतजार नवजात पर भारी पड़ गया।

इस सम्बंध में चाइल्ड लाइन निदेशक के अनुरोध पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ अवधेश कुमार यादव ने भी नवजात के उचित इलाज के लिए अपने डॉक्टर को निर्देश दिया। बाल कल्याण समिति के सदस्य राजेश शुक्ला ने रात्रि में लोहिया अस्पताल पहुंचकर नवजात को भर्ती कराने में मदद की, उप्र राज्य बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग की सदस्य सुचिता चतुर्वेदी ने भी प्रकरण को संज्ञान में लिया। इन सब प्रयासों के बाद भी नवजात बालिका को बचाया नही जा सका है। नवजात शिशु के शव को मर्चरी में रखवा दिया गया है,विधिक रूप से तीन दिन बाद पोस्टमार्टम होगा फिर अंतिम संस्कार किया जाएगा।

 

ग्राम पंचायत भरथी पुर में प्रधानमंत्री आवासो के आवंटन में अनियमितता बरते जाने का आरोप

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, सिरौलीगौसपुर बाराबंकी (यूपी):

ग्राम पंचायत भरथी पुर में प्रधानमंत्री आवासों के आवंटन में जमकर अनियमितताये बरती गई जिसके सम्बन्ध में ग्रामीणों सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर जांच किए जाने की गुहार लगाई हैं

सिरौलीगौसपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी को दिए गये पत्र में सुनीला पत्नी शिवकुमार सुषमा पत्नी दिलीप कुमार रेनू पत्नी चंद्रशेखर नन्द रानी पत्नी अयोध्या प्रसाद केतकी पत्नी धर्मराज संजय पूत्र रामकिशोर ने कहा कि चुनावी रंजिश के चलते ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान की सांठगांठ से खास लोगों को ही आवास दिया गया है अनेकों गरीब परिवार के लोग इस लाभ से वंचित रह गए हैं इसकी यदि जांच कराई जाए तो सारी खामियां खुल कर सामने आ जाएंगी ।

 

दिव्यांग आईकॉन समाजसेवी नागेश कुमार पटेल  राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से सम्मानित

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, सिरौलीगौसपुर बाराबंकी (यूपी):

दिव्यांग आईकॉन समाजसेवी नागेश कुमार पटेल को प्रदेश के 4.35 लाख दिव्यांग व्यक्तियों के UDID बनवाने के लिए राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया है यह कार्यक्रम ऑनलाइन मोड में हुआ। जिसमे दिव्यांगता के क्षेत्र में दिव्यांग आईकॉन नागेश कुमार पटेल को पुरस्कृत किया गया है। पटेल 2022 विधानसभा चुनाव में जिले के दिव्यांग आईकॉन के रूप में चुने गए थे। जिसके बाद मतदाताओं को जागरूक करने में अहम भूमिका निभाई इन्होंने भुहेरा में मतदान बहिष्कार कर रहे ग्रामीणों को मतदान के लिए राजी कराया साथ ही दिव्यांग मतदाताओं से मोबाइल संवाद कर मतदान के लिए जागरूक किया जिसके परिणामस्वरूप जिले में आजादी के बाद दूसरी बार सबसे अधिक मतदान हुआ।

 

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न

मामले आए 210 निस्तारित 17

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, सिरौलीगौसपुर बाराबंकी (यूपी):

तहसील सिरौलीगौसपुर सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण तहसील समाधान दिवस संपन्न हुआ इस दौरान विभिन्न विभागों से सम्बंधित कुल 210 शिकायतें आई 17 मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया ।

तहसील मुख्यालय पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में सर्वाधिक राजस्व विभाग 81 पुलिस विभाग 26 विकास विभाग 42 आपूर्ति विभाग 43 विद्युत विभाग 4 लघु सिंचाई विभाग 1 कृषि विभाग 3 वन विभाग 1 बाल विकास विभाग 1 लोक निर्माण विभाग 1 विकलांग विभाग 1 अधि0 अधि 01 शस्त्र 1 परियोजना विभाग 3 को मिलाकर के कुल 210 मामले हैं जिसमें से 17 मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया ।

दिवस के दौरान जिलाधिकारी से सुनीला सुषमा रेनू नंद रानी केतकी संजय तिवारी आदि ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया कि ग्राम पंचायत भरथी पुर में प्रधानमंत्री आवासो के आवंटन में जमकर अनियमितताएं बरती गई हैं चुनावी रंजिश के चलते अपने खास लोगों को ही ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की सांठगांठ के चलते लाभान्वित किया गया है वहीं तमाम गरीब परिवार के लोग इस योजना का लाभ लेने से वंचित रह गए यदि ग्राम पंचायत के इस गोरखधंधे की जांच बारीकी के साथ की जाए तो सारी खामियां खुलकर सामने आ जाएंगे जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेकर अति शीघ्र जांच किए जाने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए इसी प्रकार से ग्राम खोर की रहने वाली शोभा पत्नी विनोद कुमार ने बताया कि उनका अंत्योदय राशन कार्ड बना हुआ था जिसे काट कर के दूसरे के नाम जारी कर दिया गया है 4 बार शिकायत करने के बाद भी नतीजा सुन रहा दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने आई शिकायतों को पूर्ण मनोयोग से सुना और त्वरित निस्तारण किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए ।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह पुलिस अधीक्षक व विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारियों के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी प्रिया सिंह खंड विकास अधिकारी चंद्रभूषण सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर संतोष सिंह के अतिरिक्त विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।

 

जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक हुुुईई

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, सिरौलीगौसपुर बाराबंकी (यूपी):

कलेक्ट्रेट स्थित डीआरडीए गांधी सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक के दौरान यूपीएसआईडीसी कुर्सी रोड बाराबंकी में बंद/टूटी पड़ी नालियों की साफ-सफाई व मरम्मत तथा स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत, यूपीएसआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र कुर्सी रोड में फायर स्टेशन के निर्माण हेतु आवेदन प्रस्ताव, यूपीएसआईडीसी कुर्सी रोड में रोड नंबर 23 एवं 28 पर आवागमन की सुविधा की दृष्टिगत मार्गो की मरम्मत एवं चैड़ीकरण,श्रम विभाग में श्रमिकों के पंजीकरण, एक जनपद एक उत्पाद योजना अंतर्गत ऋण की समीक्षा, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना सहित आदि विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान बताया गया कि जिन कार्यों को अभी तक पूर्ण नहीं किया गया है उन कार्यों को समय अंतर्गत पूरे कर लिए जाए। जिलाअधिकारी ने कहा कि उद्यमिगण की समस्याओं का निराकरण तत्काल किया जाए जिससे जिन उद्यमियों द्वारा उद्योग स्थापित किया गया है, उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उद्यमिगण की समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारी प्राथमिकता के तौर पर कार्य को पूरा करे।
बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग, प्रधानाचार्य आईटीआई, उद्यमीगण सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!