बाराबंकी की खबरें :  गंभीर रूप से बीमार लवारिश बालिका का चाइल्ड लाइन ने अस्‍प्‍ताल में भर्ती कराया

बाराबंकी की खबरें :  गंभीर रूप से बीमार लवारिश बालिका का चाइल्ड लाइन ने अस्‍प्‍ताल में भर्ती कराया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

 

बाराबंकी। स्थानीय आरपीएफ को शनिवार की सुबह 10 बजे गम्भीर दशा में बीमार मिली एक 13 वर्षीय लावारिश बालिका को चाइल्ड लाइन 1098 की टीम द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा है। चाइल्ड लाइन टीम सदस्य जीनत बेबी ने बताया है कि बालिका थोड़ी थोड़ी देर पर बालिका बेहोश हो जाती है। होश आने पर बालिका ने अपना नाम पता गोरखपुर जिले का बताया है, बताए गए पते पर चाइल्ड लाइन टीम ने संपर्क कर परिजनों को सूचित कर दिया है।

चाइल्ड लाइन की द्वारा लावारिस दशा में मिली गम्भीर दशा में बीमार बालिका की सूचना, उचित इलाज और संरक्षण के लिए बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष व सदस्यों को दी गई है। सूचना पर समिति की सदस्य श्रीमती रचना श्रीवास्तव व चाइल्ड लाइन के निदेशक रत्नेश कुमार जिला अस्पताल पहुंचकर बालिका के इलाज का जायजा लिया। समिति के सदस्य राजेश श्रीवास्तव ने कोतवाली नगर के प्रभारी को बालिका की सुरक्षा के लिए निर्देशित किया तथा महिला आरक्षी की ड्यूटी जिला अस्पताल लगवाई।

चाइल्ड लाइन टीम सदस्य उमादेवी व फ़कीरेलाल तथा महिला आरक्षी रुचिका की ड्यूटी बालिका की रात्रि देखभाल में लगाई गई है। बालिका जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में प्रथम तल, वार्ड नंबर 1 के बेड संख्या 9 पर भर्ती है। बालिका के इलाज और मदद के लिए समाजसेवी देव कुमार गुप्ता भी जिला अस्पताल पहुंचे और शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की। दिवस देखभाल में चाइल्ड लाइन सदस्य जीनत बेबी, प्रदीप कुमार ने विशेष योगदान दिया है।

 

किसान कल्याण केन्द्र का राज्य मंत्री ने फीता काटकर किया उद्घाटन

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

क्षेत्र के किसानों का सपना साकार हुआ, अब एक ही छत के नीचे किसानों को खाद बीज एवं दवाएं मिलेंगी पूरेडलई ब्लॉक के किसान कल्याण केंद्र का राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने फीता काटकर शुभारंभ किया।

राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसानों की आय दुगुनी करने के अपने लक्ष्य के लिए प्रतिबद्ध है।केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार किसानों के कल्याण के प्रति समर्पित है।कहा कि भाजपा सरकार किसानों के हित में सोचती है। किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। किसान सम्मान निधि, फसल दुर्घटना बीमा, व प्राकृतिक आपदा में मदद भाजपा सरकार की ही देन है। पिछली सरकारों ने जहां किसानों को लूटने का काम किया, वहीं भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किसानों को सम्मान एवं उनके फसलों का समर्थन मूल्य दिलाने का काम किया है। यह विपक्षी दलों को नागवार लग रहा है। वे किसानों की खुशहाली नही बल्कि देश के उन लोगों को खुशहाल रखना चाहते हैं जिन्होंने लूटने का कार्य किया, लेकिन जनता सब जान चुकी है। कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जिसने किसानों का हमेशा ध्‍यान दिया, उनकी तरक्‍की के लिए कई योजनाएं चालू की। साथ ही फसल को बेचने की आजादी दी। इसके अलावा खेतीबारी में प्रोत्‍साहन के लिए भी कई योजनाएं बनाई गईं है और जिसका असर देखने को भी मिल रहा है।जिला कृषि अधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि किसान कल्याण केंद्र में सीड स्टोर, कृषि रक्षा इकाई के साथ तकनीकी जानकारी देने के लिए मीटिग हाल का भी निर्माण हुआ है। इससे किसानों को सारी सुविधाएं एक जगह ही हासिल हो जाएंगी।

किसान रबी एवं खरीफ की फसलों के साथ सब्जी तथा अन्य फसलों की खेती करते हैं। उन्हें खाद-बीज व फसलों और गुणवत्ता पूर्ण दवाइयों के लिए भटकना पड़ता था। यही नहीं विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए कृषि विभाग अथवा कृषि भवन का चक्कर लगाना पड़ता था। ऐसे में किसानों को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कृषि कल्याण केंद्र स्थापित किए गए हैं।

इस मौके परचेयरमैन जगदीश प्रसाद गुप्ता ब्लाक प्रमुख रत्नेश सिंह मिंटू पूर्व ब्लाक प्रमुख देवानंद पांडे अनिल शर्मा प्रवेश मौर्य वीरेंद्र पांडे सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

 

 

सीएचसी अधीक्षक डेंगू बुखार को लेकर हुए सख्त

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

 

त्रिवेदीगंज, बाराबंकी: प्रदेश में एक तरफ लगातर बढ़ रहे डेंगू बुखार के पीड़ित मरीजों को देखते हुए, सीएचसी अधीक्षक ने दिखाई सख्ती, लगातर क्षेत्र में कर रहे लोगो को जागरूक।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिवेदीगंज में तैनात सीएचसी अधीक्षक डॉ प्रणव श्रीवास्तव लगातर डेंगू बुखार को लेकर क्षेत्र के लोगो को जागरूक करने का काम कर रहे है। लक्षण दिखाई देने पर तुरंत जाँच की जा रही है। वही सीएचसी अधीक्षक प्रणव श्रीवास्तव ने बताया कि हम नही चाहते कि हमारे क्षेत्र में डेंगू अपने पाव पसारे, हम लगातार लोगो को जागरूक कर रहे है। रौनी गाव में एक लोग की बुखार से मृत्यु हुई थी उसकी भी जाच पड़ताल चल रही है।

 

 

डॉ0 कलाम प्रतिभा खोज परीक्षा में शामिल होंगे 1132 परीक्षार्थी

शहर के साथ ही हरख व मसौली में सम्पन्न होगी परीक्षा

11 बजे से 12.30 बजे तक चलेगी परीक्षा

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

डॉ0 कलाम प्रतिभा खोज परीक्षा रविवार को सम्पन्न होगी, जिसमें 1132 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है। परीक्षा के लिए तीन केन्द्र बनाए गए हैं। केन्द्र व्यवस्थापक, आर्ब्जवर के साथ ही सचल दल का परीक्षा की निगरानी के लिए लगाए गए हैं।

इण्डियन स्टूडेन्ट पॉवर द्वारा विगत कई वर्षों से प्रतिभा खोज परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। इस बार डॉ0 कलाम प्रतिभा खोज परीक्षा का तृतीय चरण है। इण्डियन स्टूडेन्ट पॉवर के संरक्षक पंकज गुप्ता पंकी ने बताया कि विगत वर्षों की अपेक्षा इस बार अधिक छात्र परीक्षा में रूचि दिखा रहे हैं। इस बार 1132 छात्र/छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। इण्डियन स्टूडेन्ट पॉवर के अध्यक्ष सिद्धार्थ कनौजिया ने बताया कि परीक्षा की पूरी तैयारी हो गयी है। तीनों केन्द्रों पर सीटिंग प्लान के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं पूरी हो चुकी हैं। केन्द्र व्यवस्थापक, आब्जर्वर के साथ ही सचल दल का गठन भी किया गया है। रविवार को आयोजित परीक्षा में प्रातः 11 बजे से 12.30 बजे तक एक प्रश्नपत्र होगा। सभी प्रतिभागी परीक्षा प्रारम्भ होने से 30 मिनट पूर्व ही परीक्षा केन्द्र पर प्रत्येक दशा में उपस्थित होंगे।

परीक्षा प्रभारी पंकज कंवल ने बताया कि परीक्षा के लिए तीन परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। शहर में महारानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल कॉलेज बाराबंकी में 470, मसौली में निहारिका पब्लिक स्कूल नेवला चौराहा के लिए 310 तथा हरख में युग निर्माण इंटर कॉलेज के लिए 352 प्रतिभागी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षा संयोजक आशीष सिंह ‘आनन्द’ ने बताया कि तीन वर्गों जूनियर वर्ग (कक्षा 6 से 8 तक), मैट्रिक लेवल (कक्षा 9 व 10) तथा सीनियर वर्ग (कक्षा 11 व 12) के लिए सम्पन्न होेने वाली परीक्षा में छात्र/छात्राओं को किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए कन्ट्रोल रूम भी बनाया गया है। कोई असुविधा होने पर छात्र/अभिभावक नंबर 7071707133, 7007332100 व 7007870369 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़े

पांच दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण का हुआ समापन

डॉ रामशरण ने सर्जरी में एम सी एच में दूसरा स्थान लाकर क्षेत्र का नाम किया रौशन 

डॉ सच्चिदानंद सिन्हा और आचार्य बद्रीनाथ वर्मा की जयंती मनाई गई

प्रिज़्म सीमेंट कम्पनी ने मशरक में किया राज मिस्त्री बंधुओं का सम्मेलन, स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

गेहूं के बीज के लिए किसानों ने किया हंगामा

रबी महोत्सव के तहत प्रशिक्षण सह कर्मशाला का हुआ आयोजन 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!