बाराबंकी की खबरें: दीनदयाल अन्त्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन दीपावली मेला का उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी(यूपी):
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्वयं सहायता समूह के प्रत्येक स्टालों का अवलोकन किया गया। उन्होंने स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाये गये स्टालों से दीपावली की खरीदारी भी की। इस दौरान नई ज्योति, जय भीम, रविदास, श्रद्धा, योगिनी ममता, वैष्णों, माॅ आजीविका स्वयं सहायता समूह द्वारा विभिन्न प्रकार के स्टालों के माध्यम से विकास भवन के परिसर में दीपावली मेला सम्बन्धी वस्तुओं की बिक्री की। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने लोगों से अपील की आप सभी लोग दीपावली का सामान स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा लगाये गये स्टालों से ही खरीदें, जिससे इनके रोजगार में बढ़ोत्तरी के साथ ही इनका आत्मबल मजबूत होगा।
इस दौरान विकास भवन के समस्त सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
धोखाधड़ी, जालसाजी, हत्या आदि अपराध कारित करने वाले गैंगलीडर व गैंग सदस्यों की अचल सम्पत्ति हुआ कुर्क
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी(यूपी):
बाराबंकी पुलिस/प्रशासन द्वारा अर्थिक/भौतिक लाभ हेतु धोखाधड़ी, जालसाजी, हत्या आदि अपराध कारित करने वाले गैंगलीडर व गैंग सदस्यों की अचल सम्पत्ति कीमत लगभग 02 करोड़ 03 लाख रुपये को धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया-
थाना सुबेहा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 62/2022 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के गैंग लीडर निर्मल सिंह पुत्र कुँवर बहादुर सिंह निवासी बल्हावापुर थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी व गैंग सदस्य 2. शिव कुमार सिंह पुत्र राम अभिलाष सिंह निवासी पूरे जबर मजरे हकामी थाना असन्द्रा, जनपद बाराबंकी, 3. हरविन्दर सिंह पुत्र सत्यनाम सिंह निवासी उसरा औसेरगढ़ थाना दरियाबाद बाराबंकी द्वारा संगठित गिरोह बनाकर अर्थिक/भौतिक लाभ हेतु धोखाधड़ी, जालसाजी, हत्या आदि आपराधिक कृत्य कारित कर अवैध तरीके से धनोपार्जन कर स्वयं एवं परिजनों के नाम अवैध चल/अचल सम्पत्ति अर्जित की गई थी । बाराबंकी पुलिस एवं प्रशासन द्वारा उक्त सम्पत्ति को अन्तर्गत धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत कुर्क किया गया-
गैंग लीडर निर्मल सिंह पुत्र कुँवर बहादुर सिंह निवासी बल्हावापुर थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी-
2. शिव कुमार सिंह पुत्र राम अभिलाष सिंह निवासी पूरे जबर मजरे हकामी थाना असन्द्रा, जनपद बाराबंकी
3. हरविन्दर सिंह पुत्र सत्यनाम सिंह निवासी उसरा औसेरगढ़ थाना दरियाबाद बाराबंकी
कुर्क कुल अचल सम्पत्ति का विवरण- (कीमत लगभग दो करोड़ तीन लाख रुपये)
1-अभियुक्तगणों के परिजनों के नाम ग्राम थलवारा थाना सुबेहा में स्थित भूमि की कुल कीमत लगभग 1,68,00,000/- रुपये
2- पूरे पण्डित मजरे थलवारा थाना सुबेहा स्थित मकान व पोल्टी फार्म की कुल कीमत लगभग 35,00,000/- रूपये
आपराधिक इतिहास-
गैंग लीडर निर्मल सिंह पुत्र कुँवर बहादुर सिंह निवासी बल्हावापुर थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी-
1. मु0अ0सं0- 157/2021 धारा 147/148/149/302/34/120बी भादवि थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी
2. मु0अ0सं0- 299/2016 धारा 420/467/468/471/272 भादवि व 60 आबकारी अधि0 थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी
3. मु0अ0सं0- 101/2002 धारा 363/366 भादवि थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी
4. मु0अ0सं0- 189/2011 धारा 363/366/376 भादवि थाना रामनगर जनपद बाराबंकी
2. शिव कुमार सिंह पुत्र राम अभिलाष सिंह निवासी पूरे जबर मजरे हकामी थाना असन्द्रा, जनपद बाराबंकी
1. मु0अ0सं0- 157/2021 धारा 147/148/149/302/34/120बी भादवि थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी
2. मु0अ0सं0-169/2020 धारा 147/323/504/506/325 भादवि व 3(1)द,ध 3(2)va एससी/एसटी एक्ट थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी
3. हरविन्दर सिंह पुत्र सत्यनाम सिंह निवासी उसरा औसेरगढ़ थाना दरियाबाद बाराबंकी
1. मु0अ0सं0- 157/2021 धारा 147/148/149/302/34/120बी भादवि थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी
यह भी पढ़े
विदाई की बेला में भावविह्वल हुए संत और श्रद्धालु
दिल्ली से मुजफ्फरपुर जा रही सप्तक्रांति एक्सप्रेस हादसे का शिकार होते होते बच गई
किशनगंज जिला खनन पदाधिकारी बीना कुमारी पर बिहार सरकार की गिरी गाज
भ्रष्टाचार पर राजनीति से कमजोर होता लोकतंत्र