बाराबंकी की खबरें ः जिला अधिकारी ने नागेश पटेल को किया सम्मानित
श्रीनारद मीडिया‚ लक्ष्मण सिंह‚ बाराबंकी‚ (यूपी)
राजकीय इंटर कॉलेज ऑडिटोरियम में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर स्वीप जिला दिव्यांग आईकॉन दिव्यांग नागेश कुमार पटेल को दिव्यांग मतदाताओं से मोबाईल संवाद, हस्ताक्षर अभियान, रैली आदि कार्यक्रमों के द्वारा दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने पर जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह व मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह के द्वारा अंगवस्त्र, शील्ड और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्वीप के समस्त अधिकारी, कर्मचारी, आइकॉन और शिक्षक तथा छात्र- छात्राएं उपस्थिति रहें।
जिला निर्वाच अधिकारी ने कोविड गाईडलाइन के तहत विधानसभा चुनाव का दिया दिशा निर्देश
श्रीनारद मीडिया‚ लक्ष्मण सिंह‚ बाराबंकी‚ (यूपी)
बाराबंकी,सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बाराबंकी द्वारा बताया गया कि आयोग द्वारा कोविड महामारी की वर्तमान एवं अनुमानित स्थिति वैक्सीनेशन आदि बिंदुओं पर विचारोंपरान्त दिशा निर्देश दिए गए हैं। रोड शो, पदयात्रा, साइकिल, बाइक, वाहन रैली आदि जुलूस 31 जनवरी 2022 तक प्रतिबंधित रहेंगे। प्रथम चरण में निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची 27 जनवरी 22 को अंतिम हो जाएगी। 28 जनवरी 22 से 8 फरवरी 22 तक राजनीतिक दलों एवं निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम 500 व्यक्तियों अथवा मैदान की क्षमता की 50% अथवा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा नियत सीमा जो कम हो तक भौतिक रूप से मीटिंग की अनुमति प्रदान की गई है।
द्वितीय चरण में निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची 31 जनवरी 22 को अंतिम हो जाएगी। दिनांक 1 फरवरी 2022 से 12 फरवरी 2022 तक राजनीतिक दलों एवं निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम 500 व्यक्तियों अथवा मैदान की क्षमता के 50% अथवा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा नियत सीमा जो कम हो मीटिंग की अनुमति प्रदान की गई है। आयोग द्वारा डोर टू डोर कैंपेन की सीमा में वृद्धि कर दी गई है।
अब डोर टू डोर कैंपेन के तहत 5 व्यक्तियों के स्थान पर 10 व्यक्तियों के साथ प्रचार किया जा सकता है। वीडियो वैन के साथ खुली जगह में कोविड का अनुसरण करते हुए जगह की क्षमता का 50% अथवा 500 व्यक्ति अथवा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा नियत सीमा जो कम हो प्रचार-प्रसार किया जा सकता है। बशर्ते जनसाधारण को ट्रैफिक के आवागमन के संबंध में कोई असुविधा ना हो । आयोग द्वारा राजनीतिक दलों हेतु अधिकतम 300 व्यक्तियों अथवा हाल की क्षमता की 50% अथवा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा अनुमानित सीमा के अंतर्गत मीटिंग की अनुमति पूर्व में ही प्रदान की जा चुकी है, जो जारी रहेगी आयोग द्वारा राजनीतिक दलों से कोविड अनुरूप व्यवहार एवं निर्वाचन संबंधित समस्त गतिविधियों के दौरान आदर्श आचार संहिता के समस्त निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने की अपेक्षा की गई है।
टप्पेबाज का पुलिस नहीं लगा पाई सुराग
.
जनवरी माह में तीन अन्य चोरियों का नहीं हुआ खुलासा
श्रीनारद मीडिया‚ लक्ष्मण सिंह‚ बाराबंकी‚ (यूपी)
रामनगर/बाराबंकी। बृहस्पतिवार को दिन में एक बजे मेंथा व्यवसाई संत शरण वर्मा उर्फ पुल्ली की दुकान से एक टप्पेबाज ने एक लाख चालीस हजार रुपयों की टप्पेबाजी की थी। बगल में विवेक शुक्ला की इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में मुंह पर मास्क लगाए युवक की फोटो कैद हुई थी।
पीड़ित ने थाने पर तहरीर दिया था उप निरीक्षक ने आकर सीसीटीवी फुटेज लिया था और टप्पेबाज को पकने के अस्वाशन दिया था।
पीड़ित ने बताया कि अभी तक मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया है और ना ही टप्पेबजेज का पता पुलिस लगा पाई है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पूछकर बताएंगे इस समय हाईकोर्ट में है। दो सप्ताह पूर्व जनवरी माह में अवधेश कुमार वर्मा पुत्र सत्गुर निवासी लालूपुर के घर में अज्ञात चोरों ने सोने व चांदी के लाखो के जेवरात चुरा ले गए थे और धान क्रय केंद्र चंदनापुर में प्रदीप कुमार पुत्र बालक राम निवासी अछेछा की धान लदी ट्राली से 30 कुंटल धान चोरों ने चोरी कर लिया था और उसी रात रानीबाजार में अंग्रेजी शराब की दुकान में चोरों ने नकब लगाकर बीस हजार रूपए की शराब व पैतालीस हाजर रुपये चुरा ले गए थे।
पुलिस ने इन घटनाओं का अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है।
यह भी पढ़े
देश में कृषि उत्पादकता के साथ-साथ उत्पादन में भी वृद्धि हुई है,कैसे?
पचरुखी के सुरवाला में मुखिया ज्ञान्ती देवी फहराया तिरंगा
मिग-29, राफेल, जगुआर… 75 विमानों ने हवा में दिखाए हैरतअंगेज करतब.
मशरक में जमीनी विवाद में मारपीट में एक घायल, सदर अस्पताल छपरा रेफर