बाराबंकी की खबरें : जनपद के विभिन्न थानों में हुई कार्रवाई में दर्जनों गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
थाना सतरिख पुलिस द्वारा 03 मादक पदार्थ तस्करों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 190 ग्राम अवैध मारफीन व घटना में प्रयुक्त एक अदद वाहन बरामद-
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 05/06.03.2023 को थाना सतरिख पुलिस टीम द्वारा मैनुअल एन्टेलीजेन्स के आधार पर अभियुक्तगण 1. सुशील गौतम पुत्र स्व0 सोहनलाल निवासी बरौली मलिक थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी को 40 ग्राम अवैध मारफीन व 2. अब्दुल मजीद पुत्र अब्दुल रसीद निवासी गुलचप्पा कला अलियाबाग थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी 3. तनवीरूलहक पुत्र हाफिज अब्दुल हक निवासी रामपुर कटरा थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी को 150 ग्राम अवैध मारफीन व घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल यूपी 41 ओ 3176 सीडी डीलक्स के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना सतरिख पर मु0अ0सं0 96/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट व मु0अ0सं0 97/2023 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. सुशील गौतम पुत्र स्व0 सोहनलाल निवासी बरौली मलिक थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी
2.अब्दुल मजीद पुत्र अब्दुल रसीद निवासी गुलचप्पा कला अलियाबाग थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी
3.तनवीरूलहक पुत्र हाफिज अब्दुल हक निवासी रामपुर कटरा थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी
बरामदगी-
1- कुल 190 ग्राम अवैध मारफीन
2- घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल यूपी 41 ओ 3176 सीडी डीलक्स
पुलिस टीम-
1- थानाध्यक्ष श्री संतोष कुमार थाना सतरिख जनपद बाराबंकी
2- उ0नि0 श्री मनोज कुमार सैनी, उ0नि0 श्री अशोक कुमार थाना सतरिख जनपद बाराबंकी
3- हे0का0 गोविन्द नारायण मिश्र, हे0का0 मो0 इदरीश थाना सतरिख जनपद बाराबंकी
4- हे0का0 सन्तोष शुक्ला, हे0का0 विवेक प्रताप सिंह थाना सतरिख जनपद बाराबंकी।
5- हे0का0 रामू यादव, का0 सूरज जायसवाल थाना सतरिख जनपद बाराबंकी
6- का0 यादवेन्द्र छौकर, का0 राधेश्याम थाना सतरिख जनपद बाराबंकी
मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी की प्रभावी पैरवी के परिणाम स्वरूप मा0 न्या0 अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पाक्सो एक्ट) कोर्ट नं0-44 बाराबंकी ने दुष्कर्म के अभियुक्त को 14 वर्ष का कठोर कारावास व 20,000 रूपये के अर्थदण्ड से किया दण्डित –
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा जघन्य अपराधों में समुचित पैरवी करते हुये शीघ्र सजा दिलाये जाने के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के पर्यवेक्षण में मॉनीटरिंग सेल में नियुक्त अधि0/ कर्म0गण /पैरोकार द्वारा जघन्य अपराधों के अभियोगों की समुचित पैरवी मा0 न्यायालय में करते हुए साक्ष्य हेतु महत्वपूर्ण गवाहों को माननीय न्याया0 में समय से प्रस्तुत कराकर गवाही करवायी गयी, जिससे मा0 न्या0 अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पाक्सो एक्ट) कोर्ट नं0-44 बाराबंकी द्वारा थाना टिकैतनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 197/2019 धारा 376(2)च भादवि व 5/6 पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त मो0 सलीम पुत्र हबीब निवासी मो0 धधवारा थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी को उपरोक्त धाराओं में दोषसिद्ध करते हुए 14 वर्ष का कठोर कारावास व 20,000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। उक्त कार्यवाही से जनता में न्याय के प्रति विश्वास बढा तथा पुलिस पैरवी के इस प्रयास की जनता द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।
संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 05.06.2019 को वादी की पुत्री को घुमाने फिराने के नाम पर ले जाकर दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी पर मु0अ0सं0 197/2019 धारा 376(2)च भादवि व 5/6 पॉक्सो एक्ट बनाम मो0 सलीम पुत्र हबीब निवासी मो0 धधवारा थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी पंजीकृत किया गया। तत्कालीन विवेचक द्वारा वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य संकलन करते हुए, विवेचना के उपरान्त अभियुक्त के विरुद्ध आरोप पत्र माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया ।
पुलिस /अभियोजन टीम-
1. श्री योगेन्द्र सिंह व श्री अनूप मिश्र अभियोजक अधिकारी ए0एस0जे0 नं0-44 जनपद बाराबंकी
2-निरीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह प्रभारी मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी
3-उ0नि0 श्री रामनरेश मिश्रा मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी
4-हे0का0 अमर बहादुर सिंह मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी
5-म0का0 प्रतिमा द्विवेदी मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी
6-का0 नीरज कनौजिया, का0 सन्दीप कुमार मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी
7- हे0का0 अमलेन्द्र कुमार, का0 जुबेर अहमद पैरोकार टिकैतनगर बाराबंकी
8-कोर्ट मो0 का0 अलोक वर्मा ए0एस0जे0 नं0-44 जनपद बाराबंकी
जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों/वांछित अभियुक्तों/वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बाराबंकी पुलिस द्वारा दिनांक 05/06.03.2023 को 05 वारण्टी व अन्य कुल 20 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 31 अभियुक्तों के विरुद्ध शांतिभंग की धाराओं में कार्यवाही की गयी।
01. ➡ थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 52 ग्राम अवैध मारफीन बरामद-
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अभियुक्त महताब पुत्र मो0 अफाक निवासी पीरबटावन थाना कोतवालीत नगर जनपद बाराबंकी को दिनांक 05.03.2023 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 52 ग्राम अवैध मारफीन बरामद कर थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 273/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
02. ➡ थाना रामसनेही घाट पुलिस ने 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा मय एक जिंदा कारतूस व एक अदद बोलेरो पिकप बरामद –
थाना रामसनेही घाट पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त राजेन्द्र वर्मा पुत्र नन्हू वर्मा निवासी भिटरिया बनीकोडर थाना रामसनेही घाट जनपद बाराबंकी को दिनांक 05.03.2023 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा मय एक अदद जिंदा कारतूस .12 बोर व एक अदद बोलेरो पिकप नं0 आरजे 14 जीएल 5489 बरामद कर थाना रामसनेही घाट पर मु0अ0सं0-102/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
03. ➡ थाना जैदपुर पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-
थाना जैदपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 96/2023 धारा 363/366 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सत्यम उर्फ उत्तम चन्द्र पुत्र दिनेश कुमार रावत निवासी निजामपुर थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी को आज दिनांक 06.03.2023 को गिरफ्तार किया गया।
04. ➡ थाना मो0पुर खाला पुलिस द्वारा 01 शातिर चोर को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 15 बोटा लिप्टस की लकड़ी बरामद –
थाना मो0पुर खाला पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 39/2023 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रामसेवक पुत्र भोंदू चौहान निवासी लोनियनपुरवा थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी को आज दिनांक 06.03.2023 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी के 15 बोटा लिप्टस की लकड़ी बरामद किया गया ।
05. ➡ थाना कोतवाली नगर पुलिस ने 04 जुआरियों को किया गिरफ्तार-
थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेल रहे 04 अभियुक्तगण 1. मो0 अफजाल पुत्र मो0 उस्मान निवासी सरथरा थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी 2. दीपचन्द गुप्ता पुत्र स्व0 राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता निवासी सफेदाबाद थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी 3. बद्री सिंह पुत्र परमेश्वरी सिंह निवासी खाले का पुरवा थाना परसपुर जनपद गोण्डा 4. राजकुमार सिंह उर्फ गुड्डू पुत्र राय प्रताप निवासी सरथरा थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी को दिनांक 05.03.2023 को 52 अदद ताश के पत्ते व 1620/- रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 277/2023 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
06. ➡ थाना जहांगीराबाद पुलिस ने 04 जुआरियों को किया गिरफ्तार-
थाना जहांगीराबाद पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेल रहे 04 अभियुक्तगण 1. विवेक कुमार उर्फ मंगल पुत्र रमेश निवासी रमहतनगर थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी 2. मोनू कौशल पुत्र जगत नारायण कौशल निवासी कस्बा व थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी 3. रामकुमार पुत्र सालिग राम यादव निवासी डोभा थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी 4. रियाज पुत्र सिराजुद्दीन निवासी कस्बा व थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी को आज दिनांक 06.03.2023 को 52 अदद ताश के पत्ते व 873/- रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना जहांगीराबाद पर मु0अ0सं0 46/2023 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
07. ➡ थाना सतरिख पुलिस ने 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 अदद अवैध चाकू बरामद –
थाना सतरिख पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त बबलू पुत्र रामबली निवासी मोहल्ला पूरे भग्गन कस्बा व थाना सतरिख जनपद बाराबंकी को दिनांक 05.03.2023 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद अवैध चाकू बरामद कर थाना सतरिख पर मु0अ0सं0-95/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
08. ➡ थाना सुबेहा पुलिस ने 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद-
थाना सुबेहा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण 1. राममिलन पुत्र नंदू निवासी ग्राम पूरे परवानी मजरे चिरैया थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी 2. प्रेम पता पत्नी राजकुमार निवासिनी ग्राम चकोरा थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी को दिनांक 05.03.2023 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 70-71/2023 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।
09. ➡ थाना मो0पुर खाला पुलिस ने 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद-
थाना मो0पुर खाला पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मनीष कुमार पुत्र सतगुरू निवासी बिहुरा थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी को दिनांक 05.03.2023 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 88/2023 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।
10. ➡ थाना बदोसराय पुलिस ने 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद-
थाना बदोसराय पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त रघुनाथ लोध पुत्र स्व0 संतराम लोध निवासी चौहानपुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को दिनांक 05.03.2023 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 65/2023 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।
यह भी पढ़े
नीलगाय के टकराने ई रिक्सा टेम्पू पलटी ,सवार आधा दर्जन लोग हुए घायल
नीतीश कुमार जी द्वारा बिहार को बर्बादी की राह पर ढ़केलने का प्रयास कर रहे हैं
मशरक प्रखंड कार्यालय में होली मिलन समारोह आयोजित , रंग अबीर लगाकर दी बधाई
Raghunathpur: जिला परिषद की बैठक में उमेश कुमार ने रजिस्ट्री कचहरी के स्थानांतरण का उठाया मुद्दा
लॉ की छात्रा के साथ हाफिज और मुफ्ती ने किया दुष्कर्म
पाकिस्तान में रोटी के लिए तरस रही है जनता ! 2800 रुपये पहुंचा 20 किलो आटे का दाम
भारत रूस से खरीद रहा है भरपूर तेल, इराक और सऊदी अरब की कुल सप्लाई से भी ज्यादा रहा आयात