बाराबंकी की खबरें : पुलिस व ठेकेदार की मिलीभगत से हरे भरे नीम के पेड़ पर चलाया जा रहा है आरा
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
जानकारी के अनुसार विकासखंड रामनगर के अंतर्गत अमोली कला में हरे भरे नीम के पेड़ पर खुलेआम चलाया जा रहा है आरा|| ठेकेदार से पत्रकार ने जब बात की तो ठेकेदार ने बताया की रामनगर की पुलिस ने हमें परमिशन दिया है वन विभाग की जानकारी में नहीं है| रामनगर की पुलिस दे रही है पेड़ काटने का परमिशन जब रामनगर की पुलिस से बात की गई तो उसने बताया की पेड नहीं कटे हैं |केवल डाले काटकर गिराई गई हैं |
जब पत्रकार द्वारा यह एस अो रामनगर से बात की गई तो छोड़ो यार करके फोन काट दिया| तो कहीं ना कहीं पुलिस की मिलीभगत से इन हरे भरे पेड़ों पर खुलेआम कब तक चलाया जाएगा आरा अब देखना यह है रामनगर की पुलिस के ऊपर कोई कार्रवाई होती है |
या यूं ही मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है| एक तरफ योगी सरकार पर्यावरण बचाने में लगी हुई है दूसरी तरफ ठेकेदार व पुलिस की मिलीभगत से नीम के हरे भरे पेड़ों का खुलेआम चलाया जा रहा है आरा योगी सरकार की आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां |खबर लिखे जाने तक रामनगर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हुई थी||
रिपोर्ट सर्वजीत सिंह बाराबंकी
तिलोकपुर चौकी पर पीस कमेटी की हुई बैठक
शांतिपूर्वक सद्भावना के साथ सभी लोग मनाए त्यौहार:पूनम तिवारी
शराब पीकर बवाल करने पर लिखा जाएगा मुकदमा: थाना प्रभारी
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
रामनगर/बाराबंकी। थाना मसौली अंतर्गत तिलोकपुर चौकी पर नायब तहसीलदार पूनम तिवारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। नायब तहसीलदार ने कहा कि सभी क्षेत्रवासी शांतिपूर्वक सद्भावना के साथ लोग त्योहार मनाए और बच्चों को खुद अपनी निगरानी में रखें और उन्हें बताएं कि किसी भी तरीके से शराब ना पिये।
केवल रंग खेले, मिठाई खाए, त्यौहार मनाए, घूमना हो तो घूमने भी जाये,आपस में मिलने भी जाएं, किसी तरह का हंगामा ना करें। ऐसी कोई परिस्थिति उत्पन्न ना हो जिसे कोई दुर्घटना हो। थाना प्रभारी शिव नारायण सिंह ने कहा कि शराब पीकर बवाल करने पर मुकदमा लिखा जाएगा। तिलोकपुर चौकी प्रभारी रणजीत सिंह यादव ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से विस्तृत जानकारी एकत्रित किया और सभी से सहयोग की अपील किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ललित कुमार वर्मा उर्फ पप्पू, सुदीप गुप्ता, ग्राम प्रधान निजामपुर प्रमोद कुमार, ग्राम प्रधान पूरेभगई जितेंद्र कुमार ग्राम प्रधान अमलोरा सुभाष चंद्र पूर्व प्रधान राजदेव ग्राम प्रधान पूरेजबर सुधाकर वर्मा पूर्व प्रधान लक्ष्मीचंद वर्मा पूर्व प्रधान रामसमुझ यादव पूर्व प्रधान बीरेंद्र तिवारी, नंदलाल यादव, प्रवेश शुक्ला, पंकज मिश्रा, प्रधान नहामऊ जैसीराम, मोहम्मद इसरारफ़, इकबाल अंसारी, मुजम्मिल अंसारी, बीडीसी तिलोकपुर मोहम्मद हारुन पूर्व बीडीसी रामप्रकाश यादव लेखपाल गिरीश कुमार, नंदलाल यादव, राहुल मिश्रा, इंस्पेक्टर रामनिरंजन, हेड कांस्टेबल मो.सरवर खान, कांस्टिबल भूपेंद्र कुमार, राहुल राजपूत सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
जनाजे की नमाज़ में एकत्रित हुई हजारों की भीड़
सीवान के जीरादेई में स्वर्ण व्यवसाई को अपराधियों ने मारी गोली
इटली ने द्विपक्षीय रिश्ते को दिया रणनीतिक दर्जा,कैसे?
तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ बर्बरता क्यों की जा रही है?