बाराबंकी  की खबरें : फिट इंडिया प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

बाराबंकी  की खबरें : फिट इंडिया प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी  (यूपी):

रामनगर/बाराबंकी। यूनियन इंटर कॉलेज रामनगर मे नेहरू युवा केंद्र बाराबंकी द्वारा युवाओं के सकारात्मक जीवन शैली एवं फिट इंडिया पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम एन वाई वी स्वाति सिंह व स्लोक शर्मा की देखरेख में आयोजित हुआ जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश सिंह ने ने किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला युवा अधिकारी प्रियंका चौहान ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा हमारे युवा आज के समय में अपना मोबाइल लैपटॉप में ज्यादातर व्यस्त रहते हैं फिट इंडिया का तात्पर्य युवाओं को फिट रहने से है प्रत्येक विद्यार्थी व यूथ अपने प्रत्येक दिनचर्या में व्यायाम खेलकूद आदि क्रियाकलाप को प्रतिदिन करनी चाहिए । खेल और व्यायाम एक सिक्के के दो पहलू हैं कबड्डी ,साइकिलिंग ,दौड़ वॉलीबॉल ,खो ,खो आदि खेलकूद व व्यायाम करने से मनुष्य की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है जिससे मनुष्य बीमारियों से दूर रहता है।प्रधानाचार्य कमलेश सिंह ने कहा की वैश्विक कोविड महामारी मे जिस व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखा है। रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखा है वह बहुत ही कम बीमार पड़ा है योगाभ्यास खेलकूद बहुत ही आवश्यक है कार्यक्रम के अंत में सभी युवाओं को मतदाता की शपथ दिलाई गई इस मौके पर फिटनेस आईकॉन अरशद साजिद अल्पना मिश्रा अंतिम श्रीवास्तव क्षेत्रीय कल्याण अधिकारी सुनील कुमार संगीता रावत धर्मेंद्र कुमार मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।

 

सेंट्रल बैंक के सामने मिला अज्ञात वृद्ध का शव

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी  (यूपी):

रामनगर/बाराबंकी। रामनगर थाना क्षेत्र में एक अज्ञात वृद्ध व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी।शव को क्षेत्रवासियों ने देखा इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के मुताबिक रामनगर थाना क्षेत्र में सेंट्रल बैंक बुढ़वल शुगर मिल के सामने एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सोमवार की सुबह क्षेत्र के निवासियों ने लाश देखी। जिसकी सूचना स्थानीय थाने को दी।मौके पर पहुंची रामनगर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक लिखा पढ़ी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार वृद्ध व्यक्ति की उम्र 70 से 80 वर्ष के करीब है। शरीर पर पैंट व शर्ट के साथ एक स्वेटर था। खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नही हो सकी है।

 

 

पुलिस जिला बदर अभियुक्त को एक तमंचा जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी  (यूपी):

बाराबंकी, सोमवार को थाना जैदपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त मो0 मकसूद पुत्र अब्दुल सलाम निवासी ग्राम टेरा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी को जिला मजिस्ट्रेट बाराबंकी के छः माह हेतु जिला बदर के आदेश के उल्लंघन एवं एक अदद अवैध तमंचा मय जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना जैदपुर पर मु0अ0सं0 41/25 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम एवं मु0अ0सं0 42/22 धारा 10 गुंडा नियंत्रण अधिनियम पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

 

 

सीओ कार्यालय में तैनात दीवान से जनता हैरान परेशान

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी  (यूपी):
रामनगर, बाराबंकी, क्षेत्राधिकारी कार्यालय रामनगर में तैनात दीवान का मिजाज कुछ अलग ही नजर आता है, मामला पुलिस विभाग के क्षेत्राधिकारी कार्यालय रामनगर का है जहां पर पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय में मिलते नही सूत्रों की माने तो वहां पर तैनात सीओ रामनगर के खासमखास दीवान सेटिंग और काम करवाने के नाम पर अवैध तरीके से रुपये लेकर काम करवाने की गारंटी लेते हैं,आलम यह है कि हर तरफ से चाहे वह पीड़ित हो या अन्य बिना पैसों के काम नही होता यहा तक कि बिना जांच किये रिपोर्ट तक लगवाकर आईजीआरएस पर डाल देते है आखिर किसकी सह पर दीवान कर रहे ऐसा काम यह जांच का विषय है अब देखते है कि जिले के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक कार्यवाही करते है या नही?

 

 

दिव्यांग आईकॉन नागेश ने घर जा मतदान को किया प्रेरित

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी  (यूपी):

स्वीप जिला दिव्यांग आईकॉन दिव्यांग नागेश कुमार पटेल अनवरत मतदाता जागरुकता अभियान को सफल बनाने के लिए प्रयासरत है आज हैदरगढ़ विधानसभा में दिव्यांग नागेश ने पहले सैदनपुर चौराहे पर दिव्यांग श्रीकृष्ण, श्रीमती सुमन, सरिता, मो कलीम आदि को मतदान कराने को संकल्पित कराया इसके पश्चात दिव्यांग आईकॉन नागेश ने हिम्मतपुर, चांदूपुर, सरैया, सादुल्लापुर, मोहबतपुर, इनायातपुर, कस्बा, कुतुबद्दीनपुर आदि दर्जनों गांवों के दिव्यांगजनों से उनके घर जाकर मतदान करने हेतु अपील की और सभी दिव्यांग और उनके परिवार के सदस्यों ने आश्वस्त किया कि हम सभी मतदान अवश्य करेंगे और मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। इस मौके पर दिव्यांग आईकॉन के साथ सहयोगी चांदनी वर्मा मौजूद रहे।

 

परिषदीय विद्यालयों के रसोइयों को 6 माह से मानदेय नहीं,आर्थिक संकट
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी  (यूपी):

यू पी के परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले नौनिहालों को मध्यान भोजन बनाकर खिलाने वाली महिला रसोइयों को लगभग 6 माह से मानदेय नहीं मिला है जिसके कारण उनके परिवारों में भुखमरी जैसे हालात पैदा हो गए हैं ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के 1,68,768 स्कूलों में 18 लाख से अधिक बच्चे पढ़ते हैं जिनके लिए 3 लाख 95 हजार से अधिक रसोइया खाना बनाती हैं ।आज के समय में जब मजदूरों को 300 से लेकर 400 रु रोज मजदूरी मिलती है तब इन्हे 1500 रु प्रतिमाह मिलते थे जिसे योगी जी ने बढ़ाकर 2000 रु प्रतिमाह कर दिया है,लेकिन इन रसोइयों को लगभग 6 माह से मानदेय नहीं मिला है जिसके कारण उनके परिवारों में आर्थिक संकट गहरा हो गया है ।
इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से सम्पर्क किया तो उन्होंने बताया कि अभी फंड नहीं आया है,जबकि एम डी एम कोऑर्डिनेटर पियूष श्रीवास्तव ने बताया कि एक माह का मानदेय एक या दो दिन में रसोइयों के खातों में पंहुच जाएगा ।

अखिल भारतीय लोकाधिकार संगठन बाराबंकी के जिला अध्यक्ष रमाकांत मिश्र ने मांग की है की ऐसी व्यवस्था सुनश्चित की जाए जिससे प्रत्येक माह रसोइयों को मानदेय मिल सके ।

 

फरीद किदवई ईमानदारी का प्रतीक: हफ़ीज भारती

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी  (यूपी):

रामनगर/बाराबंकी। रानीबाजार सपा कार्यालय पर बूथ अध्यक्षों की बैठक की गई।
जिसमें प्रदेश सचिव सपा हफ़ीज भारती ने कहा की रामनगर सपा प्रत्याशी फरीद महफूज किदवई ने मोटरसाइकिल से रामनगर की राजनीति की शुरुआत की थी आज भी उनके पास मोटरसायकिल के सिवाय कुछ नहीं है। पूरा उत्तर प्रदेश जानता है की ईमानदारी का प्रतीक फरीद महफ़ूज क़िदवई है।
जिस तरह से कभी मुलायम सिंह यादव व बेनी प्रसाद वर्मा का साथ रहता था उसी प्रकार अखिलेश यादव व राकेश वर्मा का साथ रहेगा।
बाराबंकी देवा-महादेवा की धरती है यहां पर कुछ लोग आपस में भाईचारा खत्म करना चाहते हैं आप लोगों को डरना नहीं है और ना ही लड़ना है यहां पर चुनाव आयोग का राज चल रहा है।
मैं स्वयं साक्षी हूं कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व मंत्री राकेश वर्मा से कहा था कि बाराबंकी की छह की छह सीटें आप को जिताकर लाना है। विधानसभा रामनगर सपा प्रत्याशी फरीद महफूज किदवई ने बूथ अध्यक्षों से कहा कि आप लोग हम को जिताएंगे तो जीतेंगे आप लोगों को की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बनाना है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक उमेश यादव, राजेंद्र यादव व मंच संचालक वीडी खान सहित ब्लाक प्रमुख सिरौलीगौसपुर रेनू वर्मा, सहाब खालिद, सरताज़ चौधरी, वेदप्रकाश रावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद रावत, लल्लन वर्मा, शिवभजन गौतम, डॉ0 अवधराम वर्मा, बिरौली बीडीसी रंजीत यादव पूर्व प्रधान सुरेंद्र यादव,शैलेंद्र यादव, पिव प्रधान राजदेव वर्मा, राजमल यादव पूर्व प्रधान नहरवल जयकरन वर्मा, पूर्व प्रधान अल्लापुर रानीमऊ सुरेशचंद्र वर्मा, पूर्व प्रधान खालखुर्द दिनेश यादव पूर्व प्रधान दलसराय राममनोरथ रावत, पूर्व प्रधान अशोकपुर चांचूसराय सतीशचंद्र रावत सहित तमाम प्रधान, बीडीसी व सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

 

तेलवारी गांव में फिर मिले बउवा के कंकाल और कपड़े

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी  (यूपी):

रामनगर/बाराबंकी। थाना रामनगर अंतर्गत ग्राम तेलवारी में बीते वर्ष की 26 जून से लापता किशोर के मीले अवशेष पुलिस के लिए एक अनसुलझी पहेली बनती जा रही है।पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है बतादे की इस मामले में बीती 27 जनवरी को गाँव के करीब गन्ने के खेत में मासूम के कपड़े सहित कुछ कंकाल के अवशेष मिले थे।मौके पर पहुँची पुलिस ने आलाधिकारियों की निगरानी में खेत मे मिले हुए कपड़ा व अवशेषो को कब्जे में लेकर डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया था। पीड़ित परिजनों को आश्वासन दिया गया था की पांच दिन के अन्दर खुलासा किया जाएगा।बतादे की बुधवार की सुबह पूर्व की भाँति गाँव के समीप उसी गन्ने के खेत मे कटाई के दौरान कमीज व नरकंकाल के अवशेष देखे गए जिसकी जानकारी खेत काट रहे मजदूरों ने खेत मालिक व परिजनों को दी सूचना पर पहुँचे परिजनों ने मिले अवशेषो के पास मिली कमीज से लापता हुए वीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ बउवा की पहचान कर घटना की सूचना स्थानीय थाने समेत आला अधिकारियों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मिली कमीज व अवशेषो को कब्जे में लेकर आवश्यक जांच हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया।गौरतलब बात ये है कि लापता बउवा के परिजनों ने चार लोगो के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी।वही पीड़ित परिजनों ने अपना दर्द बयां कर पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा की पांच दिन के अंदर कार्यवाही करने को कहा था लेकिन अभी तक न जांच पूरी हो पाई और न कोई कार्यवाही ही की गई है। अब आगे देखना है की बउआ प्रकरण की गुत्थी सुलझ पाती है या अनसुलझी ही रह जाती है।

 

यह भी पढ़े

बड़हरिया के लकड़ी दरगाह में  युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

डिजिटल यूनिवर्सिटी में कैसे होगा एडमिशन?

डिजिटल यूनिवर्सिटी क्या है, यह कैसे बनेगी?

ऑनलाइन शिक्षा के नुकसान की भरपाई कैसे हो?

क्या हमारे प्रयास से प्रदूषण का स्तर राष्ट्रीय मानकों से नीचे हो सकता है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!