बाराबंकी की खबरें : अपहरण  में शामिल थे चारों सिपाही,  मुकदमा दर्ज

 

बाराबंकी की खबरें : अपहरण  में शामिल थे चारों सिपाही,  मुकदमा दर्ज

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

भट्ठा व्यवसाई के अपरहण के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी के साथ अमेठी जनपद में तैनात चार सिपाहियों को भी जनपद नामजद कर दिया है पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार को भी बरामद कर लिया है आप राहर जैसी घटना में अधिकारियों के शामिल होने को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं

30 November को अगवा हुआ था भट्टा व्यवसाही

बीते 30 नवंबर को सुबह हा कस्बा निवासी भट्ठा व व्यवसाही आपात का अपहरण हो गया था उसे अमेठी जनपद के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मोहब्बत पुर निवासी राजू ने व्यवसाय के सिलसिले में बुलाया था भट्ठा व्यवसाई राजू के बताए स्थान रहन पुरवा मोड पर पहुंचा तो उसे राजू व उसके चार साथियों ने कार पर जबरदस्ती बैठा लिया था इसके बाद उसे तमंचा दिखाते हैं 5 लाख की मांग की थी उसे अमेठी जिले के कई स्थानों पर ले गए थे फोन के सर्विलांस पर लगाने के कारण डरे अपराधी डर गए तो कहा कि उसे छोड़ दो रुपए दे देगा इस पर अपहरणकर्ताओं ने भट्ठा मालिक को छोड़ दिया था और कहा था कि 5 लाख रूपये अगर नही लाकर दोगे तो जान से मार दिया जाओगे अपराहन करता उसे छोड़ने के बाद भट्ठा मालिक ने सुबेहा थाना पहुंचकर तहरीर दी थी अपहरण के मामले को पुलिस ने कुछ देर तक तो दबाए रखा मगर चर्चा फैली तो फिर पुलिस ने आनन फानन कार्यवाही शुरू की

राजू ने उगले राज फोटो से सिपाहियों की हुई शिनाख्त
अपराहन मामले को लेकर सुबह पुलिस ने राजू को नामजद करते हुए अन्य चार के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था पुलिस ने गुरुवार की रात को ही छापेमारी करके आरोपी राजू को गिरफ्तार कर लिया था राजू ने कहानी सुनाई तो पुलिस भी दंग रह गई उसने अपरहण में अपने चार सहयोगी को जगदीशपुर थाने का सिपाही बताया हैरान पुलिस ने जगदीशपुर थाने से संपर्क साधा सीओ हैदर गढ़ बीनू सिंह भट्ठा वसीयत को लेकर शुक्रवार की रात को ही जगदीशपुर पहुंच गई थी इस दौरान सिपाही शिवदयाल राठौर , राकेश सिंह रतन कुमार अरुण कुमार यादव की फोटो दिखाई गई फोटो दिखाते ही हक ने कहा कि उक्त चारों सिपाही भी राजू के साथ अपराहण की घटना में शामिल थे

अपहरण में प्रयोग ही सेंट्रो कार बरामद

घटना को अंजाम देने के लिए अपहरण कर्ताओं ने एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकार को भी झांसा देते एक कार मांगा था उसी का से व्यवसाई अफाक का अपहरण किया पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है और कार मलिक सानू शुक्ला को शनिवार को थाने पर बुलाकर बयान भी दर्ज किए हैं

 

 

चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

 

सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवम निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत रानी शांति देवी महाविद्यालय  हथौंधा रामसनेहीघाट में वरिष्ठ मतदाता सम्मान, स्लोगन प्रतियोगिता, 100 मीटर की दौड़ एवम वृक्षारोपण तथा गायन के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें कॉलेज के प्राचार्य एवं शिक्षक तथा समुदाय के लोगों की भी भागीदारी रही।

इसी क्रम में चैधरी चरण सिंह महाविद्यालय बरदरी  बाराबंकी में भी स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।

 

मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

शासन के निर्देश पर सीएचसी सिरौलीगौसपुर  अधीक्षक डॉ संतोष सिंह के नेतृत्व में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन करके मरीजों में दवाओं का वितरण करते हुए उन्हें उचित परामर्श दिया गया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बदोसराय मी आए हुए 42 मरीजों  को डॉक्टर फरहत अली फार्मासिस्ट राम प्रताप  मिश्रा लैब टेक्नीशियन केके मिश्रा धीरेन्द्र कुमार त्रिभुवन सिह ए एन एम  की मौजूदगी में मरीजों को संक्रामक बीमारियों की जानकारियां देते हैं उनमें दवाओं का वितरण करके उन्हें उचित परामर्श किया गया । इस मौके पर यहां पर समस्त स्टाफ  मौजूद रहा ।

 

थाना प्रभारी ने प्रधानो संग किया बैठक, सुरक्षा को लेकर हुई चर्चा

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):


त्रिवेदीगंज, बाराबंकी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी ने आज ग्राम प्रधानो संग बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई।
लोनीकटरा थाना प्रभारी राम किशन राना ने आज बढ़ती ढंडक में ग्राम सुरक्षा समिति बनाये जाने को अपील की व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आज थाने पर ग्राम प्रधानो को बुलवा कर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में हर ग्राम प्रधान को अपने ग्राम पंचायत में ग्राम सुरक्षा समिति का गठन कर गाँवो में पहरा लगाए जाएं, जिससे गाँवो की देख रेख हो सके। और ये भी बताया गया कि हर चौकीदार के पास पुलिस स्टेशन का नम्बर होगा जिससे कोई भी संदिग्ध लोगों के दिखाई देने पर सूचना तुरंत जानकारी दे, ताकि क्राइम को रोका जा सके। व समय पर कार्यवाही की जा सके।
[

 

आत्मनिर्भर भारत के तहत महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा कराया गया सहफसली पौधरोपण। रामबाबू द्विवेदी

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

रामनगर, देवली स्थित प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा रामबाबू द्विवेदी की अगुवाई में आत्मनिर्भर भारत बनने की नई पहल के तत्वाधान महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा सहफसली कृषि के अन्तर्गत करनाल अट्ठारह गन्ना नर्सरी प्रजाति का पौधरोपण चना गन्ना, पत्ता गोभी-गन्ना, अलसी-गन्ना की बुवाई एवं रोपड़ कार्य सम्पन्न किया गया केंद्र एवं राज्य सरकार की महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की प्रमुख योजना से जोड़ने का एक प्रयास किया गया जिसमें STP के माध्यम से किसान अपनी कम आय से सहफसली खेती करके उन्नति कर सकता है, इस प्रयास से किसानों को दोगुना लाभ कमाने के अवसर सुलभ होंगे।
सहफसली पौधरोपण उपरान्त महिला समूह की सद्स्य एवं पदाधिकारी महिलाओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संत रविदास समूह की अध्यक्ष चाँदनी,कोषाध्यक्ष पुष्पादेवी, सचिव मंजू देवी सदस्य रजनी,राधिका, संगीत, गीता देवी, शांति, मनोरमा, सोनी, व बुद्ध भगवान महिला समूह की अध्यक्ष मालती देवी पुष्पादेवी, प्रगतिशील किसान एवं समाजसेवी संतोष बाजपेई, वरिष्ठ भाजपा नेता संजय सिंह, आलोक वर्मा, धर्मेंद्र मौर्या, मोनू भास्कर एवं अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे।

 

 

नौकरी दिलाने के नाम पर लोगो से ठगी कर पैसे हड़पने वाला इनामियां  वांछित गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):


नौकरी दिलाने के नाम पर लोगो से ठगी कर पैसे हड़पने वाला 25,000 इनामिया वांछित अभि0 को किया गया गिऱफ्तार थाना- हैदरगंज, जनपद- अयोध्या
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शैलेश कुमार पाण्डेय के दिशा निर्देश मे अपराध व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु व वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अनुक्रम मे श्री अतुल कुमार सोनकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के पर्यवेक्षण,श्री सतेन्द्रभूषण तिवारी क्षेत्राधिकारी बीकापुर महोदय के कुल निर्देशन में थानाध्यक्ष श्री राजेश कुमार मिश्रा थाना हैदरगंज अयोध्या के नेतृत्व मे थाना स्थानीय की पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-63/2020 धारा-419/420/467/468/471/406/504/506 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वांछित चल रहे अभि0 1. मनोज कुमार कुशवाहा पुत्र पारसनाथ कुशवाहा उम्र 40 वर्ष नि0ग्राम औड़िहार थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर जो आम नागरिको से नौकरी दिलाने के नाम पर विभिन्न विभागो के फर्जी नियुक्ति पत्र देकर धन उगाही करता था जो करीब 2 वर्ष से फरार चल रहा था जिसके विरुध्द 25000 रुपये का नगद पुरस्कार घोषित किया गया था जिसे आज दिनांक 05.12.2021 को मुखबीर की सूचना पर देवस्थान पल्टूबीर पुल के आगे ग्राम कोरोराघवपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सदर फैजाबाद अयोध्या भेजा जा रहा है ।
पंजीकृत अभियोग –
मु0अ0सं0-63/2020 धारा-419/420/467/468/471/406/504/506 भा0द0वि0
नाम पता अभि0 –
अभि0 1. मनोज कुमार कुशवाहा पुत्र पारसनाथ कुशवाहा उम्र 40 वर्ष नि0ग्राम औड़िहार थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना हैदरगंज
1- उ0नि0 थीरेन्द्र कुमार आजाद
2- का0 मनोज मौर्या
3- का0 पवन कुमार पाल ?

यह भी पढ़े

पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने किया आधा दर्जन गांवों  में  फ्लैग मार्च

पुलिस ने 120 लीटर देशी शराब के साथ एक धंधेबाज को   गिरफ्तार कर,भेजा जेल

  पूर्व लोक अभियोजक व वरिष्ठ अधिवक्ता अजीत कुमार सिंह का निधन, कवलपुरा गांव में शोक की लहर

भेल्दी में गैस रिसाव से घर में लगी आग से आधा दर्जन घर स्वाहा

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!