बाराबंकी की खबरें : निःशुल्क स्वास्थ चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया,लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
जनपद बाराबंकी के नगर पंचायत रामसनेही घाट के जेठमनी वार्ड नंबर 01 में क्रीड़ा भारती अवध प्रान्त व विश्व स्वास्थ दिवस के तत्वाधान में माननीय सदस्य विधान परिषद अंगद कुमार जी के प्रतिष्ठान जे.बी.एस. हॉस्पिटल मालिनपुर रामसेनही घाट बाराबंकी द्वारा क्षेत्रीय जनमानस की आकांक्षाओ को देखते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य हेतु निःशुल्क स्वास्थ चिकित्सा शिविर का आयोजन कर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श व दवाएं प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि हरगोबिंद सिंह जी व एकल अभियान से नीरज शुक्ला जी रहे तथा कैंप में हॉस्पिटल के डॉक्टर व पूर्व सी.एम.ओ. डा. के.बी. सिंह जी, निदेशक निदेशक आकाश सिंह जी प्रशासक रामकिशोर वर्मा, श्रवण कुमार ,शावित्री देवी सुहेल अहमद सूरज कुमार पवन कुमार चंदन वर्मा जी व अन्य सभी स्टाफ उपस्थित रहे।
एक तरफ कोरोना और डेंगू का कहर दूसरी तरफ सफाई व्यवस्था ध्वस्त
श्रीनारद मीडिया,लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
अधिकारी प्रधान सफाई कर्मी मस्त तो क्यों हो ग्राम पंचायत की सफाई
जहां एक तरफ डॉक्टर और सरकार कोरोनावायरस से बचने के लिए गाइडलाइन जारी करती है सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त कराने के लिए करोड़ों खर्च कर रही है वही बाराबंकी के ब्लॉक सिरौलीगौसपुर के अंतर्गत कई ग्राम पंचायतों का हाल सफाई व्यवस्था के मामले में आंसू बहा रहा है सिरौलीगौसपुर विकासखंड के अंतर्गत कई ग्राम पंचायतों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है जोकि ग्राम प्रधान इसकी अनदेखी कर रहे हैं यहां तक कि अगर ग्राम पंचायत की निधि से साफ सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने का बजट भी आए दिन निकलता है लेकिन वह सफाई सिर्फ और सिर्फ कागज पर ही की जाती है जिससे साफ जाहिर होता है कि कहीं ना कहीं इस विषय पर ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारियों की भी मिलीभगत है कई ग्राम पंचायतों में निधि से प्रधानों के द्वारा साफ सफाई का पैसा निकाल लिया
गया लेकिन जीरो ग्राउंड पर बस कोरम को पूरा करते हुए फोटो खींचकर स्वच्छ भारत मिशन सपना पूरा कर दिया गया अगर हम बात करें कि धरातल पर तो साफ सफाई व्यवस्था की तो गांव के मुख्य रास्तों पर नाली का पानी नाली का कचरा बहता नजर आ रहा है प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी की जीरो टारलेश नीति ,स्वच्छ भारत मिशन को पानी फेरने में जरा सी भी चूक नहीं करते हैं ग्राम प्रधान प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आदेशों को ताक पर रखते हुए जमकर स्वच्छ भारत मिशन को पलीता बनाकर नजर आ रहे हैं ग्राम प्रधान व सिरौलीगौसपुर विकासखंड के कर्मचारी मुख्यमंत्री के आदेशों की जमकर उड़ाई जा रही धज्जियां इन ग्राम पंचायतों में किंतूर ,अमरा
देवी, बदोंसराय, मरकामऊ, खुर्दमऊ यह ग्राम पंचायत ऐसी है जहां के प्रधान सफाई व्यवस्था को लेकर बड़े-बड़े दावे करते हैं और तो और इन ग्राम पंचायतों में से ग्राम पंचायत ऐसी हैं जो निधि से कई बार सफाई व्यवस्था के लिए पैसा भी निकाला जा चुका है लेकिन अगर हम बात करें इन ग्राम पंचायतों के धरातल की सफाई व्यवस्था के मामले में सफाई व्यवस्था एकदम ध्वस्त है यहां तक कि ग्रामीणों के द्वारा गांव की साफ सफाई व्यवस्था अपने हाथ से सुनिश्चित करना पड़ रहा है और तो और यहां तक कि इन ग्राम पंचायतों की खबरें कई निजी समाचारों ने व न्यूज़ चैनलों ने प्रमुखता से दिखाया लेकिन प्रधान जी भी किसी से कम नहीं समाचारों में दिखाई गई फोटो के
आधारित लोकेशन पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करा कर अपने को गौरवान्वित महसूस कर लिए और समस्याओं से अपना पल्ला झाड़ लिए हालांकि अब देखना यह होगा कि हमारे द्वारा प्रमुखता से खबर लिखने के बाद क्या ग्राम प्रधानों की आंखें खुलेगी और अपनी ग्राम पंचायत की समस्या पर ध्यान देंगे या फिर इसी तरह समाचार में दिखाई गई फोटो की लोकेशन पर साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करके पल्ला झाड़ लेंगे
यह भी पढ़े
बढ़ते अपराध के खिलाफ माले के 7 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल दरौली थाना प्रभारी से मिला
आस्था : साढ़ोखोर में जलभरी के साथ हुआ श्रीहरि हरात्मक रुद्र महायज्ञ का श्रीगणेश
बढ़ते अपराध के खिलाफ माले के 7 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल दरौली थाना प्रभारी से मिला
हनुमान जन्मोत्सव : महावीर मंदिर में हुई सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ