बाराबंकी की खबरें * मतगणना स्थल का किया गया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना कार्य को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए जिलाधिकारी डाॅ0आदर्श सिंह ने अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार के साथ संयुक्त रूप से नवीन मण्डी बाराबंकी में बने मतगणना स्थल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिया ।
उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना के सम्बन्ध में जारी गाइड लाइन की अनुपालन सुनिश्चित करायें।
निरीक्षण के दौरान बैरीकेटिंग, मैन पावर की उपलब्धता, आवश्यक लॉजिस्टिक, कोविड-19 के सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पालन, वाहन पार्किंग, सुरक्षा सहित अन्य बिन्दुओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को समय से माकूल बन्दोबस्त कराये जाने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, मण्डी सचिव सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
होली त्यौहार व मतगणना के दिन शान्ति को लेकर पीस कमेटी की बैठक
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (बिहार):
थाना परिसर रामनगर परिसर में क्षेत्राधिकारी रामनगर दिनेश कुमार दुबे की अध्यक्षता में तथा तहसीलदार रामनगर सुरेंद्र कुमार की उपस्थिति में शान्ति कमेटी की बैठक की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 10 तारीख को होने वाले चुनाव मतगणना को लेकर किसी प्रकार की नारेबाजी और हुड़दंग, गोला, तमाशा, जुलूस सभी पर प्रतिबंध रहेगा। आप का मत है आपको रिजल्ट मिल जाएगा परंतु जो प्रसन्नता और खुशी मनानी है वह अपने घर पर लोगों को बधाई देकर ही मनाएं रोड के ऊपर किसी भी प्रकार की व्यंग्यात्मक छींटाकशी से बच्चे। अगर ऐसा करता हुआ कोई पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। तदोपरांत 18 मार्च को होली त्यौहार को लेकर भी चर्चा परि चर्चा की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि हमारे रामनगर क्षेत्र में कभी हिंदू-मुस्लिम का कोई विरोध नहीं रहा। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आप लोग हंसी खुशी से अपना त्यौहार मनाए जैसे पिछले वर्ष मुसलमान भाइयों ने स्टाल लगाकर होरिहारों को मीठा, पान, खिलाया था उसी प्रकार भाईचारे को बरकरार रखते हुए आप लोग अपना त्यौहार करें। तथा अपने बच्चों को मोटरसाइकिल की चाबी त्यौहार के दिन ना दें जिससे बच्चे तीन से चार और चार से पांच लोग तक उस बाइक पर चलते हैं जिससे कहीं अप्रिय घटनाएं घटित ना हो आप लोगों का त्यौहार भी अच्छी तरह से बीते आप लोगों को कहीं डॉक्टर के यहां न जाना पड़े। उसके बाद नशे पर भी प्रतिबंध लगाएं कि बच्चों को और घर के भी लोग इस चीज पर ध्यान दें कि मदिरापान करके होली का त्यौहार ना बनाएं इस पर भी कंट्रोल करें। शांति पूर्वक अपना त्यौहार करें तथा आए हुए सभी अतिथियों को मैं होली के बधाई देता हूं।
इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक रामनगर विनोद बाबू मिश्र, तथा पूर्व चेयरमैन रामनगर रामशरण पाठक, महादेवा के पुजारी बाबा आदित्यनाथ, डॉक्टर सलीम, बीडी खान, आरपी दुबे, मंडल अध्यक्ष व मड़ना ग्राम के प्रधान शैलेंद्र सिंह के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
दहेज उत्पीड़न से पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (बिहार):
बाराबंकी। एक ओर सरकार महिलाओ की सुरक्षा के लिए महिला सशक्तीकरण जैसे तमाम कार्यक्रम चलाती है वही दहेज उत्पीड़न से पीड़ित एक महिला ने न्याय की आस में दर दर भटकते हुए पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है ।
मामला थाना दरियाबाद के मोहरिया मोहल्ले का है जहां के निवासी मोहम्मद अजीम ने अपनी पुत्री सबीना की शादी करीब 2 वर्ष पूर्व इमरान पुत्र मोहर्रम अली निवासी दशहरा बाग बाराबंकी कोतवाली नगर के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार किया था जिसमें उन्होंने अपनी हैसियत के अनुसार सारे जेवरात सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल ₹50000 नगदी भी दिया था परंतु इतने पर भी उसके ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे 22 अगस्त 2021 को जब वह ससुराल में खाना बना रही थी तो उसका पति मोहम्मद इमरान अहमद अली जेठ हसमतुल पत्नी मोहर्रम अली सास रिजवान जेठ सीमा पत्नी रिजवान ननंद अन्नी पत्नी इरशाद ननंद पुत्र अज्ञात निवासी दशहरा बाग सूफिया ननंद पत्नी बुद्ध बहनोई पुत्र भोगे निवासी कानून गोयान घंटा घर आदि ने कम दहेज का ताना देते हुए भद्दी भद्दी गालियां दिया कहा ₹5 लाख और चार पहिया गाड़ी लेकर आओ तो हम यहां पर तुम्हें रहने देंगे इस पर उसने असमर्थता जताई तो लोगों ने लाठी-डंडे से उसकी जमकर पिटाई करते हुए उसे ससुराल से भगा दिया और कहा जब तक पैसा नहीं लाओगी तब तक हम तुम्हें यहां रहने नहीं देंगे 4 फरवरी 2022 को विपक्षी बुलाने के लिए उसके मायके मोहरिया दरियाबाद गये कहने लगे हम लेने आए हैं जिस पर वह जाने को तैयार हो गई इस पर विपक्षी लोंगों ने एक राय होते हुए कहा कि यदि दहेज की मांग पूरी हो गई हो तो हम तुम्हें ले चलते हैं जिस पर उसने असमर्थता जताई तो उसके घर पर ही लाठी-डंडों से विपक्षी मारने पीटने लगे विरोध करने पर उसकी बड़ी बहन को भी मारा-पीटा इमरान व बुद्ध उसे मारते पीटते हुए उसके साथ अश्लील हरकत करने लगे और उसके कपड़ों को फाड़ डाला मौके पर इकट्ठा लोगों ने शोरगुल सुनकर उसकी जान बचाई तब से भुक्तभोगी का पति कह रहा है कि हमने तीन बार तलाक तलाक कह दिया है हम अब तुम्हें अपने यहां नहीं ले जाएंगे किसी बड़े घराने से शादी करेंगे जिसमें अच्छा दहेज भी मिलेगा तब से भुक्तभोगी मानसिक रूप से विक्षिप्त होकर अवसाद ग्रस्त हो गई है जिस के संबंध में उसने पुलिस अधीक्षक बाराबंकी से न्याय की गुहार लगाई है ।
पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार एक तमंचा मय जिन्दा कारतूस बरामद
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (बिहार):
थाना रामनगर पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से एक तमंचा मय एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया है
जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रामनगर पुलिस टीम ने अभियुक्त भीमा पुत्र श्रीकेशन निवासी गर्री थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को अलियापुर बाग थाना रामनगर से गिरफ्तार किया । अभियुक्त के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना रामनगर पर आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : 14 सदस्यीय महिला हैंडबॉल टीम राज्य प्रतियोगिता के लिए रवाना
नवपदस्थापित थानाध्यक्ष ने किया योगदान
राधा के नेतृत्व में 12सदस्सीय सिवान महिला हैंडबॉल टीम सासाराम रवाना
श्री भागवत कथा सुनने वाले व्यक्ति को मिलती हैं मुक्ति : केन बाबा