बाराबंकी की खबरें: जय बीरू की तरह दोस्ती निभाते हुए नरेंद्र वर्मा अध्यक्ष जिला बार एशोसिएशन बाराबंकी
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
विदित हो कि जिला बार एसोसिएशन के निलंबित महामन्त्री रितेश मिश्रा ने जिला बार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन सिंह के विरूद्ध धारा 420,467,468,471 आई ,पी , सी व 66 आई टी एक्ट की प्राथमिकी कोतवाली नगर में कल दर्ज कराई थी जिसकी सूचना मिलने पर अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा के नेतृत्व में आज पुलिस अधीक्षक बाराबंकी से मोहन सिंह व अन्य कार्यकारणी व अधिवक्तता साथियों ने मुलाकात किया तथा फर्जी प्राथमिकी की कार्यवाही समाप्त कर दोसी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करने को कहा। जिस पर मामले की गंभीरता को समझते हुए कहा कि ये आप लोगों का आपसी मामला है आपस मे समझ लीजिये ।भहरहाल विवेचना अग्रिम आदेश तक स्थिगित कर अपर पुलिस अधीक्षक को जांच दिया है ।
इसके बाद जिला बार मे कार्यकारिणी की बैठक इस सम्बंध में नरेंद्र वर्मा ने बुलाकर कर सभी की राय मशविरा लेते हुए रितेश मिश्रा से उक्त मुकद्दमा वापस लेने को कहा जिस पर रितेश मिश्रा ने स्वीकार किया कि सबके सम्मान में ही मेरा सम्मान बचेगा ,मैं मुकद्दमा मोहन सिंह के विरुद्ध वापस लेने को तैयार हूं जो हुवा सो हुवा अब आपस मे मिलकर चलेंगे ।।
जिस पर नरेंद्र वर्मा ने सभी की राय लेने व रितेश मिश्र की सहमति को दृष्टिगत रखते हुए यह निर्णय पारित किया कि रितेश मिश्रा जी कल पुलिस अधीछक बाराबंकी को मोहन सिंह के विरुद्ध दर्ज कराई गई प्राथमिकी समाप्त करने का प्राथना पत्र मोहन सिंह के साथ जाकर देंगे ।इसके बाद अन्य बिंदुओं पर भी विचार किया गया जिसमें बार के कर्मचारियों का वेतन 10% बढ़ोतरी किया व कर्मचारियों को जाड़े की ड्रेस बार से सीघ्र देने का भी आदेश महामन्त्री व कोषध्यक्ष निर्गत किया ,इस प्रकार एक बड़ी समश्या का समाधान हो गया उम्मीद है आगे से महामन्त्री अनावश्यक विवाद व बाइकाट नही करेंगे ।
राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
नेहरू युवा केंद्र बाराबंकी के तत्वाधान में जिलायुवाधिकारी प्रियंका चौहान जी के मार्गदर्शन में विकासखंड दरियाबाद के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक आकाश दुबे के नेतृत्व में राष्ट्रीय युवा दिवस/सप्ताह,जागरूकता दिवस के अवसर पर आयोजित कराई गई भाषण प्रतियोगिता।
यह प्रतियोगिता विकासखंड दरियाबाद के गाजीपुर गांव में स्थित पंडित एस. के. जी. इंटर कॉलेज में आयोजित कराई गई। इस प्रतियोगिता में भाषण बालक बालिका वर्ग आयोजित की गई जिसमें अंशिका ने प्रथम, जैस्मिन ने दूसरा व विश्वास मिश्रा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री ललित कुमार पाण्डेय,सहायक अध्यापक अशोक कुमार, हेमराज वर्मा, कृष्णकांत, अनुराधा, शशि रावत, सृष्टि तिवारी, रा यु स्वयं सेवक आकाश दुबे सहित सैकड़ो युवा साथी मौजूद रहे|
यह भी पढ़े
पटना में विद्या भारती विद्यालयों का दो दिवसीय समिति सह पूर्व छात्र सम्मेलन प्रारंभ
बीजेपी ने स्वतंत्रता सेनानी महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि मनाया
देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ दो गिरफ्तार
भगवानपुर हाट की खबरें : बीडीओ ने जाति आधारित गणना अनुश्रवण कोषांग का किया निरीक्षण
मांझी कृषि विज्ञान केंद्र में तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
पटना मेट्रो के खास हिस्से का काम 30 फीसदी पूरा, जानिए कब से सफर कराने की तैयारी
शहीद दिवस के दिन रघुनाथपुर भूल गया एक शहीद को
दो महिला सिपाहियों ने बैंक लूटने से बचा लिया