बाराबंकी की खबरें : पुलिस ने एक अभियुक्त को देशी पिस्टल व तीन अदद जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
बाराबंकी जनपद के थाना रामनगर पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से एक अदद देशी पिस्टल मय तीन अदद जिन्दा कारतूस व तीन अदद मोबाइल फोन तथा एक अदद मोटर साइकिल बरामद किया है ।
जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त हर्षित लाला पुत्र शिवकुमार श्रीवास्तव निवासी लोधौरा महादेवा थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को केसरीपुर तिराहा कस्बा रामनगर से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से एक अदद देशी पिस्टल मय तीन अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर व तीन अदद मोबाइल फोन तथा एक अदद मोटर साइकिल बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना रामनगर पर धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
जानलेवा साबित हो रहा सड़क का गड्ढा
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
त्रिवेदीगंज, बाराबंकी। पीडब्ल्यूडी सड़क पर बना गड्ढा जानलेवा साबित हो रहा काफी समय से बना गड्ढा काफी लोग गिर कर चोट खा चुके है। शायद पीडब्ल्यूडी विभाग किसी बड़े हादसे के इंतजार में बैठा है।
मामला विकास खंड त्रिवेदीगंज क्षेत्र के मौलाबाद लिंक मार्ग से दौलतपुर गाँव जाने वाली लिंक मार्ग का है, जहा छंगा वर्मा के खेत के पास एक लगभग 3 फिट गहरा गड्ढा काफी समय से पड़ा है जिसमे गिरकर कई लोग चोट खा चुके है। गाँव के शैलेन्द्र द्विवेदी, राकेश वर्मा , विजय शंकर, नन्दू वर्मा , राजकुमार, इंजीनियर विवेक कुमार शर्मा, जसीम, अशोक कुमार सहित सैकड़ों लोगों ने बताया कि रात विरात के लिए यह गड्ढा बड़ा ही खतरनाक है। जब तक कोई बड़ा हादसा न होगा तब तक विभाग ध्यान न देगा।
मुआवजा दिलाए जाने की मांग
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
औधोगिक पार्क निर्माण के सम्बन्ध में जिन किसानों की जमीने अधिग्रहीत की गयी है उन्होंने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मुआवजा दिलाए जाने की मांग किया है ।
क्षेत्र में बन रहे औधोगिक पार्क के निर्माण के पक्ष में ग्रामपंचायत भिखरा, गोसुपुर, खरसतिया ,मालापुर आदि आधा दर्जन गांव के लोगों ने उपजिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर से मिलकर इस ऐतिहासिक कार्य के पक्ष में ज्ञापन सौंपा। साथ ही ग्रामीणों ने मांग है कि प्रतावित मुवावजे की जानकारी पारदर्शी तरीके से पूर्वनिर्धारित हो और उसमे उचित वृद्धि की जाय। । औधोगिक पार्क के निर्माण में सैकड़ों ऐसे किसान हैं जो अपनी भूमि देने के बाद भूमिहीन हो जायेंगे इसलिए सरकार द्वारा प्रत्येक किसानों के एक सदस्य को नौकरी दी जाय जिससे उनका जीवन यापन सुलभ हो सके। साथ ही क्षेत्र के कुछ किसान जिनकी जमीनें निर्धारित स्थान पर नहीं हैं फिर भी उनके द्वारा गांव के गरीब ,अनपढ़ किसानों को भ्रमित करके अपनी जमीन न देने का भी दबाव बना रहे है जबकि अधिकांश किसान अपनी जमीनें देना चाहते है लेकिन दबाव के कारण मुखरित नही दे पा रहे है । इस संबंध में किसान अभिजीत सिंह, नवीन शुक्ल, रामसिंह, राजाराम, रामभवन, बाबूलाल सेठ, बंटी पांडेय, सुखमी, रमेश मिश्र, राजीव सिंह, विश्वास सिंह ,आदि दर्जनों किसानों ने उक्त संबंध में ज्ञापन सौंपा है।
छुट्टा जानवरों की मुसीबत बने कंटीले तार
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
विकासखंड दरियाबाद के अंतर्गत आवारा पशुओं को कटीले तारो से काफी मुसीबतो का सामना करना पड़ रहा है जो आये दिन कटीले तारो से कटकर घायल हो जाते हैं
किसानों ने अपने खेतों के चारों तरफ कंटीले और ब्लेट वाले तार बांध रखे हैं जिससे जानवर कट कर जख्मी हो जाते हैं साथ ही साथ यहां तक कि कीड़े पड़ जाते हैं न तो उनकी दवा इलाज हो पाती है न ही उनका घाव ठीक होता है आखिर में उनको मौत की जंग लड़ना पड़ रहा है दरियाबाद विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत रोहिल्ला नगर अकबरपुर सैदखानपुर कोटवा धाम खजुरी अद्रा अमनिया पुर जैसे गांवों में झुंड का झुंड बनाकर आवारा पशु अपनी पेट की भूख मिटाने के चक्कर में किसानो के खेत कूद जाते हैं जिससे आवारा पशु घायल हो जाते हैं
ग्राम पंचायतों में अभी तक तो पकड़ के जानवरों को गौशाला पहुंचाया जाता था लेकिन जितने पशु गौशाला में है उससे ज्यादा बाहर जख्मी हो रहे जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे पा रहे है ।
पर्यावरण का मानव जीवन पर , पड़ता है व्यापक प्रभाव
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
प्रदूषण राष्ट्र की एक विकराल समस्या बन चुकी है जिसका पर्यावरण के साथ-साथ मानव जीवन पर व्यापक प्रभाव पड़ रहा है बढ़ रहे प्रदूषण के चलते मानव से लेकर पशु पक्षियों के जीवन पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं इसके लिए जिम्मेदार कौन है ?
प्रदूषण का शाब्दिक अर्थ पर्यावरण है दूषित पदार्थों के प्रवेश के कारण प्राकृतिक संतुलन में पैदा होने वाले दोष को प्रदूषण कहा जाता है जिसमें हवा पानी मिट्टी आदि का अवांछित द्रव्यों से दूषित होना है जिसका सजीवों पर प्रत्यक्ष रूप से प्रभाव पड़ता है जिससे पारिस्थितिकी तंत्र को नुकसान पहुंचता है जिसका प्रभाव अप्रत्यक्ष रूप से सभी प्राणियों पर पड़ता है जिस का आलम यह है कि आज हमें कोई भी वस्तु शुद्ध रूप में नहीं प्राप्त होती है न तो स्वच्छ हवा मिल पाती है और न ही पीने का शुद्ध पानी , प्राकृतिक संपदाओं का अंधाधुंध दोहन बनो की कटान के चलते मानव शुद्ध आक्सीजन के लिए तरस रहा है ।
यहां पर यह अतिश्योक्ति नहीं होगा कि आज संपूर्ण पर्यावरण ही दूषित हो चुका है वाद्य यंत्रों व वाहनों के कान फोड़ने वाले हार्नो के बजने से कान के पर्दे फटने लगते हैं गाड़ियों के धुएं तथा प्लास्टिक पराली आदि के जलने से वायु प्रदूषण फैलता है वही पॉलिथीन के प्रयोग से मिट्टी की उर्वरा शक्ति जहां दिन प्रति दिन क्षीण होती जा रही वही पालतू पशु पॉलिथीन को खा करके असमय ही काल के गाल में समा जाते हैं
सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद भी पॉलिथीन पर पूर्ण रूप से अंकुश नहीं लग पाया है पर्यावरण का ही असर है कि घर के आंगन में ची ची चू चू का राग सुनाने वाली गौरैया व वातावरण में मृत जानवरों का मांस भक्षण करने वाले गिद्धो की प्रजातियां भी धीरे-धीरे विलुप्त हो गई हैं वहीं वनों की अंधाधुंध कटान के चलते मानव को न तो स्वच्छ आक्सीजन मिल पाती है और न ही मानसूनी वर्षा समय पर हो पाती है यह पर्यावरण के लिए शुभ संकेत नहीं है जिसका मानव के जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने के साथ ही साथ प्राकृतिक संतुलन की स्थिति भी डावाडोल होती जा रही है ।
इसके लिए दोषी कौन है ? विचार करने पर ज्ञात हो जायेगा कि कहीं न कहीं से हम स्वयं दोषी है इस समस्या से निजात पाने के लिए मानव को अपनी सोच बदलना होगा साथ ही साथ वनों की अंधाधुंध कटान पॉलिथीन के प्रयोग पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाना होगा तभी इस समस्या के निदान के साथ ही साथ ऐसे भारत निर्माण का सपना साकार हो पाएगा जहां पर चारों ओर खुशहाली होगी ।
राम नाम का उच्चारण ही मोक्ष का साधन ; नीलेन्द्र बख्श दास
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
सत्य के पथ पर चल कर ही मानव मोक्ष प्राप्त कर सकता है ।
यह बात बडी गददी के महन्त नीलेन्द्र बक्श दास ने अपने आवास पर सत्यनामी सम्प्रदाय के श्रद्वालुओं को उपदेशित करते हुये कही । उन्होंने कहा कि नाम ही राम है और राम ही सत्यनाम है।किन्तु संसार के जितने नाम हैं सब उसी के नाम हैं।
उन्होंने कहा कि राम नाम सत्य निराकार अलख निरंजन ऊं हंस अगम अगोचर अविनाशी है।वह जर्रे जर्रे चर अचर सभी प्राणिंयो के अंतर घट मे स्वांसो के रूप रमा हुये होने के कारण राम कहा गया है ।राम ही अखिल विश्व ब्रह्माड के रचायिता महानायक सत्पुरूष है और वह ही सत्यनाम हैं।
श्री समर्थ साहेब जगजीवन दास बडे बाबा के बताये हुये सत्य के पथ का सभी सत्यनामी जन अनुशरण करके मोक्ष के मार्ग को प्रशस्त करे
पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश
तस्करो के कब्जे से 730 ग्राम मादक पदार्थ आठ लाख रूपये विदेशी मुद्रा चेक बुक बरामद
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
यूपी के बाराबंकी जनपद के थाना रामनगर पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 04 शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर 730 ग्राम अवैध मादक पदार्थ, करीब 08 लाख रूपये व अन्य देशों की मुद्राएं व चेकबुक सहित 06 अदद मोबाइल फोन आदि बरामद किया है ।
जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रामनगर पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम की संयुक्त टीम को अन्तर्राष्ट्रीय मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई। चौकाघाट, रेलवे क्रासिंग ग्राम गनेशपुर थाना रामनगर से शातिर मादक पदार्थ तस्कर . विजय विक्रम शाह पुत्र रामबहादुर शाह जगतकुमारी शाह पत्नी विजय विक्रम शाह निवासीगण लेखगाऊ वार्ड सं0 1 जनपद सुर्खेत, नेपाल जनपद बाराबंकी अरमान पुत्र हनीफ तुफैल पुत्र नसीर निवासीगण लैन थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 6 अदद मोबाइल फोन, नेपाल सरकार द्वारा जारी दो अदद पहचान पत्र, एक अदद चेक बुक व एक अदद एटीएम कार्ड बैंक ऑफ काठमांडू, एक अदद चेक बुक व एक अदद एटीएम कार्ड नेपाल एसबीआई बैंक, 730 ग्राम स्मैक, 21254 रुपये नेपाली करेंसी, 100 रुपये दिरहम का एक नोट, 4 अदद एटीएम कार्ड व एक आधार कार्ड, एक अदद इलेक्ट्रॉनिक तराजू, एक अदद मोटर साइकिल अपाचे UP 41 AF 7845 व स्मैक बेचने से प्राप्त 7,95,190/-रुपये नकद बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना रामनगर पर धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। घटना से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सद्दाम की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन कर प्रयास किया जा रहा है।
अभियुक्तगणो से पूछताछ करने पर प्रकाश में आया कि अभियुक्त विजय विक्रम शाह व उसकी पत्नी जगत कुमारी शाह पूर्व में बाराबंकी के निवासी अभियुक्त अरमान, तुफैल व सद्दाम से मादक पदार्थ खरीदकर नेपाल ले जाकर सप्लाई करते थे । नेपाल के बागमती जेल में बन्द बाराबंकी निवासी मादक पदार्थ तस्कर शब्बीर व कमल शाही(नेपाल) द्वारा जेल से ही गिरफ्तार अभियुक्तगण की आपस में मेल-मिलाप कराकर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी कराने का कार्य कराया जा रहा था।
यह भी पढ़े
अनचाहे वैवाहिक रिश्तों से मुक्ति दिलाने के लिये क्या करना होगा?
जिस दम्पति का जीवन संस्कारी होगा,उनके सन्तान अवश्य ही संस्कारवान होंगी
सारण के मशरक में जमीनी विवाद में हुई मारपीट में मां बेटा घायल
दुकान में आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर खाक
दुकान में आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर खाक