Breaking

बाराबंकी की खबरें :  थाना समाधान दिवस पुलिस उप महानिरीक्षक अमरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व मे हुआ

बाराबंकी की खबरें :  थाना समाधान दिवस पुलिस उप महानिरीक्षक अमरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व मे हुआ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

आपको बताते चलें कि आज दिनांक 11/2/2023को
थाना मसौली में आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचे अयोध्या परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने फरियादियों की फरियाद सुनते हुए राजस्व एव पुलिस की टीम बनाकर निस्तारण के निर्देश दिये। तथा थाना परिसर का आकस्मिक निरीक्षण किया।
मसौली थाना परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस में एकाएक पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के साथ डीआईजी अमरेंद्र प्रताप सिंह के पहुँचने से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। थाने में मौजूद फरियादियों से फरियाद सुनते हुए समय के अंदर सभी समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिया। मसौली निवासी गोविंद कुमार पुत्र मोल्हे ने परमजीत सिंह पर जमीन कब्जा करने की शिकायत की। देवकलिया निवासी मायाराम पुत्र रामलोटन ने कुलदीप वर्मा पर जमीन कब्जा करने, बड़ागांव निवासी हसीब पुत्र लतीफ ने सिराज अंसारी पर अवैध कब्जे की शिकायत की, मो0 शमीम उर्फ फन्ने ने जमीनी विवाद, देवकलिया निवासी कमलेश उर्फ ढोलक ने खेत की पैमाइश,, बनियातारा निवासी नौमीलाल पुत्र मैकू, बड़ागांव निवासी स्वामीदयाल पुत्र राम खेलावन, हसनपुर पहाड़ा निवासी सतपाल सिंह पुत्र सुरेंद्र बहादुर ने सहन पर लगे पेड़ो की कटान की मांग की।
डीआईजी अमरेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने राजस्व एव पुलिस टीम का गठन कर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये।
इसके उपरांत डीआईजी अमरेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, आगन्तुक कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, हवालात, मालखाना, शस्त्रागार, कंप्यूटर-कक्ष, मेस, बैरक आदि का निरीक्षण किया गया।
इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक शिवनरायन सिंह, अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक राम निरंजन यादव, चौकी प्रभारी रणजीत यादव, राजस्व निरीक्षक स्वामी शरण सोनी सहित राजस्व कर्मी मौजूद रहे।

 

मारुति वैन में अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर

ड्राइवर की मौके पर मौत आधा दर्जन घायल

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

मारुति वैन में बैठकर विद्यालय से वापस आ रहे बच्चों की गाड़ी में अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें करीब आधा दर्जन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैदन पुर में भर्ती कराया गया जहां पर तीन की हालत नाजुक होने की स्थिति में डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु से जिला मुख्यालय भेज दिया है

घटना थाना सफदरगंज क्षेत्र के मौलाबाद चौराहे के समीप की है जहां ग्लोबल स्कूल सैदनपुर से मारुति वैन नंबर यूपी 37 एच आर 7137 पर बैठकर बच्चे घर वापस आ रहे थे कि एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया जिससे ड्राइवर राम सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी मेला रायगंज की मौके पर ही मौत हो गई वहीं रिती वर्मा 12 वर्ष अर्पित 9 वर्ष काव्या 5 वर्ष निवासी मोहम्मदपुर बाहू भीमसेन 35 वर्ष अज्ञात सौरभ 12 वर्ष निवासी सैदनपुर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैदनपुर में भर्ती कराया गया जहां पर हालत नाजुक होने की स्थिति में रिती वर्मा अर्पित व भीमसेन को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया वहीं मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु उसे जिला मुख्यालय भेज दिया इस दर्दनाक हादसे पर जहां मौके पर कोहराम मच गया वहीं ग्रामीणों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई।

बाइक हुई चोरी

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

शादी समारोह में आए स्टांप विक्रेता की बाइक चोरी हो गई जिसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है।

मामला कोतवाली बदोसराय के करोरा गांव का है जहां पर पीठापुर के रहने वाले मिथिलेश वर्मा वैवाहिक कार्यक्रम में हरिओम के घर आए हुए थे जहां पर बाइक खड़ी करके वे शादी समारोह में चले गए वापस आने पर बाइक गायब मिली जिस के संबंध में पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से शिकायत की है ‌

इस संबंध में थानाध्यक्ष अमर चौरसिया ने बताया कि शिकायत मिली है जांच की जा रही है।

 

मशहूर यूनानी चिकित्सक हकीम अजमल खान का जन्मदिन “यूनानी डे” के रूप में मनाया गया

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):


कार्यक्रम के आयोजक डॉक्टर ए. एच.उस्मानी की क्लीनिक पर डॉक्टर तनवीर सुल्ताना की अध्यक्षता में हकीम अजमल साहब की सेवाओं को याद किया गया ।बताया गया कि हकीम अजमल खान कई राज घरानों के हकीम रहे हैं वो हिंदू और मुसलमान दोनों के प्रिय थे उन्होंने यूनानी दवाओं द्वारा जरूरतमंदों को सेहतमंद किया ।
इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ नागरिक श्री एस. एन.खरे को शॉल और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम में बाबूलाल वर्मा,सादिक हुसैन सभासद, डॉक्टर सिद्दीकी,डॉक्टर सलमान,डॉक्टर जहूर,डॉक्टर तुफैल और अल्ताफ आदि लोग मौजूद रहे।

 


प्रा.वि. अमलोरा प्रांगण के पेड़ों की हुई नीलामी

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

26 ठेकेदारों ने 5 हजार रु जमा कर प्रक्रिया में रहे शामिल *

नीरज कुमार ने उच्चतम दो लाख रु बोली लगाकर सबको चौकाया

रामनगर/बाराबंकी। प्राथमिक विद्यालय अमलोरा के प्रांगण में लगे 37 पेड़ों की नीलामी प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई। कुल 26 ठेकेदारों ने 5000₹ की धनराशि जमा कर नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लिया।
शिक्षा विभाग द्वारा नामित प्रभारी कृष्ण मुरारी मिश्रा, प्रधानाध्यापक अमलोरा सत्यनारायण, ग्रामप्रधान व वन विभाग की से आरसी दुर्गेश कुमार यादव की उपस्थिति में बोली की शुरुआत हाफिज जहीर निवासी सैदनपुर ने एक लाख इक्यावन हजार रुपये लगाकर शुरुआत किया।
इसी तरह उमेशचंद्र उर्फ छोट्टन टेरवा ने एक लाख सत्तानवे हजार और कल्लू सुधिमाऊ ने एक लाख अट्ठानवे हजार की अंतिम बोली लगाई। इसी बीच अचानक नीरज कुमार सुरवारी ने एकदम से दो लाख रुपए की बोली लगाकर सबको चौंका दिया और नीलामी प्रक्रिया में पेड़ों को काटने का अधिकार अपने नाम किया। नीलामी में शामिल लोगों की जमा धनराशि को विद्यालय प्रबंधन समिति ने वापस कर दिया और नीरज कुमार से दस हजार रुपये जमानत के तौर पर रख लिया और सोमवार को विद्यालय प्रबंधन समिति के खाते में दो लाख रुपए जमा करने को कहा गया है और एक सप्ताह में सभी पेड़ों को काटने का निर्देश दिया गया। पेड़ों की जड़ों को जब खोद लेंगे तो अतिरिक्त धनराशि दस हजार रुपये नीरज कुमार को वापस कर दी जाएगी अन्यथा की दशा में उक्त धनराशि हड़प ली जाएगी।
नीलामी प्रक्रिया में रहीम, होली प्रसाद, अनीश,शकील, इस्लामुद्दीन, नूर आलम, मोहम्मद नसीम, कल्लू, रवि मिश्रा,उमेश चंद, एखलाख, राजकुमार मिश्रा, मो. रईस आदि ठेकेदार सहित कुलदीप तिवारी, अशोक पाल, आशीष तिवारी, कैलाश पाल, बेचेलाल, पंकज रावत शिक्षिका रागनी सिंह, विजय लक्ष्मी सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े

दीनदयाल उपाध्याय  की पुण्य तिथि समर्पण दिवस के रुप में मनाई गई 

  राष्ट्रीय लोक अदालत में 995 मामलों का हुआ निष्पादन

सीवान के अविनाश को मिली राष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेवारी

रसूलपुर से रघुनाथपुर बारात आए एक बाराती की बाइक हुई चोरी, मामला दर्ज

प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि की राशि 27 को जाएगी, इसके पूर्व करें यह कार्य 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!