बाराबंकी की खबरें : प्रधानमंत्री शहरी आवास के लाभार्थियों को कल मिलेंगे स्वीकृति पत्र
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
परियोनजा अधिकारी डूडा द्वारा बताया गया कि नवसृजित नगर पंचायत रामसनेही घाट के प्रधानमंत्री शहरी आवास के लाभार्थियों को कल दिनांक 16 नवम्बर, 2022 को श्री सतीश चन्द्र शर्मा, मा0 राज्यमंत्री, खाद्य एवं रसद विभाग, उ0प्र0 द्वारा स्वीकृत पत्र वितरित किये जायेंगे। ज्ञात हों कि शहरी बेघरों के लिए संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) संचालित है। जिसके अन्तर्गत शहरी बेघरों को पक्का आवास बनाने के लिए रू0 2.50 लाख की सहायता तीन किश्तों में उपलब्ध करायी जाती है। अवगत हो कि रामसनेही घाट नगर पंचायत के गठन के उपरान्त डूडा द्वारा कैम्प लगाकर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लिए आवेदन प्राप्त किये गये थे। जिसमें 4000 से अधिक लोगों ने आवास हेतु आवेदन किया था। इन आवेदनों की जांच उपरान्त 1116 लाभार्थी पात्र पाये गये थे जिसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर शासन को प्रेषित की गयी थी। जिसकी स्वीकृति केन्द्र सरकार द्वारा पिछले माह प्रदान की गयी है।
इन पात्र पाये गये 1116 पात्र लाभार्थियों को श्री सतीश चन्द्र शर्मा, मा0 राज्यमंत्री, खाद्य एवं रसद विभाग, उ0प्र0 जी द्वारा कल दिनांक 16.11.2022, दिन बुधवार को रामसनेही घाट के मिनी स्टेडियम (पाईका स्टेडियम) में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत आवास स्वीकृति पत्र वितरित किये जायेंगे।
सरकार का प्रयास कोई भी गरीब छत से वंचित ना रहे: संजय तिवारी
तीन किस्तों में एक लाख बीस हजार व 90 दिन की मजदूरी के मिलेंगे रुपए: बीडीओ
95 लाभार्थियों को मिला सपनों के घर का स्वीकृति पत्र, खुशी से खिले चेहरे
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
रामनगर/बाराबंकी। मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत वर्ष 2022-23 में स्वीकृत आवास के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक रामनगर के सभागार में किया गया।
मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख रामनगर संजय तिवारी ने मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 95 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए।
श्री तिवारी ने कहा कि मोदी और योगी की मंशा है कि 2024 तक कोई भी गरीब छत से वंचित ना रह जाये और मेरा प्रयास है ब्लाक रामनगर विकास के मामले में नंबर एक पर रहे।
स्वीकृति पत्र पाकर लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी कहा कि आवासीय योजना के तहत लाभार्थियों को तीन किस्तों में एक लाख बीस हजार रुपये मिलेंगे और 90 दिन की मजदूरी दी जाएगी साथ में बिजली कनेक्शन भी मिलेगा। शौचालय निर्माण कराया जाएगा इसके अलावा लाभार्थियों को उज्जवला योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री आवास-ग्रामीण के मंगल पुत्र छत्रपाल निवासी कटियारा, फूलचंद पुत्र गंगाराम लहड़रा, रमेश पुत्र हरिश्चंद्र शाहपुर-चक-बहेरवा, विनय कुमार पुत्र पन्नालाल रामपुर खरगी, शिवलाल पुत्र ननकू तिलोकपुर, रेशमा पत्नी मंगल, सलमान पुत्र गुलाम हैदर, अनिल कुमार पुत्र सोहनलाल अमनोरा, राकेश कुमार पुत्र रामचंद्र नहामऊ, रामहेतपुत्र महादेव सीहामऊ सहित 95 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर जॉइंट बीडीओ राजेश तिवारी, एडीओ पंचायत राम आसरे, बीओ पीआरडी सुनील यादव, एडीओ सहकारिता निरंकार सिंह, जेई आरएस पीके गौतम, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गोन्दौरा शिवम मिश्रा, ग्राम प्रधान शाहपुर चक बहरेवा संतशरन वर्मा, ग्राम प्रधान प्र. उटखरा सरोज कुमार उर्फ गब्बर ग्राम पंचायत सचिव आशीष कुमार वर्मा, रिसभ पाण्डेय, निखिल कनौजिया, दयानंद, अखिलेश्वर सिंह चौहान, कमलेश यादव, विजय कुमार, अखिलेश कुमार दुबे, प्रताप नारायण यादव, तहा बाबू, सरवर हुसैन, बीसी प्रदीप कुमार, गोविंद मौर्या, अशोक आनंद, राजकमल पटेल, ग्राम रोजगार सेवक संदीप वर्मा, राकेश वर्मा, अम्बिका प्रसाद, समाजसेवी मनोज मिश्रा ‘बब्बू’ विवेक सिंह, विशाल सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे
अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन ने निकाय चुनाव के दृष्टिगत सतरिख थाने का किया औचक निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन, लखनऊ द्वारा नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत थाना सतरिख का आकस्मिक निरीक्षण किया गया एवं रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार में राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन, लखनऊ महोदय द्वारा थाना सतरिख का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, आगन्तुक कक्ष, हवालात, मालखाना, शस्त्रागार, कंप्यूटर-कक्ष, महिला हेल्प डेस्क,मेस, बैरक,आवासीय परिसर आदि का निरीक्षण किया गया, इसके अलावा माल निस्तारण की कार्यवाही की समीक्षा की गई। थाना परिसर को स्वच्छ रखने, कार्यालय अभिलेखों के बेहतर व व्यवस्थित रख-रखाव एवं उनको अद्यावधिक रखने हेतु तथा थाना क्षेत्र के अपराधियों को चिन्हित कर गुण्डा/गैगेंस्टर एक्ट तहत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात रिजर्व पुलिस लाइन बाराबंकी स्थित सभागार में समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी कर नगर निकाय चुनाव-2022 के दृष्टिगत जनपद में माफियाओं/अपराधियों पर की जा रही कार्यवाही समीक्षा की गई तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
यह भी पढ़े
सारण जिले के उच्च विद्यालयों में आज से जांच परीक्षा हुआ शुरु
जदयू प्रखण्ड संगठन चुनाव की पूरी तैयारी कर ली गई है : आनन्द किशोर
मासूम बेटी को अपने साथ बांधकर मां पानी के टैंक में कूद कर किया आत्महत्या
प्रेमी से कैसे हैवान बनता चला गया आफताब, श्रद्धा वॉल्कर के कत्ल की पढ़े खौफनाक दास्तान
मोहब्बत में प्रेमी ने धोखा देकर प्रेमिका किया कत्ल, शव के 20 टुकड़े कर लगाया ठिकाना
छोटा परिवार सुखी परिवार” के लिए पुरुष वर्ग को आगे बढ़ने की जरूरत