बाराबंकी की खबरें :   लोक निर्माण मंत्री  जितिन प्रसाद ने सड़कों के गड्ढा मुक्ति एवं मरम्मत के कार्यों की प्रगति के सम्बंध में की समीक्षा  बैठक

बाराबंकी की खबरें :   लोक निर्माण मंत्री  जितिन प्रसाद ने सड़कों के गड्ढा मुक्ति एवं मरम्मत के कार्यों की प्रगति के सम्बंध में की समीक्षा  बैठक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं कार्यों की भौतिक प्रगति की जाँच हेतु लोक निर्माण मंत्री तथा लोक निर्माण राज्य मंत्री प्रदेश के विभिन्न जनपदों का करेंगें निरीक्षण

प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का कार्य निर्धारित समयावधि में प्राथमिकता के आधार पर किया जाए

सड़कों के निर्माण कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही एवं गड़बड़ी बिल्कुल भी सहन नहीं की जाएगी

निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा

प्रत्येक ज़ोन के लिए तीन सदस्यीय टीम भेजकर 5 से 10 नवम्बर के बीच निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं कार्यों की भैतिक प्रगति का सत्यापन भी करवाए

– श्री ज़ितिन प्रसाद

 


श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

लोक निर्माण मंत्री श्री ज़ितिन प्रसाद ने सड़कों की गड्ढा मुक्ति, मरम्मत एवं अन्य कार्यों में लापरवाही मिलने पर सम्बंधित अभियंताओं को कड़ी फटकार लगते हुए निर्देश दिया कि निर्धारित समयावधि में निर्माण कार्यों को पूर्ण कराएँ। सड़कों के निर्माण कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही एवं गड़बड़ी बिल्कुल भी सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि विभिन्न जनपदों में कराए जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं कार्यों की भौतिक प्रगति की जाँच स्वयं मेरे द्वारा तथा विभागीय राज्य मंत्री, प्रमुख सचिव, सचिव और प्रमुख अभियंता द्वारा भी किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश की सभी सड़कों के मरम्मत (गड्ढा मुक्त) करने हेतु दिए गए निर्देशो के क्रम में लोक निर्माण मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने आज यहाँ लोक निर्माण विभाग मुख्यालय स्थित तथागत सभागार में प्रदेश के समस्त जोनल मुख्य अभियंताओं के साथ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक कर भारी वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुए मार्गों के मरम्मत एवं विभाग के अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के सम्बंध में निर्देश दिया।

श्री जितिन प्रसाद ने समीक्षा बैठक में कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसर निर्धारित समयावधि में प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।

लोक निर्माण मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि दिन रात काम करके हर स्तर पर गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए निर्धारित समयावधि में मानक के अनुसार सड़कों की गड्ढा मुक्ति, मरम्मत एवं नवीनीकरण का कार्य कराया जाय। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक ज़ोन के लिए मुख्यालय स्तर तीन सदस्यीय से टीम भेजकर 5 से 10 नवम्बर के बीच निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं कार्यों की भौतिक प्रगति का सत्यापन भी करवाएँ और शासन को उसकी रिपोर्ट उपलब्ध करवाएँ।

श्री जितिन प्रसाद द्वारा भारी वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुए मार्गों के मरम्मत हेतु विभागीय अधिकारियों को दिए गए निर्देशो के क्रम में लोक निर्माण विभाग द्वारा प्राथमिकता पर प्रदेश की सड़कों के गड्ढा मुक्ति एवं मरम्मत के कार्य तेज़ी से कराया जा रहा है। लोक निर्माण मंत्री ने गत दिनों में प्रदेश के विभिन्न जनपदों में सड़कों का औचक निरीक्षण किया तथा विभागीय अधिकारियों के साथ बैठके भी की।

समीक्षा बैठक के दौरान प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री संदीप कुमार ने बताया कि पूरे प्रदेश में 25 अक्टूबर तक विशेष मरम्मत नवीनीकरण के तहत 10675.49 किमी सड़कों का नवीनीकरण जबकि सामान्य नवीनीकरण के तहत 5224.68 किमी सड़कों के नवीनीकरण का कार्य कराया जा चुका है और बचे हुए कार्यों को तेज़ी से कराया जा रहा है। प्रमुख अभियंता ने बताया कि प्रदेश में पॉट होल्स से प्रभावित कुल 59630.93 किमी सड़कों के सापेक्ष 25 अक्टूबर तक कुल 28214.95 किमी तक का (47 प्रतिशत) कार्य पूर्ण कराया जा चुका है और बचे हुए कार्यों को तेज़ी से कराया जा रहा है।

समीक्षा बैठक में राज्य योजनान्तर्गत राज्य राजमार्गों के सुदृढ़िकरण/ चौड़ीकरण के नए कार्यों, नाबॉर्ड योजनान्तर्गत प्रमुख / अन्य ज़िला मार्गों के उच्चिकरण के नए कार्य, प्रदेश के अन्तर्राज्यीय/ अंतर्राषट्रिय सीमा पर पड़ने वाले मार्गों का निर्माण / चौड़ीकरण/ सुदृढ़िकरण के कार्य, केंद्रीय सड़क निधि के अंतर्गत सुदृढ़िकरण/ चौड़ीकरण के नए कार्यों हेतु एकमुश्त व्यवस्था सहित अन्य विभिन्न बिंदुवों पर विचार विमर्श किया गया।
समीक्षा बैठक में लोक निर्माण राज्य मंत्री श्री बृजेश सिंह , प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग श्री नरेंद्र भूषण, सचिव लोक निर्माण विभाग श्री अजय चौहान, प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष श्री संदीप कुमार तथा शासन व विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

 

किसान भाई जोत के अनुरूप क्रय करे उर्वरक : जिला कृषि अधिकारी

श्रीनारद मीडिया,  लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी, (यूपी):

जनपद में रबी फसलों की बुवाई के दृष्टिगत उर्वरकों की उपलब्धता के सम्बन्ध में जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि वर्तमान समय में रबी 2022-23 में माह अक्टूबर तक यूरिया के निर्धारित लक्ष्य 8600 मी0टन के सापेक्ष 29373 मी0टन, डीएपी के निर्धारित लक्ष्य 9000 मी0टन के सापेक्ष 8664 मी0टन, एनपीके के निर्धारित लक्ष्य 13200 मी0टन के सापेक्ष 15442 मी0टन एमओपी के निर्धारित लक्ष्य 2100 मी0टन के सापेक्ष 3412 मी0टन तथा एसएसपी के निर्धारित लक्ष्य 2550 मी0टन के सापेक्ष 7130 मी0टन की उपलब्धता हो चुकी है ।

उन्होंने कहा कि अब तक यूरिया 1839 मी0टन, डीएपी 2520 मी0टन, एनपीके 2206 मी0टन, एमओपी 343 मी0टन तथा एसएसपी 306 मी0टन का वितरण किया जा चुका है तथा जनपद में वर्तमान समय में यूरिया 27534 मी0टन, डीएपी 6144 मी0टन, एनपीके 13236 मी0टन, एमओपी 3069 मी0टन तथा एसएसपी 6824 मी0टन अवशेष है, सभी उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
जनपद में 22.10.2022 को सहकारिता क्षेत्र में 01 रैक इफको एनपीके 10ः26ः26 एवं 12ः32ः16 मात्रा 3886 मी0टन प्राप्त हुई, परन्तु दीपावली पर्व में श्रमिकों की कमी के कारण सभी समितियों पर आपूर्ति नहीं हो पायी, जिसे समितियों पर त्वरित गति से प्रेषित किये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है। आगामी 02 से 03 दिवस में सभी समितियों पर एनपीके उपलब्ध हो जायेगी। इसके अतिरिक्त निजी क्षेत्र में एनएफएल कंपनी की किसान एनपीके 12ः32ः16 मात्रा लगभग 3500 मी0टन की रैक 29 अक्टूबर, 2022 को प्राप्त हो जायेगी, जिसे निजी क्षेत्र के बिक्री केन्द्रों पर आपूर्ति करा दिया जायेगा।

किसान भाइयों से अपील है कि अपनी जोत के अनुरूप उर्वरक क्रय करें तथा फसल में संस्तुत मात्रा में ही उर्वरक प्रयोग करें, जो कृषक सरसों की फसल बोना चाह रहे है, वह एनपीके 20ः20ः0ः13 एवं सिंगल सुपर फास्फेट का प्रयोग कर सकते है तथा जो कृषक आलू की फसल बोना चाह रहे है, व एनपीके 15ः15ः15 का भी प्रयोग कर सकते है।

 

पुत्र के लापता होने पर भुक्तभोगी पिता ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

श्रीनारद मीडिया,  लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी, (यूपी):

करीब 5 माह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुए पुत्र को ढूंढ कर थक चुके पिता ने मुख्यमंत्री समेत विभाग के उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है ।

मामला कोतवाली बदोसराय की ग्राम पंचायत हजरत पुर का है जहां के जुबेर पुत्र रियासत अली ने उच्चाधिकारियों को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि उनका पुत्र आमिर 14 वर्ष 3 मई 2022 से कहीं लापता हो गया था जिसकी गुमशुदगी में उन्होंने संदेह के आधार पर सैदुलनिशा निशा पत्नी मोहम्मद अमीन निवासी हजरत पुर राजा पुत्र निजाम निवासी बनर्की थाना रामनगर व सुबेर उर्फ राजू पुत्र करीम निवासी सनावा थाना टिकैतनगर को नामजद किया था क्योंकि इससे पूर्व सैदुल निशा व राजू ने पड़ोस की एक महिला को धक्का देकर गिरा दिया था जिस पर उन्होंने राजू को डांट कर बीज बराव करवाया था जिससे क्षुब्ध होकर उक्त लोगों ने उन्हें 15 दिन के अंदर खून के आंसू रुलाने की धमकी भी दिया था जो अब उसे हकीकत में ऐसा प्रतीत होता कि उक्त सैदुल निशा उसके नाती राजा सुबेरपुर राजू तथा सादाब पुत्र अमीन ने ही उसके पुत्र को कहीं गायब कर दिया है जिस के करीब 5 माह गुजर गए हैं परंतु उसके पुत्र का कहीं कोई पता नहीं चल सका जिस के संबंध में उन्होंने पुलिस अधीक्षक समेत विभाग के उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई परंतु नतीजा शून्य रहा अंत में भुक्तभोगी पिता ने 3 अक्टूबर 2022 को मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा कर के न्याय की गुहार लगाई है अब देखो उसे न्याय मिलता है कि उसकी आवाज ही दब कर रह जाएगी

 

एसडीएम ने किया खाद की दुकान का औचक निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश

श्रीनारद मीडिया,  लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी, (यूपी):

शासन के निर्देश पर उपजिलाधिकारी ने कस्बा बदोसराय में एक खाद की दुकान का औचक निरीक्षण किया जिसकी भनक लगते ही खाद विक्रेताओं में हड़कंप मच गया वे आनन-फानन में अपनी दुकानों को बंद करके नौ दो ग्यारह हो गए ।

शनिवार को उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर प्रिया सिंह ने शासन के निर्देश पर कस्बा बदोसराय स्थित मौर्या खाद भंडार का औचक निरीक्षण किया इस दौरान स्टॉक रजिस्टर पर 58 बोरी डीएपी खाद अंकित मिली जांच में 59 बोरी खाद पाई गई जिस पर दुकानदार ने बताया कि एक बोरी खाद अपने लिए आलू बुवाई हेतु रखा है जिस पर एसडीएम ने विक्रय रजिस्टर बनाकर खरीददार का नाम आधार व मोबाइल नंबर के साथ साथ पता दर्शाए जाने के निर्देश दिए एसडीएम के निरीक्षण की भनक लगते ही अन्य खाद विक्रेताओं में हड़कंप मच गया और वे आनन-फानन में अपनी दुकानों को बंद करके भाग खड़े हुए।

 

आबकारी अधिकारी व पुलिस टीम की छापेमारी में तीस लीटर कच्ची शराब बरामद

तीन हजार किग्रा लहन किया गया नष्ट

श्रीनारद मीडिया,  लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी, (यूपी):

आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत जिला आबकारी अधिकारी बाराबंकी राजेंद्र प्रसाद के निर्देशन मे थाना टिकैतनगर अन्तर्गत पुलिस चौकी सुखीपुर पुलिस के साथ ग्राम – बांसगांव, असवामांझा व बरुआ में धर्मेन्द्र वर्मा, आबकारी निरीक्षक, रामसनेही घाट मय अधीनस्थ स्टाफ दबिश दी गई।

दबिश के दौरान लगभग 30 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। मौके पर लगभग 3000 किग्रा लहन नष्ट किया गया। कुल 02 अभियोग पंजीकृत करते हुये एक अभियुक्त आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। दबिश के दौरान उक्त ग्रामों के ग्रामवासियों को अवैध शराब के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया गया एवं आस पास अवैध शराब के निर्माण/बिक्री/परिवहन की गतिविधियों के संचालन होने के बारे में सूचना दिये जाने की भी अपील की गयी। आबकारी दुकानो की सघन चेकिंग तथा रोड पर वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया गया।

 

 

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर: खंडहर छठ घाट को मुस्लिम मुखिया ने ऐसा बनवा दिया की हर कोई कर रहा है तारीफ.बुजुर्ग दे रहे हैं आशीर्वाद

महापर्व छठ : राजपुर निवासी अनिल सिन्हा ने व्रतियों के बीच किया पूजन सामग्री का वितरण

श्मशान में भिड़ गए दो पक्ष,पुलिस के सामने हुआ दाह संस्कार,क्यों ?

सीवान के छह लोग अमेरिका में मना रहे आस्था का महापर्व

छठ पर्व लोक आस्था का प्रमुख सोपान है,कैसे ?

हे छठी मइया! बस ये ट्रेन चढ़ा दे, घर पहुंचा दे…

बिहार के जेलों में सैकड़ों कैदी कर रहे छठ पूजा

छपरा पुलिस ने 16 लाख के अवैध शराब के साथ दो को दबोचा

कुख्यात वारंटी को दबोचने अकेले टूट पड़ा चौकीदार, अपराधियों ने मार दी गोली

बस और स्कॉर्पियो के बीच भीषण टक्कर, एक की मौत…9 घायल

बस ने दरभंगा में ट्रक में मारी टक्कर, एक यात्री की मौत

Leave a Reply

error: Content is protected !!