बाराबंकी की खबरें :  थाना सतरिख पुलिस द्वारा दो शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार

बाराबंकी की खबरें :  थाना सतरिख पुलिस द्वारा दो शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

थाना सतरिख पुलिस द्वारा दो शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे/निशांदेही पर चोरी के चार अदद वाहन व एक तमंचा मय एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद-

जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 11.12.2022 को थाना सतरिख पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण 1. दिनेश कुमार रावत उर्फ बबऊ पुत्र हरिश्चन्द्र निवासी बहापुर मजरे भवानीपुर थाना मवई जनपद अयोध्या 2. मोनू उर्फ मो0 गुफरान पुत्र इबलाक उर्फ अभिलाख उर्फ बिल्ला फकीर निवासी भेलसर थाना रुदौली जनपद अयोध्या को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे/निशांदेही पर चोरी के चार अदद मोटर साइकिलें व एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना सतरिख पर मु0अ0सं0-489/2022 धारा 41/411 भादवि व मु0अ0सं0 490/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।

पूछताछ से प्रकाश में आया कि अभियुक्तगण का एक सक्रिय वाहन चोरी का गैंग है जो मौका पाकर लोगों के वाहन चोरी कर आस-पास के जनपदों में बेचने का काम करते है। अभियुक्तगण ने दिनांक 26.11.2022 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत न्यायालय परिसर से अपाचे को, सुपर स्प्लेण्डर मोटर साइकिल को नवम्बर के अन्तिम सप्ताह में गोमतीनगर लखनऊ क्षेत्र के लोहिया अस्पताल के पास से, दूसरी सुपर स्प्लेण्डर मोटर साइकिल को दिनांक 01.12.2022 को चिनहट लखनऊ क्षेत्र के साई मार्केट से व स्प्लेण्डर प्लस मोटर साइकिल को दिनांक 05.12.2022 को कोतवाली नगर बाराबंकी के इंडियन बैंक बाराबंकी क्षेत्र से चुराया था जिसके सम्बन्ध में क्रमशः थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 1264/2022 धारा 379 भादवि, थाना विभूतिखण्ड गोमतीनगर में मु0अ0सं0 727/2022 धारा 379 भादवि, थाना चिनहट में मु0अ0सं0 851/2022 धारा 379 भादवि व थाना कोतवाली नगर बाराबंकी में मु0अ0सं0 1302/2022 धारा 379 भादवि पंजीकृत है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. दिनेश कुमार रावत उर्फ बबऊ पुत्र हरिश्चन्द्र निवासी बहापुर मजरे भवानीपुर थाना मवई जनपद अयोध्या
2. मोनू उर्फ मो0 गुफरान पुत्र इबलाक उर्फ अभिलाख उर्फ बिल्ला फकीर निवासी भेलसर थाना रुदौली जनपद अयोध्या

बरामदगी-
1. एक अदद टीवीएस अपाचे मोटर साइकिल- यूपी 41 एई 7444
2. एक अदद सुपर स्प्लेण्डर मोटर साइकिल- यूपी 32 जेई 5390
3. एक अदद सुपर स्प्लेण्डर मोटर साइकिल- यूपी 32 एचयू 2856
4. एक अदद हीरो स्प्लेण्डर प्लस मोटर साइकिल- यूपी 41 एयू 2625
5. एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर

पुलिस टीम-
1- थानाध्य श्री संतोष कुमार थाना सतरिख जनपद बाराबंकी।
2- व0उ0नि0 श्री चन्द्रहास मिश्रा थाना सतरिख जनपद बाराबंकी।
3- उ0नि0 श्री अशोक कुमार, उ0नि0 श्री सुभाषचन्द दुबे थाना सतरिख जनपद बाराबंकी।
4- हे0का0 इदरीश, हे0का0 संतोष शुक्ला, थाना सतरिख जनपद बाराबंकी।
5- का0 विवेक प्रताप सिंह, का0 सूरज जायसवाल थाना सतरिख जनपद बाराबंकी।
[

जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों,वांछित अभियुक्तों, वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे  है अभियान

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों/वांछित अभियुक्तों/वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बाराबंकी पुलिस द्वारा दिनांक 10/11.12.2022 को कुल 20 वांछित अभियुक्तों गिरफ्तार किया गया तथा 71 अभियुक्तों के विरुद्ध शांतिभंग की धाराओं में कार्यवाही की गयी।

01. ➡ थाना फतेहपुर पुलिस टीम ने 03 अभियुक्तों को 03 अदद तमंचा मय 03 अदद जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार-
थाना फतेहपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण 1. सिराज पुत्र सलीम निवासी मोहल्ला मौलवीगंज थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी 2. लाल मोहम्मद पुत्र मो0 सिद्दीक निवासी मोहल्ला ब्राहम्णी टोला थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी 3. हलीम पुत्र सलीम निवासी बांसताली कस्बा व थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी को दिनांक 10/11.12.2022 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 03 अदद तमंचा मय 03 अदद जिन्दा कारतूस .12/.315 बोर बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना फतेहपुर पर मु0अ0सं0 671-673/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

02. ➡थाना बड्डूपुर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को 560 ग्राम अवैध गांजा के साथ किया गया गिरफ्तार-
थाना बड्डूपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त सन्दीप पुत्र मायाराम निवासी लक्ष्मणपुरवा थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी को दिनांक 10.12.2022 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 560 ग्राम अवैध गांजा बरामद कर थाना बड्डूपुर पर मु0अ0सं0 257/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।

03. ➡ थाना देवा पुलिस टीम ने 01 अभियुक्त को 01 अदद तमंचा मय 01 अदद जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार-
थाना देवा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 158/2022 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अंकुल यादव उर्फ जंगली पुत्र भगवती प्रसाद निवासी टिकारिया थाना देवा जनपद बाराबंकी को दिनांक 10.12.2022 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा मय 01 अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना देवा पर मु0अ0सं0-735/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

04.➡ थाना देवा पुलिस द्वारा 01 बाल अपचारी को संरक्षण में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी-
थाना देवा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 270/2022 धारा 498ए/304बी भादवि व ¾ डी.पी. एक्ट से सम्बन्धित एक बाल अपचारी को आज दिनांक 11.12.2022 को संरक्षण में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

05. ➡ थाना जैदपुर पुलिस ने 04 जुआरियों को किया गिरफ्तार-
थाना जैदपुर पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेल रहे 04 अभियुक्तगण 1. लक्ष्मण प्रसाद पुत्र जयमंगल 2. लाल बहादुर पुत्र शिवपरसन 3. उदय भान पुत्र शिवपरसन 4. मान सिंह पुत्र राजबहादरु निवासीगण गांधीग्राम मजरे बलछत थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी को दिनांक 10.12.2022 को 52 अदद ताश के पत्ते व 590/- रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना जैदपुर पर मु0अ0सं0 575/2022 धारा-13 जुआं अधिनियम पंजीकृत किया गया ।

06. ➡ थाना रामसनेही घाट पुलिस ने 05 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 80 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद-
थाना रामसनेही घाट पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण 1. अशोक पुत्र रामकिशुन निवासी नरायनपुर बड़ेला थाना रामसनेही घाट जनपद बाराबंकी 2. ब्रजेश पुत्र रामफेर निवासी लालपुरवा थाना रामसनेही घाट जनपद बाराबंकी 3. लल्लू प्रसाद पुत्र सहजराम निवासी भवनियापुर खेवली थाना रामसनेही घाट जनपद बाराबंकी 4. सोहनलाल पुत्र रामसनेही निवासी कोटवा सड़क थाना रामसनेही घाट जनपद बाराबंकी 5. हरीबाबू पुत्र भाईलाल निवासी दुलहदेपुर थाना रामसनेही घाट जनपद बाराबंकी को दिनांक 10.12.2022 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के पास से कुल 80 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना रामसनेही घाट पर मु0अ0सं0 653-657/22 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

07. ➡ थाना सुबेहा पुलिस ने 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद-
थाना सुबेहा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त रामराज पुत्र माताबदल निवासी इमामअली पुरवा थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी को दिनांक 10.12.2022 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी। अभियुक्त के विरूद्ध थाना सुबेहा पर मु0अ0सं0-372/22 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

08. ➡ थाना सफदरगंज पुलिस ने 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद-
थाना सफदरगंज पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त संतोष कुमार रावत पुत्र शंकर रावत निवासी लक्ष्बर थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी को आज दिनांक 11.12.2022 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी। अभियुक्त के विरूद्ध थाना सफदरगंज पर मु0अ0सं0-547/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

09. ➡ थाना देवा पुलिस ने 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद-
थाना देवा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त जैसीराम पुत्र रामकुमार निवासी गुरगुज थाना देवा जनपद बाराबंकी को दिनांक 10.12.2022 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी। अभियुक्त के विरूद्ध थाना देवा पर मु0अ0सं0-734/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

10. ➡ थाना बड्डूपुर पुलिस ने 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद-
थाना बड्डूपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त ओमकार रावत पुत्र गुरुदीन रावत निवासी जुक्खौर थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी को आज दिनांक 11.12.2022 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी। अभियुक्त के विरूद्ध थाना बड्डूपुर पर मु0अ0सं0-258/22 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़े

सऊदी अरब में सड़कों पर सो रहा हैं सीवान का रंजीत

पीड़ित परिवार को समुचित लाभ दिलाना मेरा नैतिक धर्म -विजयशंकर दूबे

सिधवलिया की खबरें : इंटक नेता मजदुरों के हक में मिल मालिक के आने पर करेंगे विरोध प्रदर्शन

कोणार्क फेस्टिवल में दिखीं हेरिटेज ऑफ बिहार, सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की कलाकृति बनी आकर्षण का केंद्र

Leave a Reply

error: Content is protected !!