Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the newsmatic domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/imagequo/domains/shrinaradmedia.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
बाराबंकी की खबरें :   यूटा ने की राज्यमंत्री व विधायक से शिष्टाचार भेंट - श्रीनारद मीडिया

बाराबंकी की खबरें :   यूटा ने की राज्यमंत्री व विधायक से शिष्टाचार भेंट

 

बाराबंकी की खबरें :   यूटा ने की राज्यमंत्री व विधायक से शिष्टाचार भेंट

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):


बाराबंकी: यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा के पदाधिकारियों ने शिक्षक संगठन की ओर से राज्य मंत्री, खाद्य व रसद सतीश शर्मा व क्षेत्रीय विधायक हैदरगढ़ दिनेश रावत से शिष्टाचार भेंट कर प्रतीक चिन्ह भेंट किया। शिष्टाचार भेंट में शिक्षक हितों सहित कई बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा हुई, जिसमें मुख्य रूप से विद्यालयों में कायाकल्प कार्य में सहयोग की बात रखी। जिस पर विधायक जी द्वारा पूर्ण सहयोग की बात कही गयी।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र वर्मा, संयुक महामंत्री साकिब किदवाई, कोषाध्यक्ष पूर्णेश प्रताप सिंह, जिला संगठन मंत्री दीपक मिश्रा, मोहित सिंह, जिला आडिटर आशीष शुक्ल, करुणा शंकर शुक्ला, देवेंद्र कुमार, जिला उपाध्यक्ष राकेश कौल, राज कपूर, श्रुति बैसवार उपाध्यक्ष, सुदेश, मनोज चौधरी अध्यक्ष हरख, देवेंद्र निरंजन ब्लॉक अध्यक्ष सिद्धौर, महामंत्री संदीप गौतम, रामपाल रावत, छोटेलाल, संग्राम सिंह, चंद्र प्रकाश सिंह, लवलेश यादव सूरतगंज आदि उपस्थित रहे ।

 

 

एम्बुलेंस में  हुआ महिला का सुरक्षित प्रसव

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):


अन्तर्गत ग्राम मसूदपुर निवासी 22 वर्षीय सोनम पत्नी बबलू को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई। जिसपर आशा रोशन जन्हा ने एम्बुलेंस हेतु 102 पर कंट्रोल रूम फोन किया गया। वहीं कुछ मिनटों बाद UP32EG 0882 एम्बुलेंस उनके घर पहुंची और प्रसूता को लेकर जैसे ही अस्पताल के लिए निकली कुछ ही दूरी पर महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी।

जिसपर 102 एम्बुलेंस के एमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन महेश कुमार व पायलट जगदम्बा प्रसाद द्वारा एम्बुलेंस सड़क के किनारे खड़ा करा कर घर की महिलाओं वा आशा के सहयोग से प्रसूता का सुरक्षित प्रसव करवाया गया।

जिसके उपरांत इनको नजदीकी सी एच सी सिरौलीगौसपुर हॉस्पिटल में लाकर भर्ती करवाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक ने जच्चा बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया। तदुपरांत एम्बुलेंस ईएमटी महेश कुमार ने इसकी सूचना 108/102 एम्बुलेंस के जिला प्रभारी आकाश कुमार पाल को दी गई।

 

जिला प्रभारी आकाश कुमार पाल ने इसकी प्रसंसा की!

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

 

बाराबंकी। देश की सबसे बड़ी परिवहन व्यवस्था भारतीय रेल आजकल अवैध वेडंरो का अड्डा बन गई हम बात करते हैं लखनऊ गोंडा रेल मार्ग पर स्थित बुढ़वल जंक्शन की जहां पर रेलवे पुलिस की मिलीभगत से अवैध वेंडर घटिया सामग्री बेचने में सफल रहते हैं। सबसे बड़ी बात है कि ये वेंडर बिना टिकट यात्रा करते हुए अपना समान बेचते है,जिससे लाखों का रेल टिकट का नुकसान भी होता है। भारी संख्या में वेडंर खाद्य पदार्थ ट्रेनों में बेचते हुए देखे जा सकते हैं। अगर हम सूत्रों की माने तो यह वेंडर रेलवे पुलिस को सुविधा शुल्क देकर अपने घाटिया खाद संबंधी समान रेल यात्री को मुहैया कराने में सफल रहते हैं आए दिन फूड प्वाइजनिंग जैसी बीमारी भी लोगों को दावत देते हैं।

इनसेट

रेलवे पुलिस स्टेशन पर तैनात आरपीएफ कर्मियों की इस काली करतूत का पर्दाफाश करने के लिए पूर्व में क्षेत्रीय पत्रकार रविंदर ने वेंडर वीडियो बनाने की कोशिश की तो वहां तैनात सिपाही सर्वेश आग बबूला हो गया और पत्रकार का मोबाइल भी तोड़ दिया और जातिसूचक गालियां देकर भगा दिया। पुनः शुक्रवार को एक सिपाही व रेलवे पुलिस का प्राइवेट डाईवर ने पत्रकार को गंदी गंदी गालियां देना शुरू किया और कहा तुम्हें जान से मार देंगे तुम्हारी पत्रकारिता निकाल देंगे किसी झुठे मुकदमे में फसाने की रेलवे पुलिस ने दी धमकी
पीड़ित पत्रकार ने इस संबंध में उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है

 

राजनाथ शर्मा को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट एवार्ड

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

 

गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट के राजनाथ शर्मा को सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन में सतत सहभागिता के लिए ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड‘ से नवाजा गया।

ज्ञात हो कि राजनाथ शर्मा विगत छह दशक से गांधीवादी दर्शन और समाजवादी विचारधारा पर कार्य कर रहे है। जिनकी समाज में विशेष सेवाओं के लिए पुणे में विश्व मानवाधिकार परिषद द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में उन्हें ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड‘ के लिए नामित किया गया था। जिन्हें शुक्रवार को होम्योपैथिक के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ ए. ए. अंसारी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर डॉ. ए. ए. अंसारी ने कहा कि राजनाथ शर्मा ने हमेशा समाज को कुछ न कुछ दिया है। उन्होनें अपने जीवन का ध्येय समाजसेवा को बनाया। गांधी, लोहिया के विचारों को अंगीकार करते हुए राजनाथ शर्मा ने भारत, पाकिस्तान, बाग्लादेश का महासंघ बनाने के विचार को जीवंत करके रखा है।
इस दौरान गांधीवादी राजनाथ शर्मा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें अपने आप में गांधी को खोजना होगा। इससे पूरे समाज के चरित्र को सही दिशा में बदला जा सकता है।

हमें अपने अंदर गांधीवादी विचारों को जगाने की जरूरत है। वर्तमान समय में भी देश और विश्व के नवनिर्माण के लिए गांधीजी के विचारों को आत्मसात करना हम सभी के लिए आवश्यक है।
किसान नेता मेराज ज़ैदी ने कहा कि राजनाथ शर्मा ने हमेशा सि˜ांत, प्रेम और भाईचारे की बात की और इन्हीं मूल्यों को आधार मानकर जीवन जी रहे है।

इस मौके पर आज़म जैदी, विष्णु गुप्ता, धनंजय शर्मा, मो. चांद, मुलायम सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।

 

 

अधिकारी अपने विभाग की योजनाओं को समय व गुणवत्ता के साथ करे पूर्ण : जिलाधिकारी

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह की अध्यक्षता में पेयजल, सीवरेज, ड्रेनेज की परियोजना, प्रधानमंत्री आवास शहरी व आसरा योजना, कांशीराम आवास आवंटन, कर करेत्तर के अन्तर्गत नगर निकाय प्रगति, विनियमित क्षेत्र के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्य तथा भूमि अधिग्रहण की समीक्षा, डूडा के कार्यों, ईओ के समस्त कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गई।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं समय व गुणवत्ता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होने जल निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जहां कहीं भी खराब हैण्डपम्प हो, उसे तत्काल ठीक कराया जाये। उन्होंने ईओ को निर्देशित किया कि जनपद में साफ-सफाई बनी रहे, इसके लिए उचित कार्यवाही करते रहे।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह, अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, ईओ नगर पालिका, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, सहायक उपायुक्त उद्योग शिंवानी सिंह, संरक्षक हितेन्द्र कुमार, समस्त ईओ सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे

 

 

अभियुक्त को दस वर्ष कठोर कारावास व बाइस हजार रूपये अर्थ दण्ड की सजा

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी की प्रभावी पैरवी के परिणाम स्वरूप मा0 विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट कोर्ट-44 बाराबंकी ने अभियुक्त को 10 वर्ष के कठोर कारावास व 22,000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया ।

जघन्य अपराधों में समुचित पैरवी करते हुये शीघ्र सजा दिलाये जाने के आदेश के क्रम में मॉनीटंरिग सेल में नियुक्त अधि0/ कर्म0गण /पैरोकार द्वारा जघन्य अपराधों के अभियोगों की समुचित पैरवी मा0 न्यायालय में करते हुए साक्ष्य हेतु महत्वपूर्ण गवाहों को माननीय न्याया0 में समय से प्रस्तुत कराकर गवाही करवायी गयी, जिससे माननीय न्यायालय द्वारा थाना सतरिख पर पंजीकृत धारा 363/366/376 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट व 3(2)(5) एससी0एसटी0 एक्ट बनाम रोहित कुमार पुत्र बृजमोहन निवासी सराय मिहिर थाना सतरिख जनपद बाराबंकी को उपरोक्त धाराओं में मा0 विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट कोर्ट-44बाराबंकी द्वारा दोषसिद्ध करते हुये 10 वर्ष के कठोर कारावास व 22,000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। उक्त कार्यवाही से जनता में न्याय के प्रति विश्वास बढा तथा पुलिस पैरवी के इस प्रयास की जनता द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गयी ।

 

 

सी डी ओ की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न

मामले आए 20 निस्तारण सिर्फ 1 का हुआ संभव

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

सिरौली गौसपुर   तहसील के पारिजात सभागार में मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह की अध्यक्षता में तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ जिसमें सर्वाधिक राजस्व को मिला करके कुल 20 शिकायते आई जिससे एक मामले का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया ।
सम्पन्न हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में सर्वाधिक राजस्व 14 पुलिस 2 जल निगम विभाग 1 आपूर्ति विभाग 1 बाल विकास विभाग 1 विद्युत 1 को मिला करके कुल 20 शिकायते आई जिससे बाल विकास विभाग के 1 मामले का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया ।
दिवस में सी डी ओ ने आई हुई शिकायतों को पूर्ण मनोयोग से सुना और त्वरित निस्तारण के आदेश दिए तत्पश्चात उन्होंने ठाकुर पुर गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण करके आवश्यक दिशा निर्देश दिए है ।

यह भी पढ़े

आवास सहायक पर पक्‍का घर वालों को आवास देने का लगा आरोप

टूटे बांध को बांधने के लिए सैकड़ो  किसानों ने की  बैठक

बेगूसराय में वेब पत्रकार की हत्या की डब्ल्यूजेएआई ने की तीखी भर्त्सना, सीएम को पत्र लिख त्वरित कार्रवाई का मांग किया

Leave a Reply

error: Content is protected !!