Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the newsmatic domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/imagequo/domains/shrinaradmedia.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
बाराबंकी की खबरें :  नहीं भराया गया आदर्श जलाशयों में पानी - श्रीनारद मीडिया

बाराबंकी की खबरें :  नहीं भराया गया आदर्श जलाशयों में पानी

 

बाराबंकी की खबरें :  नहीं भराया गया आदर्श जलाशयों में पानी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

जिम्मेदारों को कही बरसात के पानी का तो नहीं——–

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (‍यूपी):

इसे विकास खंड के अधिकारियों की हठ धर्मिता कहा जाए या उनका उपेक्षा पूर्ण रवैया कि शासन के शख्त आदेशों के बावजूद भी जनपद के आदर्श जलाशयों में अब तक पानी भराए जाने कि कोई कवायद नहीं शुरू की गई है पशु पक्षी एक एक बूंद पानी के लिए तड़प तड़प कर मरने को विवश हो रहे हैं । कही अधिकारियों को बरसात के पानी का तो नहीं इन्तिजार है कि पानी बरसे और तालाब स्वतः भर जाएं जिसे लेकर लोगों के मध्य में तरह-तरह की जन चर्चाएं हो रही हैं ।

जनपद की विभिन्न ग्राम पंचायतों में काफी अर्सा पूर्व पिकनिक स्पॉट की तर्ज पर मनरेगा योजना के तहत करीब एक दशक पूर्व विकसित किए गए आदर्श जलाशय अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं जिसका आलम यह है कि तालाबों के जल विहीन होने के कारण पशु-पक्षी तथा अन्य जंगली जानवर एक एक बूंद पानी के लिए तड़प तड़प कर मरने को विवश हो रहे हैं जब यही तालाब जल से आप्लावित होते थे तो जल मुर्गियां बगुले तथा अन्य विचरण करने वाले जंगली जानवर इन्हीं जलाशयों में स्नान करके पक्षी गोता लगा करके इस मृदु जल को पी करके परम संतुष्टि प्राप्त करते थे अब तो स्थिति आ गई है यह तालाब खुद एक एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं ।

इन आदर्श जलाशयों को विकसित किए जाने का यह उद्देश्य था कि इनके चारों ओर कटीले तारों की बैरिकेटिंग करके छायादार वृक्ष व बैठने के लिए सीमेंटेड सीटें बनाई जाएंगी जिससे खेतों में हाड़ तोड़ मेहनत करने के बाद किसान फुर्सत के क्षणों में इन स्थानों पर बैठकर अपनी थकान को मिटाते हुए तालाब की छटा को देख कर के मंत्रमुग्ध हो जाएंगे साथ ही साथ विचरण करने वाले पशु पक्षी भी गर्मी के मौसम से व्याकुल होकर के इन्हीं जलाशयों के मृदु जल को पी करके व स्नान करके अपनी थकान को दूर करके राहत महसूस करेंगे अब तो स्थिति यह आ गई है कि देखरेख के अभाव में तालाबों की वैरिकेटिग गेट आदि सब टूट चुके हैं जिससे आम आदमी से लेकर पशु पक्षियों तक को इन तालाबों से कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है ।

जिले की विकासखंड सिरौलीगौसपुर को ही ले लिया जाए तो यहां की ग्राम पंचायतों में खुर्दमऊ किन्तूर महमूदाबाद ऊटवा खजुरी मोहरिया श्यामनगर बरौलिया दरिगापुर बरदरी मरकामऊ अकबरपुर मुस्काबाद खजुरिहा भवानीपुर ददरौली औलिया लालपुर रामपुर भवानीपुर जैसी 33 ग्राम पंचायतों में करीब 1 दर्शक पूर्व 5 से 10 लाख रुपए की लागत से आदर्श जलाशयों के चारों ओर बैठने के लिए बेन्च पेड़ इन्जन बोरिग तालाब का गंदा पानी निकालने के लिए आउटलेट व इनलेट बनाए गए थे जो देखरेख में अपने अस्तित्व को तरस रहे हैं बैठने के लिए बनाई गई बेन्चे टूट कर के बिखर गए जिससे शासन की यह मंशा कहीं भी फलीभूत होती नहीं दिखाई दे रही है ।

अब सवाल यह उठता है की पड़ रही भीषण गर्मी के बीच आखिर जल विहीन तालाबों में पानी क्यों नहीं कराया गया कहीं अधिकारियों को बरसात के पानी का इंतिजार तो नहीं है कि पानी बरसे और तालाब स्वतः जल से परिपूर्ण हो जाएं इसका उत्तर तो विकास खंड के जिम्मेदार अधिकारी ही दे सकते हैं ।

 

दुर्घटनाओ को रोकने के लिए आई रेड ऐप का कराया गया प्रशिक्षण

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (‍यूपी):

 

दुर्घटनाओं को रोकने के लिए तैयार किये गए इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस “आई रेड ” ऐप का प्रशिक्षण कराया गया ।

दुर्घटनाओं को रोकने के लिए तैयार किये गए इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस (आई रेड ) ऐप का प्रशिक्षण जनपद बाराबंकी में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, बाराबंकी के निर्देशन में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में समस्त थाने के सी सी टी एन एस कर्मी व उपनिरीक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के दौरान इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस (आई रेड) के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। यह एप्लीकेशन दुर्घटना /दुर्घटना मृत्यु को रोकने तथा सड़क दुर्घटनाओं के विवरण आंकड़ों को संग्रह करने में बहुत ही सहायक होगा।

 

 

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व बेला पर अम्बेडकर पार्क सतरिख नाका में हुआ योगाभ्यास

वितरित किये गए फलदार पौधे

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (‍यूपी):

सतरिख नाका स्थिति डॉ बीआर अम्बेडकर पार्क में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व बेला पर सोमवार की सुबह 6:00 बजे से वृहद योगाभ्यास का आयोजन हुआ जिसमें जिले के ख्यातिप्राप्त साहित्यकार, कवि, पत्रकार व्यवसाई और समाजसेवियों ने प्रतिभाग किया। डॉ बीआर अम्बेडकर पार्क एवं स्मारक अनुरक्षण समिति के द्वारा आयोजित इस योगाभ्यास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीआरडीए के परियोजना निदेशक भोलानाथ कनौजिया ने इस अवसर पर सभी कहा कि योग मन शरीर और आत्मा को जोड़कर नियमबद्ध जीवन जीने की कला है। इससे शरीर और मन के विकार दूर होते हैं। योगाभ्यास में विशिष्ट अतिथि सांसद श्री उपेन्द्र सिंह रावत के निजी सचिव दिनेश चंद्र रावत, वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार डॉ अम्बरीश अम्बर, इतिहास वेत्ता डॉ अजय सिंह गुरु, ओज कवि ओपी वर्मा ओम, सेनि बैंक अधिकारी जेएल भास्कर, सहित कई एक सैकड़ा गणमान्य लोगों ने योगाभ्यास किया। प्रख्यात योगाचार्य डॉ शशि कुंमार अवस्थी ने योग एवं प्राणायाम कराया तथा निरोगी रहने के लिए योग व प्राणायाम को जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया।

राजकीय योग एवं वेलनेस सेंटर उधौली के योग प्रशिक्षक एसके अवस्थी ने भी योग के बारे में बताया। इस योगाभ्यास में भाग लेने वाले सभी गणमान्य जनों को मुख्य अतिथि द्वारा फलदार आम, अमरूद, आंवला, कटहल, नींबू आदि फलों के पौधे देकर उन्हें स्वास्थ्य व पर्यावरण संरक्षण के लिए भी जागरूक किया गया। समिति के अध्यक्ष रत्नेश कुमार, महासचिव राम औतार, सचिव मंशाराम कनौजिया, उपाध्यक्ष अमरेश बहादुर सिंह, देव कुमार गुप्ता, विनोद कुमार गौतम, कोषाध्यक्ष गंगाराम ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

इस योगाभ्यास में समिति के पदाधिकारी- राम दयाल, राम प्रगट कनौजिया, कमलेश कुमार गौतम, अरुण कुमार, राजेन्द्र कनौजिया, जियालाल कनौजिया, विकास वर्मा, जितेंद्र गुप्ता, सुशील गौतम, उत्कर्ष राज, रंजीत कुमार, चाइल्ड लाइन टीम से प्रदीप कुमार, अंचल कुमार, बृजेन्द्र कुमार पोइया, जियालाल, उमा देवी, सीमा, फकीरेलाल, वैभव सिंह, एडवोकेट राजकुमार गौतम शिक्षक राम आसरे बौद्ध सहित एक सैकड़ा लोगों ने योगाभ्यास किया। इस अवसर पर डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा समिति के महासचिव राम औतार को जन्मदिन की बधाई दी गई। एक सैकड़ा पौध वितरण किया गया वितरण से बचे पौधों को समिति के अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष द्वारा पल्हरी चौराहा स्थित जेब्रा पार्क में 30 पौधे रोपित किया गया।

 

 

“कोविड 19 एक प्रेम गाथा” उपन्यास का हुआ विमोचन

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (‍यूपी):

‘कोविड-19 एक प्रेमगाथा’ उपन्यास केवल एक विभीषिका का प्रस्तुतीकरण मात्र नहीं बल्कि मनुष्य की जिजीविषा के प्रति उसके संघर्ष के अलावा परिस्थितियों के चक्र में घिरी मानवता के आंतरिक समझ का भी एक अद्भुत आख्यान है। मैं इसके लेखक विनयदास को हृदय से बधाई देता हूँ।

यह बात बतौर मुख्य अतिथि डॉ. सुधाकर अदीब पूर्व निदेशक हिन्दी संस्थान ने विनय दास के नवीनतम उपन्यास ‘कोविड-19 एक प्रेम गाथा’ के विमोचन कार्यक्रम में कही। विमोचन कार्यक्रम का आयोजन साहित्यकार समिति और यूनिक सोशल वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक के चन्द्रमौलि सभागार में किया गया। डॉ. अदीब ने कहा कि कोविड-19 उपन्यास में जन समस्याओं के मार्मिक चित्रण के साथ उनकी संस्कृति और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि का अनोखा लेखा प्रस्तुत करता है। इसमें खूबी यह है कि 5 मिनट की हाय-हाय के बाद एक जर्बदस्त हिम्मत, साहस और संघर्ष का दर्शन होता है।

विशिष्ट अतिथि सुप्रसिद्ध उपन्यासकार शिवमूर्ति सिंह ने कहा कि कोविड-19 एक प्रेमगाथा उपन्यास में अस्पताल में अपनों को खोने का दर्द बड़े ही संवेदनशील ढंग से बयां हुआ है। जितने आवेग से कोविड आया उस पीड़ा को, विस्थापन और पुनः स्थापन के दर्द को विनय दास ने हू-ब-हू उतार दिया है। इसमें कल्पना और यथार्थ का अद्भुत सम्मिश्रण है। उपन्यास पढ़ने पर एक जिम्मेदारी का भाव पाठक के हृदय में पैदा होता है।

विशिष्ट अतिथि समाजसेवी पंकज गुप्ता ‘पंकी’ ने उपन्यासकार को बधाई दी और कहा निश्चय ही विनयदास जैसे रचनाकार हमारे जनपद के गौरव हैं।
उपन्यास पर चर्चा करते हुए डॉ. श्याम सुंदर दीक्षित ने कहा यह उपन्यास स्नेह सन्दर्भों में मनुष्य बने रहने की कला का चित्रण करता है।

साहित्यभूषण मूसा खान अशान्त के आलेख का वाचन युवा कवि उत्कर्ष सिंह ने करते हुए कहा कि यह उपन्यास कोरोना काल का ऐतिहसिक दस्तावेज है जो जमीनी हकीकत से लोगों को रू-ब-रू कराता है। युवा कवि व लेखक सीताकान्त मिश्र ने उपन्यास की चर्चा करते हुए कहा कि इसमें पात्रों के अनुरूप ठेठ अवधी भाषा के संवादपात्रों को जीवंत कर देता है। इसमें समस्या ही नहीं अपितु उनका निदान भी है। इसे कोविड काल का संपूर्ण दस्तावेज भी कहा जा सकता है।

वीणा सुधाकर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बलराम वर्मा ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि यह हर्ष का विषय है कि विनयदास ने ऐसे कठिन विषय पर एक सरस और यथार्थ से भरा उपन्यास लिखा है, जो पठनीय है। जगमग इण्डस्ट्रीज के चेयरमैन इंजीनियर दिलीप कुमार ने जगमग डिटर्जेंट पाउडर का पैक सभी अतिथियों को भेंट कर विशेष स्वागत किया गया। पर्यावरण प्रहरी डी.के. शुक्ल ने सभी अतिथियों को वृक्ष भेंट किया।

इस अवसर पर लेखक राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, डॉ. अम्बरीष अम्बर, राम किशोर तिवारी ‘किशोर’, डॉ. फिदा हुसैन, इकबाल राही, डॉ. सुजीत चतुर्वेदी, कार्यक्रम व्यवस्थापक अनुपम वर्मा, पंकज कंवल अध्यक्ष यूनिक सोशल वेलफेयर सोसायटी, चित्रकार कृत वर्मा, प्रेम वर्मा प्रेम, विष्णु कुमार शर्मा ‘कुमार’, पप्पू अवस्थी, हिमांशु पाठक, आशीष राज, निशांत द्विवेदी, ऋषभ तिवारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुप्रसिद्ध कवि आशीष ‘आनन्द’ ने किया।

 

 

पुलिस अधीक्षक ने बोर्ड टापर टेन सूची में आने वाले तीन छात्रों को किया सम्मानित

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (‍यूपी):

 

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी ने यूपी बोर्ड टॉपर की टॉप टेन सूची में आने वाले बाराबंकी के 03 छात्रों को सम्मानित किया है ।

यूपी बोर्ड इण्टरमीडिएट परीक्षा में प्रदेश में यूपी बोर्ड टॉपर की टॉप टेन सूची में जनपद बाराबंकी के 03 होनहार छात्रों ने द्वितीय, तृतीय व छठवीं रैक प्राप्त की है। जिन्हें पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा प्रदेश में 95 फीसदी अंक के साथ दूसरी रैंक हासिल करने वाले योगेश प्रताप सिंह, 94 फीसदी अंक के साथ तीसरी रैंक हासिल करने वाले अभिमन्यु वर्मा व 93.40 फीसदी अंक हासिल कर छठवीं रैंक प्राप्त करने वाले प्रवीण कुमार को सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

 

यह भी पढ़े

सिखों के छठवें गुरु हरगोविंद सिंह को ग्रामीणों ने श्रद्धापूर्वक किया याद 

खान सर, गुरु रहमान पर आयकर छापा, आरा, मुजफ्फरपुर, मसौढ़ी, पुनपुन के कोचिंग पर भी इनकम टैक्स रेड.

मैरवा पुलिस ने 230 किलो गांजा किया बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार 

बेलन से पीट-पीटकर युवक की हत्या.

नेहरु युवा केन्द्र सिवान के जिला युवा पदाधिकारी कार्तिक सिंगला के नेतृत्व में रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के सैकडों खिलाड़ियों ने किया योगाभ्यास

Leave a Reply

error: Content is protected !!