बाराबंकी की खबरें : तौफीक आलम अंसारी के निधन पर शोक की लहर
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, सिरौली गौसपुर बाराबंकी (यूपी):
समाजसेवी व पत्रकार तौफीक आलम अंसारी के हृदय गति रुक जाने से हुए आकस्मिक निधन पर पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई उन्होंने 2 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति व परिजनों को सहनशक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया ।
तहसील प्रेस क्लब अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव की अध्यक्षता में एक आपातकालीन बैठक का आयोजन करके पत्रकार व समाजसेवी तौफीक आलम अंसारी के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई ।
जिला चीफ ब्यूरो मनोज कुमार शर्मा ने अपने शोक संदेश में कहा कि हमने अपने सबसे निकटतम साथी समाजसेवी पत्रकार को खो दिया जिसकी हमेशा कमी महसूस होगी ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व परिजनों को सहनशक्ति प्रदान करें ।
इस अवसर पर मोहम्मद अकील संतोष कुमार रमेश यादव इंद्रसेन रावत कृष्ण कुमार यादव लक्ष्मण सिंह प्रमोद कुमार वर्मा विनीत पांडे चंदू उर्फ अकील अहमद राजू आदि पत्रकारों ने उनके निधन पर मौन धारण करके उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मृतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया ।
झिलमिल तारों की दुनिया देख खुशी से झूम उठे बच्चे
स्कूली बच्चों ने साइंस से इतिहास तक का तय किया सफर
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, सिरौली गौसपुर बाराबंकी (यूपी):
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सुकालावती पब्लिक मांटेसरी स्कूल कटका के छात्र छात्राओं को टूर पर ले जाने वाली बस को विद्यालय प्रबंधक रामराज यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नछत्रशाला में झिलमिल तारो की दुनिया को देख कर बच्चे खुशी से झूम उठे ।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार बस द्वारा टूर पर स्कूली छात्र-छात्राओं को लखनऊ चिड़ियाघर म्यूजियम तारामंडल, आंचलिक, विज्ञान नगरी, इमामबाड़ा, भूल भुलैया आदि स्थानों पर बच्चों को ले जाकर उनको जानकारियां दी गई। आंचलिक विज्ञान संग्रहालय केंद्र लखनऊ में विज्ञान से संबंधित जल संरक्षण के बारे में कीट पतंगों से होने वाली बीमारी लक्षण डेगू डायरिया रोग, उत्तल लेंस और अवतल लेंस हृदय संरचना तथा नक्षत्र शाला में सूर्य नक्षत्र तारा और चंद्रमा से संबंधित तथा चिड़ियाघर में जीव जंतु पशु पक्षियों के बारे में बच्चों को जानकारी प्राप्त हुई।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक रामराज यादव,पवन कुमार यादव, मनोज कुमार, अंशुमान सिंह, शिवविजय, पवन कुमार तिवारी, मुकेश कुमार एडवोकेट, नूरजहां बनो, संतोष कुमारी,उपमा गुप्ता,गायत्री देवी, शिल्पी देवी सहित अध्यापक/अध्यापिकाएं एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
रोहतास जिला को पर्यटन मानचित्र पर सुस्थापित किया जाएगा : डीएम
मशरक की खबरें : बहरौली में जमीनी विवाद में जमकर मारपीट, 9 घायल
सोनपुर में डॉल्फिन पर जागरूकता रैली का हुआ आयोजन
अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौत
फर्नीचर दुकान की आड़ में चल रहा था अवैध हथियारों का कारखाना, पुलिस ने मुंगेर के दो शख्स को दबोचा
रघुनाथपुर विधायक ने किया रेफरल अस्पताल निरीक्षण
क्या आप को भी मोबाइल में मिला ‘इमरजेंसी अलर्ट मैसेज’…घबराएं नहीं…जान लें क्या है मामला
सिसवन की खबरें : शांति समिति की बैठक आयोजित