बाराबंकी पुलिस ने संयुक्‍त कार्रवाई कर  मो0 नसीर उर्फ राजू हत्याकाण्ड का सफल अनावरण किया, 06 हत्याभियुक्त गिरफ्तार

बाराबंकी पुलिस ने संयुक्‍त कार्रवाई कर  मो0 नसीर उर्फ राजू हत्याकाण्ड का सफल अनावरण किया, 06 हत्याभियुक्त गिरफ्तार –

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

दिनांक 15.10.2022 को वादी मो0 सईद कुरैशी पुत्र स्व0 मो0 नसीम कुरैशी निवासी आलापुर थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी ने थाना कोतवाली नगर पर सूचना दिया कि मेरे भाई मो0 नसीर कुरैशी उर्फ राजू अपने दोस्तों के साथ पीर बाबा की मजार कटरा गया था तथा रात्रि में घर वापस आते समय उच्च प्राथमिक विद्यालय बदनपुरवा स्कूल के पास चार व्यक्ति खड़े थे। चारों व्यक्तियों द्वारा मेरे भाई की हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया था। उक्त सूचना पर थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 1111/2022 धारा 302/201 भादवि पंजीकृत किया गया।

घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के आदेश पर स्वाट/सर्विलांस टीम व थाना कोतवाली नगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स एवं डिजिटल डेटा की मदद से आज दिनांक 19.10.2022 को अभियुक्तगण 1. देशराज यादव पुत्र राम चन्दर यादव निवासी ग्राम भिठुहरा थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी, 2. शिव कुमार उर्फ टेनी पुत्र बच्चूलाल वर्मा निवासी ग्राम बदनपुरवा थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी, 3. पवन कुमार पुत्र सन्तराम यादव निवासी ग्राम असमाबाद थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी, 4. सुनील पुत्र मन्शाराम निवासी ग्राम भिठुहरा थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी, 5. जगेसर पुत्र राम मूरत यादव निवासी भट्ठापुरवा थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी, 6. झब्बू यादव पुत्र स्व0 राजाराम यादव निवासी ग्राम बरगरहा थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी को असैनी मोड़ तिराहा गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे/निशांदेही से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल 02 अदद डण्डा बरामद किया गया। अभियोग उपरोक्त में धारा 34 भादवि0 की बढ़ोत्तरी की गई।
अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग कटरा में पीर बाबा की मजार पर लगे मेले को देखने गये थे। मेले में हो रहे कार्यक्रम में बैठने के लिए कुर्सी नहीं मिल रही थी तो हम लोगों ने वहां के प्रधान के माध्यम से दो कुर्सी मंगवाई लेकिन दोनों कुर्सियां आने के बाद दबंगई के बल पर मृतक मो0 नसीर कुरैशी उर्फ राजू व उसके दोस्त बैठ गये। पूर्व में भी मृतक के द्वारा दबंगई की जाती थी। इसी बात को लेकर हम लोगों ने योजना बनाकर बदनपुरवा सरकारी स्कूल के पास मो0 नसीर उर्फ राजू को धान की सुरक्षा में गड़े डण्डों से मार कर हत्या कर दी और मृतक के शव को उठाकर पास के कुएं में डाल दिया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. देशराज यादव पुत्र राम चन्दर यादव निवासी ग्राम भिठुहरा थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
2. शिव कुमार उर्फ टेनी पुत्र बच्चूलाल वर्मा निवासी ग्राम बदनपुरवा थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
3. पवन कुमार पुत्र सन्तराम यादव निवासी ग्राम असमाबाद थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
4. सुनील पुत्र मन्शाराम निवासी ग्राम भिठुहरा थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
5. जगेसर पुत्र राम मूरत यादव निवासी भट्ठापुरवा थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
6. झब्बू यादव पुत्र स्व0 राजाराम यादव निवासी ग्राम बरगरहा थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी

बरामदगी-
घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल 02 अदद डण्डा

पुलिस टीम-
स्वाट टीम-
1. उ0नि0 श्री अजय कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम जनपद बाराबंकी
2. उ0नि0 संजीव प्रकाश सिंह स्वाट टीम जनपद बाराबंकी
3. हे0का0 अभिमन्यु सिंह, हे0का0 तनवीर अहमद का0 धर्मेन्द्र कुमार, का0 हरिकान्त यादव
4. का0 धन्नजय सिंह चौहान, का0 नितिन कुमार, का0 अंकित तोमर, का0 अभिषेक राजवंशी
5. हे0का0 आदिल हाशमी थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी
6. का0 चा0 सुभान अली
सर्विलांस टीम-
1. उ0नि0 श्री अकिंत त्रिपाठी प्रभारी मीडिया सेल/सर्विलांस टीम जनपद बाराबंकी
2. हे0का0 चन्द्र प्रकाश, हे0का0 जितेंद्र वर्मा, हे0का0 मजहर अहमद
3. का0 जुबेर अहमद, का0 जरनैल सिंह, का0 सुधाकर सिंह भदौरिया
4. का0 अनुज कुमार, का0 प्रवीण शुक्ला, का0 दिव्यांश यादव, का0 शैलेन्द्र कुमार
थाना कोतवाली नगर-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री संजय मौर्य
2. निरीक्षक श्री अभिमन्यु मल्ल
3. निरीक्षक श्री कृष्ण बली सिंह
4. उ0नि0 श्री सौम्य कुमार जायसवाल चौकी प्रभारी गदिया
5. हे0का0 शिवमूरत सक्सेना
6. का0 वंश बहादुर सिंह, का0 शिव बहादुर सिंह

यह भी पढे

बिहार सरकार के गृह विभाग की कार्रवाई,निलंबित हुए पुलिस अधिकारी,क्यों ?

पानापुर की खबरें :   कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में यूनिफार्म का हुआ वितरण 

एच. आर. कॉलेज, अमनौर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई महा स्वच्छता अभियान आयोजित

मशरक के युवक की दिल्ली में अपराधियों के हमले के बाद इलाज के दौरान मौत

Leave a Reply

error: Content is protected !!