गोपालगंज जिले के बरौली पुलिस ने एम्बुलेंस से 87 कार्टन शराब की किया बरामद
सोनिपथ हरियाणा से मुजफरपुर जा रही थी एम्बुलेंश से शराब की खेप
एम्बुलेंश केके साथ चालक व एक अन्य गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया‚ बरौली‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपलगंज जिले के बरौली थाने की पुलिस ने गस्ती के दौरान भारी मात्रा में एम्बुलेंस से 87 कार्टन विदेशी शराब को बरामद किया है। थानाध्यक्ष अमरेंद्र साह ने बताया कि 5 जनवरी की देर शाम पुलिस एन एच पर गस्ती कर रही थी तभी गुप्त सूचना के आधार पर एक एम्बुलेंश को रोका गया। पूछ ताछ के क्रम में चालक ने बताया कि वह शव लाने जा रही है। लेकिन पुलिस को शक हुआ। तभी उसकी जांच की गई ।
जांच के एम्बुलेंस के अंदर केबिन में और उसके ऊपरी हिस्से में तहखाना बना कर कार्टून में शराब के कार्टन रखी गई थी । उसके बाद शराब जप्त करने के साथ ही चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। शराब की गिनती की गई। जिसमें 87 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। पुलिस गिरफ्त में आया एम्बुलेंश चालक गोहाना सोनिपथ का रिंकू कुमार बताया गया है। उसके साथ एक अन्य युवक पकड़ा गया है।
पुलिस ने उसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह शराब सोनिपथ हरियाणा से मुजफरपुर ले जा रहा था। उससे पूछताछ करने के बाद पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
यह भी पढ़े
15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण को स्पेशल ड्राइव 8 जनवरी को: जिलाधिकारी
पंजाब के मुख्यमंत्री तथा काग्रेस पार्टी का पुतला दहन
PM मोदी को मिली है SPG सिक्योरिटी,सुरक्षा चूक का जिम्मेदार कौन?