बड़हरिया की खबरें : बीएओ व एटीएम ने बनवाया संपर्क मार्ग, लोगों ने की सराहना
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के गोरेयाकोठी प्रखंड मुख्यालय मे स्थित शिव मंदिर को मुख्यमार्ग से जोड़ने के लिए प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार और बड़हरिया के सहायक तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह ने पहल की है। उन्होंने शिवमंदिर को मुख्यमार्ग से जोड़ने के लिए दो ट्राली राबिस गिरवाकर संपर्क मार्ग बनवाया है। इससे मंदिर जाने के साथ ही अन्य जगह जाने का रास्ता मिल जायेगा। स्थानीय लोग इसकी खूब सराहना कर रहे हैं।
महिला ने युवक पर लगाया छेड़खानी का आरोप
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के उत्तर-पूरब गांव की एक महिला में आवेदन देकर बगल के गांव के एक युवक पर घर में घुसकर उसकी नाबालिग लड़की के साथ धर-पकड़ करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस संबंध में आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आवेदन में कहा है कि शनिवार की रात में गलत नीयत से बगल के गांव का एक युवक उसके घर में घुस गया और उसकी बेटी को पकड़ लिया। जब उसकी नाबालिग बेटी ने शोर मचाया तो मां और बेटी ने पकड़ लिया। आवेदिका ने बताया कि पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। पुलिस ने शनिवार की रात साढ़े ग्यारह पहुंच गयी और युवक को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन गिरफ्तार युवक के परिजन पीड़िता के घर आकर गाली-गलौज कर रहे हैं।
यह भी पढ़े
द बेस्ट स्पोकेन इंग्लिश के बच्चों को किया गया सम्मानित
जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता बनने पर राजीव रंजन जी को जीकेसी सिवान ईकाई ने दी बधाई
सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने ललन सिंह को पीपल पत्तों में आकृति उकेर दी जन्मदिन बधाई
पूर्व सीएम दरोगा प्रसाद राय की जयंती मनायी गयी