Breaking

 बड़हरिया की खबरें :  असंतुलित टेम्पो बिजली पोल से टकराया, आधा दर्जन सवारी घायल

बड़हरिया की खबरें :  असंतुलित टेम्पो बिजली पोल से टकराया, आधा दर्जन सवारी घायल
* एक महिला यात्री की हालत नाजुक
श्रीनारद मीडिया,  सीवान (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow


सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकड़ी- महादेवा सीवान मुख्यमार्ग स्थित बाईपास सड़क पर पनिसरा से औराई जाने वाले मोड़ पर सवारियों से भरा टेम्पो अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकरा गया। जिससे आधा दर्जन सवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायल गोपालगंज जिला के थावे थाना क्षेत्र के लोहर पट्टी और उसके आसपास के गावों के रहने वाले बताये जाते हैं।

बिजली के पोल में टेम्पो के टकराने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण वहां पहुंच गये। ग्रामीणों ने टेम्पो में फंसे घायलों को बाहर निकाला। उसके बाद ग्रामीणों ने 112 पुलिस को सूचना दी। सूचना पर 112 पुलिस पहुंचकर टेम्पो को कब्जे में ले लिया। वहीं सभी घायलों को सीवान सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां सभी घायलों का इलाज किया गया। वहीं इस सड़क हादसे में एक महिला यात्री की हालत नाजुक बताई जाती है। ग्रमीणो ने बताया कि टेम्पो सीवान से सवारी लेकर लकड़ी दरगाह की ओर आ रहा था। तभी अनियंत्रित होकर पनिसरा मंदिर के सामने औराई मोड़ पर बिजली के पोल से टकरा गया।

 

 

पुलिस ने नसरुल्लाह हत्याकांड के हत्यारोपी को गिया गिरफ्तार
*मारपीट का नामजद अभियुक्त गिरफ्तार।
श्रीनारद मीडिया,  सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया पुलिस प्रशासन को गुरुवार की रात उस वक्त एक बड़ी सफलता मिली,जब चर्चित नसरुल्लाह हत्याकांड का नामजद अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया।
बताया जाता है कि बड़हरिया थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार की शाम को एसआई ज्ञान प्रकाश के दलबल के साथ नसरुल्लाह हत्याकांड के हत्या आरोपी को उसके घर बड़हरिया थाना क्षेत्र के परसवा टोला से गिरफ्तार कर लिया। विदित हो कि 24 अप्रैल की रात में बड़हरिया थाना क्षेत्र के सिसवां के नसरूल्लाह को बड़हरिया थाना क्षेत्र के भलुआं चंवर में बुलाकर ईंट से कुच कर और गर्दन काटकर हत्या कर दी गयी थी।

 

पुलिस तभी से नसरुल्लाह के हत्यारे की तलाश में थी। आखिरकार से नसरुल्लाह का हत्या आरोपी बड़हरिया थाना क्षेत्र के परसवा टोला अपने से गिरफ्तार कर लिया गया। उसका ना इनायत शाह उर्फ नेयामत अली बताया जाता है, जो किताबुद्दीन शाह का पुत्र है। वहीं दूसरा मारपीट के दौरान हत्या के प्रयास का नामजद अभियुक्त थाना क्षेत्र के महम्मदपुर निवासी कलामुद्दीन मियां का पुत्र अजीम आलम को एएसआई जैनेंद्र कुमार मंडल ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को शुक्रवार को जेल भेज दिया।

यह भी पढ़े

बड़हरिया के बभनबारा में टेंपो से खींचकर बाहर फेंकने से वृद्ध की मौत,ड्राइवर घायल

सिसवन की खबरें : शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति  गिरफ्तार

खाड़ी देशों में भारतीय प्रवासियों के सामने क्या चुनौतियाँ हैं?

धनी फाइनेंस का फर्जी एप बनाकर ठगी : नवादा में 5 साइबर ठग गिरफ्तार

विधिविरुद्ध क्रिया-कलाप (निवारण) अधिनियम (UAPA) क्या है?

सऊदी में हज करने गये  98 भारतीयों ने गंवाई जान

मशरक जंक्शन पर यात्री सुविधाओं का है टोटा,  भीषण गर्मी में प्‍यास बुझाने के लिए भटक रहे है यात्री 

बिहार में किसानों के लिए खुशखबरी, सोलर प्लांट लगाने के लिए मिलेगा ऋण

Leave a Reply

error: Content is protected !!