शांंति और सौहार्दपूर्ण माहौल में बड़हरिया महावीरी मेला संपन्न
*आर्केस्ट्रा देखने मेले में उमड़ा जन सैलाब
*जय श्रीराम ,जय हनुमान के जयघोष से वातावरण हुआ भक्ति मय
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड का ऐतिहासिक और सबसे बड़ा बड़हरिया महावीरी झंडा मेला सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। इस दौरान भक्ति और आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान जय श्री राम,जय हनुमान,भारत माता की जय आदि के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। प्रखंड मुख्यालय के पुरानी बाजार और पं दीनदयाल नगर अखाड़े सहित ग्रामीण क्षेत्रों से सुसज्जित तरीके के साथ अखाड़ा थाना चौक और जामो चौक होते हुए रामजानकी मंदिर परिसर में पहुंचा।
इन अखाड़ों में कोइरीगांवा, बड़हरिया पुरानी बाजार, खानपुर, बड़हरिया पं दीनदयालनगर, नवलपुर, भलुआं, सदरपुर, सुरहियां, हरदियां, रानीपुर ,बड़सरा
सहित अन्य गांवों से आये अखाड़े शामिल थे। सभी अखाड़े रामभक्त हनुमान जी की मूर्ति, हाथी,घोड़े, बैंड-बाजे, आर्केस्ट्रा रामजानकी मंदिर परिसर पहुंचा। इस मेले में सभी धर्मों के लोगों ने काफी बढ़चढ़ का हिस्सा लिया।
इस दौरान वार्ड पार्षद प्रतिनिधि लियाकत अली ने अखाड़े में शामिल लोगों को शरबत, शीतल पेय आदि पिलाया। युवाओं ने परंपरागत हथियारों से लैस होकर अखाड़े में करतब दिखाते नजर आए। वहीं दर्जन भर हाथियों के साथ निकला कोइरीगांवा का विशाल अखाड़ा आकर्षक का केंद्र बना रहा। ग्रामीण क्षेत्रों से मेला देखने आई महिलाओं ने बाजार की दुकानों की छतों से मेला का आनंद उठाया।
मेले पर प्रशासन की रही पैनी नजर, अखड़ा के साथ स्कॉट पार्टी
बड़हरिया महिवीरी झंडा मेला को लेकर प्रशासन काफी मुस्तैद दिखा। प्रशासन के अधिकारी अखाड़ों की तमाम गतिविधियों पर पैनी नजर बनाये हुये थे।वहीं बड़हरिया पुरानी बाजार, पश्चिम टोला मस्जिद, बड़हरिया पुरानी बाजार के मंदिर, मदरसा, थाना चौक, जामो चौक, बड़ी मस्जिद, बड़हरिया स्टैंड चौक सहित अन्य चौक चौराहों आदि पर मजिस्ट्रेट के साथ भारी संख्या में महिला और पुरुष पुलिस बल की तैनाती की गई थी। मेले की तमाम गतिविधियों पर नजर बनाने के लिए चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन कैमरे से नजर रखी गई थी।
इसके अलावा सभी अखाड़ा में मजिस्ट्रेट,पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई थी। इसके साथ साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी प्रशासन को काफी अधिक मदद की। मेले में एसडीओ सुनील कुमार, एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, बीडीओ संदीप कुमार, सीओ सरफराज अहमद, थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा,नगर थाना थानाध्यक्ष सुदर्शन राम, जीबी नगर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, महादेवा ओपी थाना थानाध्यक्ष सहित आधा दर्जन थानों के प्रभारी विभिन्न जगहों पर मोर्चा संभाले थे।
इस अवसर पर महंत श्रीभगवान दास, डॉ अनिल गिरि,अनुरंजन मिश्र, बाल्मीकि कुमार अश्विनी, वीरेन्द्र गिरि, पुण्यदेव मांझी,वीरेंद्र साह, अशोक चौरसिया, सुनील चौरसिया, किशोर श्रीवास्तव, विद्या साह,धर्मनाथ सिंह,राजेश सिंह,बलराम यादव, राकेश गिरि,बच्चा सिंह, नरेंद्र सिंह,अनिल सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
गबन की गयी सरकारी राशि वसूलने को बीडीओ को ज्ञापन
बदल गया देश की पहली वंदे मेट्रो का नाम
प्रसिद्ध गणितज्ञ प्रोफेसर S.K. Mishra की 30 वीं पुण्य तिथि श्रद्धा पूर्वक मनाई गई
रघुनाथपुर में 75 सौ रुपए लूट के साथ होता है विकास योजनाओं का शुभारंभ
जूनियर राज्य चैंपियनशिप हेतु हाकी सिवान टीम घोषित
अविश्वास प्रस्ताव में बंगरा पंचायत के उप मुखिया की एक मत से चली गई कुर्सी
दिन दहाड़े उप मुखिया को अपराधियों ने मारी गोली, नाजुक हालत में भर्ती; आरा की घटना
पटना में अपसा के द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह 2024 आयोजित
हिन्दी दिवस पर प्रभु तारा स्कूल में कवि- सम्मेलन का आयोजन