बसंतपुर की खबरें : कार की धक्के से साइकिल सवार छात्र घायल
श्रीनारद मीडिया, देवेन्द्र तिवारी, बसन्तपुर, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बसन्तपुर के मुड़वार निवासी छात्र मुकेश कुमार
शनिवार के शाम बसन्तपुर हाई स्कूल से साइकिल
से घर जारहा था । जब वो स्टेट हाई वे 73 पर
कोडर पूल पर पहुंचा , तो बसन्तपुर से जारही
कार ने पीछे से साइकिल में धक्का मारदी ।
मुकेश कुमार साइकिल सहित गिर कर बुरी तरह
घायल हो गया । कार चालक कार छोड कर
फरार होगया । दुकानदारों ने उसे बसन्तपुर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, तबतक
स्वजन भी पहुंच गए । चिकित्सको ने प्राथमिक
उपचार के बाद सिवान रेफर कर दिया । घटना स्थल
पर पुलिस पहुंच चुकी है ।
बसन्तपुर में 450 वैक्सीन के टिक्के लगे ।
श्रीनारद मीडिया, देवेन्द्र तिवारी, बसन्तपुर, सीवान (बिहार):
बसन्तपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार
को 450 लोगो को वैक्सीन के टिक्के दिए गए ।
वैक्सीन खत्म होने से कुछ लोग वापस हो गए ।
एंटीजन किट से 108 लोगो की जांच में सभी
निगेटिव पाए गए, तथा आरटीपीसीआर के
लिय77 सैम्पल लिय गए ।
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट की खबरें : पुत्र के आवेदन पर मां के डूबकर मरने के मामले में यूडी कांड दर्ज
मेड़ बाँधने के दौरान युवक के पैर फिसलने से गढा में गिरने से डुबने से हो गयी मौत
छापामारी में साढ़े 14 लाख कैश व तीन किलो से अधिक चांदी के साथ एक शख्स गिरफ्तार.
शहाबुद्दीन के बेटे ओबामा से मिलने मुंबई से सीवान पहुंचे अबू आजमी.
सांप के काटने से इकसठ वर्षीय महिला की मौत