बसंतपुर की खबरें : बी डी सी की बैठक आज, 11 बजे से
श्रीनारद मीडिया, देवेंद्र तिवारी, सीवान (बिहार):
बसंतपुर सभागार भवन में बी डी सी की बैठक
आज बुधवार को 11 बजे से आहूत की गई है ।
बीडीओ रज्जन लाल निगम तथा प्रखंड प्रमुख
कनैया यादव ने बताया कि अधिकारियों
को सख्त निर्देश दिया गया है कि ससमय अपनी
उपस्थिति सुनिश्चित करे, वर्ना उनपर विभागीय
करवाई की जाएगी । गत बैठक में उठाए गए
विभागवार मुद्दो का अनुपालन प्रतिवेदन, एव
विभागवार प्रगति प्रतिवेदन के साथ अपनी
उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।
बसंतपुर नगर पंचायत चुनाव में 10, 5, 66 मतदाता
मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे ।
श्रीनारद मीडिया, देवेंद्र तिवारी, सीवान (बिहार):
बसंतपुर नगर पंचायत का चुनाव 20 अक्तूबर 22
को कराया जाएगा। इसमें कुल 10, 5, 66 मतदाताओं
में 5561 पुरुष मतदाता तथा 5005 महिला मतदाता
सामिल है, जो 11 मतदान केंदो तथा 4 चलंत बूथों
पर मतदान करेंगे । वार्ड न एक में पुरुष मतदाता 431
तथा महिला मतदाता 413 कूल 844 मतदाता है
वार्ड न 2 में पुरुष मतदाता 707 तथा महिला मतदाता
622 कुल 1329 मतदाता है। वार्ड न 3 में पुरुष
मतदाता 529 तथा महिला मतदाता 472 कुल
1001 मतदाता है ।
वार्ड न 4 में पुरुष मतदाता
503 तथा महिला मतदाता 440 कुल 943 मतदाता है ।
वार्ड न 5 में पुरुष मतदाता 449 महिला मतदाता
387 कुल 836 मतदाता है । वार्ड न 6 में पुरुष
मतदाता 389 महिला मतदाता 330 कुल 719 मत
डाटा है ।वार्ड न 7 में पुरुष मतदाता 569 महिला
मतदाता 504 मतदाता कुल 1073 मतदाता है ।
वार्ड न 8 में पुरुष मतदाता 609 तथा महिला
मतदाता 559 कुल 1168 मतदाता है ।
वार्ड न 9 में पुरुष मतदाता 445 तथा महिला मतदाता
427 कुल 872 मतदाता है । वार्ड न 10 में पुरुष
मतदाता 416 तथा महिला मतदाता 404 कुल
820 मतदाता है । तथा वार्ड न 11 में पुरुष मतदाता
514 तथा महिला मतदाता 447 कूल 961
मतदाता है ।
यह भी पढ़े
बड़हरिया प्रखंड प्रमुख ने चहक प्रशिक्षण कार्यक्रम किया उद्घाटन
परिवार मिशन विकास अभियान, पूर्णिया पूर्व पीएचसी में मेला का हुआ उद्घाटन:
मशरक की खबरें : मवेशी का चारा काटने चवर में गये शख्स की डूबने से मौत, परिजनों में छाया मातम
मशरक में सरकारी अस्पताल में महिला से स्वास्थ्य कर्मी ने डिलेवरी में वसूला नाजायज राशि
बड़हरिया प्रखंड प्रमुख ने चहक प्रशिक्षण कार्यक्रम किया उद्घाटन
ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ द्वारा संगठन के पदाधिकारी व उनके परिवारजनों के निधन पर शोक सभा का हुआ आयोजन